सब्सक्राइब करें

Stars PR Game: क्या होता है स्टार्स का पीआर गेम? किन-किन एक्टर्स पर लगे ऐसा करने के आरोप, जानिए?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Sat, 22 Feb 2025 10:16 AM IST
सार

सोशल मीडिया के जरिए स्टार्स खुद को ऑडियंस से कनेक्ट रखते हैं। अपनी लाइफ के अपडेट फैंस को देते हैं। लेकिन कई बार कुछ स्टार्स लोगों के सोशल मीडिया फीड या रील्स में बहुत ज्यादा दिखते हैं। उनसे जुड़ी कई पोस्ट भी बेमतलब सामने आने लगती हैं। क्या यह नेचुरली होता है? या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है? इस बारे में कई बार दूसरे एक्टर्स ने भी बात की?

विज्ञापन
These Stars Popular Because Of PR Game Shraddha Kapoor Veer Pahariya Wamiqa Gabbi Taapsee Pannu Kirti Kulhari
वामिका गब्बी, तापसी पन्नू, श्रद्धा कपूर - फोटो : अमर उजाला

अपनी फिल्मों के रिलीज होने से पहले कई एक्टर्स, एक्ट्रेसेस इंटरव्यू देते हैं, सोशल मीडिया पर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा करते हैं, उसे प्रमोट करते हैं। लेकिन फिल्म रिलीज के बाद भी कई दिनों तक उस कलाकार की चर्चा होती रहती है। क्या उस कलाकार की पॉपुलैरिटी सच में इतनी होती है कि वह चर्चा में बना रहता है या फिर इसके पीछे पीआर गेम भी काम करता है। दरअसल, पिछले कुछ सालों में स्टार्स के पीआर गेम की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हुई। साथ ही इस बारे में कुछ एक्टर्स भी बात कर चुके हैं। जानिए, क्या है ये पूरा मामला? और किन-किन एक्टर्स पर इस तरह के आरोप लगे कि वह पीआर गेम का सहारा लेते हैं।

Trending Videos
These Stars Popular Because Of PR Game Shraddha Kapoor Veer Pahariya Wamiqa Gabbi Taapsee Pannu Kirti Kulhari
तापसी पन्नू - फोटो : इंस्टाग्राम@taapsee

तापसी पन्नू  
फिल्म ‘पिंक’ में अमिताभ बच्चन के अलावा तापसी पन्नू और कीर्ति कुल्हारी ने भी अहम रोल निभाया था। फिल्म की कहानी तीन लड़कियों की जिंदगी के आसपास थी। लेकिन जब प्रमोशन हो रहा था तो कीर्ति की चर्चा नहीं हो रही थी। पिछले दिनों इस मुद्दे पर कीर्ति ने बात की। वह इसकी वजह पीआर गेम को बताती हैं। कीर्ति कुल्हारी हालिया दिए अपने इंटरव्यू में बताती हैं कि फिल्म ‘पिंक’ की को-एक्ट्रेस तापसी का रवैया उनके लिए अच्छा रहा। लेकिन जब फिल्म ‘पिंक’ का प्रमोशन हो रहा था तो तापसी की ज्यादा चर्चा थी। इस पीआर गेम को कीर्ति ने दिल पर ले लिया। कीर्ति यह भी बताती हैं कि उनका पीआर गेम उस समय बिल्कुल जीरो था।

विज्ञापन
विज्ञापन
These Stars Popular Because Of PR Game Shraddha Kapoor Veer Pahariya Wamiqa Gabbi Taapsee Pannu Kirti Kulhari
श्रद्धा कपूर - फोटो : इंस्टाग्राम @shraddhakapoor

श्रद्धा कपूर
जब ‘स्त्री 2’ हिट हुई तो इसे सोशल मीडिया पर सिर्फ श्रद्धा कपूर की फिल्म कहा जाने लगा। जबकि इस फिल्म में बेहतरीन कलाकारों की टीम मौजूद थी। इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना भी थे। जब उनसे श्रद्धा कपूर को लेकर यही सवाल ‘स्त्री 2’ की रिलीज के बाद किया गया तो वह व्यंग करते हुए दिखे। अपारशक्ति ने कहा था, ‘मुझे लगता है कि दर्शक जो भी कहते हैं, वह सही है। अगर दर्शकों को लगता है कि यही सही है, तो उनकी बात सही है। मेरा मतलब है कि इतनी खुशहाल दुनिया में आप जानते हैं कि आपकी फिल्म अच्छे नंबर कमा रही है, तो सभी को खुश होना चाहिए। इससे आगे जाकर मैं कुछ नहीं कहूंगा, मैं इस विषय पर टिप्पणी करके किसी की फीलिंग्स को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता हूं।’ अपारशक्ति के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा चलने लगी कि ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर की चर्चा शायद पीआर गेम की वजह से है।

These Stars Popular Because Of PR Game Shraddha Kapoor Veer Pahariya Wamiqa Gabbi Taapsee Pannu Kirti Kulhari
वामिका गब्बी - फोटो : इंस्टाग्राम @wamiqagabbi

वामिका गब्बी
फिल्म ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन के साथ वामिका गब्बी भी नजर आई थीं। इस एक्ट्रेस को कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर नेशनल क्रश कहा जाने लगा। इनकी तुलना कई खूबसूरत एक्ट्रेस से की जाने लगी। ऐसे में एक सोशल मीडिया कॉमिक इंफ्लुएंसर ने वामिका की पीआर टीम पर एक फनी वीडियो बना डाला। इस वीडियो को खूब पसंद किया। ऐसे में वामिका ने भी इस इंफ्लुएंसर की पोस्ट पर जाकर कमेंट किया। इस कमेंट में वामिका लिखती हैं, ‘टैलेंट और खूबसूरती भी। थैंक्स यू। बाकी सब का पता नहीं, लेकिन अब वामिका को अगले प्रेजिडेंट के लिए खड़ा होना चाहिए। इस पर उस इंफ्लुएंसर ने जवाब दिया कि आप टैलेंटेड हो, खूबसूरत हो। लेकिन देश में प्रेजिडेंट को हम वोट नहीं डाल सकते हैं, वरना मेरा वोट आपको मिलता। बस अपनी पीआर टीम को थोड़ा चिल करने को कहो।’  

विज्ञापन
These Stars Popular Because Of PR Game Shraddha Kapoor Veer Pahariya Wamiqa Gabbi Taapsee Pannu Kirti Kulhari
वीर पहाड़िया - फोटो : इंस्टाग्राम@veerpahariya

वीर पहाड़िया
हाल ही में वीर पहाड़िया ने फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से बॉलीवुड में एंट्री की। इस फिल्म में ठीक-ठाक एक्टिंग भी की है। लेकिन इस फिल्म की रिलीज के हफ्तों बाद तक सिर्फ वीर पहाड़िया की चर्चा सोशल मीडिया पर होती दिखी। जबकि इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर ही कुछ यूजर्स ने कहना शुरू कर दिया कि वीर पहाड़िया भी पीआर गेम का इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ दिन पहले भी एक कॉमेडियन के साथ वीर पहाड़िया के कुछ फैंस ने बुरा व्यवहार किया। दरअसल, कॉमेडियन ने वीर को लेकर जोक किया था। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed