वरुण धवन और नताशा दलाल चंद घंटों बाद ही सात फेरे लेने वाले हैं। उससे पहले प्री वेडिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। वरुण धवन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं जिसमें वह मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। उनके साथ फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, कुणाल कोहली, रोहित धवन और परिवार के अन्य सदस्य नजर आ रहे हैं।
वरुण धवन और नताशा दलाल चंद घंटे बाद लेंगे सात फेरे, प्री वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें वायरल
बीते शनिवार को मेहंदी और संगीत का आयोजन किया गया। इसके साथ वरुण धवन की बैचलर पार्टी भी हुई। बैचलर पार्टी में अभिनेता ने सिल्वर कलर का कुर्ता, कोट पैंट और गुलाबी रंग के ग्लासेज पहने हुए थे। तस्वीर में वह कैमरे के सामने पोज देते नजर आए। बताया जा रहा है शादी के वेन्यू के पास ही एक लोकेशन पर बैचलर्स पार्टी रखी गई थी।
कोरोना वायरस को देखते हुए सीमित लोगों को ही शादी में बुलाया गया। करण जौहर, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, अर्जुन कपूर और परिवार के अन्य सदस्य शादी में पहुंचेंगे। सूत्र बताते हैं कि परिवार के लोगों के अलावा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, फिल्मकार करण जौहर, शशांक खेतान, अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान भी शादी के लिए आमंत्रित हैं। इसके अलावा अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा, वाशु भगनानी और रेमो डिसूजा भी इस शादी का हिस्सा होंगे।
कपल की शादी को वही वेडिंग प्लानर्स मैनेज कर रहे हैं जिन्होंने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी के इवेंट को मैनेज किया था। अनुष्का-विराट की तरह वरुण की शादी में भी फोन ले जाने की मनाही है। शादी में नताशा खुद का डिजाइन किया हुआ ड्रेस कैरी करेंगी जबकि वरुण डिजाइनर कुणाल रावल का आउटफिट पहनेंगे।
बता दें कि वरुण और नताशा 24 जनवरी यानी रविवार को मुंबई के पास अलीबाग में स्थित द मेंशन हाउस में सात फेरे लेंगे। यह एक आलीशान रिजॉर्ट है। 24 जनवरी को शादी करने के बाद वरुण और डेविड की मुंबई में अपने दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन देने की योजना है।