किसी भी अनाथ और बेघर बच्चे को माता-पिता का प्यार देना एक बड़े दिल का इंसान ही कर सकता है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने बच्चा गोद लेकर मिसाल कायम की है, लेकिन क्या आपको पता है कि टीवी की भी कई हस्तियां हैं, जिन्होंने अनाथ बच्चों को अपना नाम दिया है और उनका पालन पोषण कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस लिस्ट में किन-किन सेलिब्रिटी का नाम साझा हैं।
TV celebs who adopted child: टीवी के इन सितारों ने असहाय बच्चों को लिया गोद , एक एक्ट्रेस तो है सिंगल पैरेंट
            
            साक्षी तंवर
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री साक्षी तंवर बॉलीवुड तक पहचान बना चुकी हैं, उसके साथ ही उन्होंने ओटीटी वेब सीरीज में भी काम किया है। बता दें साक्षी ने एक बेटी गोद ली है, जिसका नाम उन्होंने दित्या रखा है। अभिनेत्री अभी अविवाहित हैं और सिंगल पैरेंट के रूप में अपनी बेटी को पाल रही हैं।
            जय भानुशाली-माही विज
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        टीवी अभिनेता जय भानुशाली और अभिनेत्री माही विज एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता हैं लेकिन उन्होंने इससे पहले वह दो बच्चों के प्राउड पैरेंट बन चुके हैं। हालांकि यह दोनों बच्चे अपने माता-पिता के साथ रहते हैं और जय-माली ने उन्हें कानूनी रूप से गोद नहीं लिया है लेकिन वह उनकी पढ़ाई से लेकर सारी जरूरतों का खर्च वहन करते हैं।
            गुरमीत चौधरी- देबीना
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        टीवी एक्ट्रेस देबीना और गुरमीत चौधरी ने भी हाल ही में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है, लेकिन इससे पहले कपल ने दो बच्चियां गोद ली हैं। जिनका नाम पूजा और लता है। 
            एक्टर समीर सोनी टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम कर चुके हैं, वहीं उनकी पत्नी नीलम कोठारी भी बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में दिखाई देती रही हैं। इस कपल ने भी एक खूबसूरत बेटी गोद ली है।