{"_id":"62f769f3f9e0564f4218a242","slug":"uorfi-javed-urf-urfi-javed-lashes-out-at-shaktimaan-actor-mukesh-khanna-after-he-his-comment-on-indian-women","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Urfi Javed on Mukesh Khanna: महिलाओं पर मुकेश खन्ना की आपत्तिजनक टिप्पणी से उर्फी परेशान, बोलीं- अरे शक्तिमान.","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Urfi Javed on Mukesh Khanna: महिलाओं पर मुकेश खन्ना की आपत्तिजनक टिप्पणी से उर्फी परेशान, बोलीं- अरे शक्तिमान.
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: वर्तिका तोलानी
Updated Sat, 13 Aug 2022 04:22 PM IST
छोटे पर्दे की कलाकार उर्फी जावेद अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विवादित मुद्दों पर अपनी राय देती रहती हैं। कभी समर्थन में उतरती हैं तो कभी विरोध करती हैं। हालांकि इस बार उन्होंने मुकेश खन्ना द्वारा दिए गए बयान पर अपना नारीवादी पक्ष दिखाने का फैसला किया है। उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए न केलव महिलाओं का बचाव किया है बल्कि सेक्स वर्कर्स का पक्ष भी लिया।
Trending Videos
2 of 4
मुकेश खन्ना
- फोटो : सोशल मीडिया
मुकेश खन्ना ने क्या कहा...
दरअसल, अभिनेता मुकेश खन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें वह कहते नजर आ रहे हैं, 'जो लड़की किसी लड़के को सेक्स के लिए कह रही है, वो धंधा करती है। ऐसी चीजों में लोगों को नहीं पड़ना चाहिए'। मुकेश खन्ना आगे कहते हैं, 'अगर कोई लड़की ऐसा कहती है तो इसका सीधा मतलब है कि वह लड़की सभ्य समाज की नहीं है, क्योंकि सभ्य समाज की लड़की ऐसा नहीं कहेगी।' उनकी इस टिप्पणी पर यूजर्स उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
उर्फी जावेद
- फोटो : इंस्टाग्राम
उर्फी जावेद ने कहा..
अब उर्फी जावेद ने इस पर टिप्पणी की है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मुकेश खन्ना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “उनका बहुत सारा कंटेंट इस्लामाेफोबिक और सेक्सिस्ट होता है। एक वीडियो में वह सेक्सिस्ट ट्रेडिशन की निंदा करने के लिए महिला को बेइज़्ज़त करते हैं, वहीं दूसरे वीडियो में वह हिंदू महिलाओं से आग्रह करते हैं कि अगर वह मुस्लिम से शादी करती हैं तो वह अपना उपनाम छोड़ दें। जब प्रभावशाली हस्तियां ऐसी बातें कहती हैं तो यह न केवल खराब होता है, बल्कि खतरनाक भी होता है”।
4 of 4
मुकेश खन्ना
- फोटो : सोशल मीडिया
दिल्ली महिला आयोग ने अपनाया सख्त रवैया
बता दें कि लड़कियों पर मुकेश खन्ना द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी पर दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने सख्त रवैया अपनाया है। दिल्ली महिला आयोग ने एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा है। इसके लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बाकायदा दिल्ली पुलिस साइबर सेल को नोटिस जारी किया है और एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। डीसीडब्ल्यू ने अभिनेता के खिलाफ महिलाओं पर कथित तौर पर की गई अपमानजनकर और गलत टिप्पणी को लेकर यह मांग की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।