{"_id":"5c4ede76bdec22738813ac54","slug":"vicky-kaushal-yami-gautam-and-varun-dhawan-celebrate-republic-day-2019-with-army","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"विक्की कौशल, यामी गौतम और वरुण धवन ने इस साल कुछ इस अंदाज में मनाया गणतंत्र दिवस!","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
विक्की कौशल, यामी गौतम और वरुण धवन ने इस साल कुछ इस अंदाज में मनाया गणतंत्र दिवस!
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: anand anand
Updated Mon, 28 Jan 2019 04:20 PM IST
विज्ञापन
Vicky Kaushal, Yami Gautam
- फोटो : amar ujala
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के मुख्य कलाकार विक्की कौशल और यामी गौतम सहित सुई धागा के स्टार वरुण धवन ने इस साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर अटारी-वाघा सीमा का दौरा किया। इस दौरान तीनों कलाकार देशभक्ति के रंग में रंगे हुए नज़र आये और अटारी-वाघा सीमा पर अपने दमदार परफॉर्मेंस से चार चाँद लगा दिए थे।
Trending Videos
varun dhawan
- फोटो : instagram
इस खास अवसर पर सितारों को अपने बीच देख कर वहाँ मौजूद दर्शकों का जोश दोगुना बढ़ गया था गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले वरुण धवन ने एक तस्वीर ट्वीट करते हुए सूचित किया था, "दोपहर 3 बजे वाघा बॉर्डर पर मिलते है #3 सरप्राइज लव परफॉर्मेंस देखें।"
#HappyRepublicDay one of the most incredible moments of my life. Such an honour to perform live at the Attari border for #3. @remodsouza #3iscoming pic.twitter.com/iJdc2fX8GX
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) January 26, 2019
विज्ञापन
विज्ञापन
Vicky Kaushal, Yami Gautam
- फोटो : amar ujala
अभिनेता ने अपने ट्वीट के जरिये गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी थी और यह भी उल्लेख किया था कि कैसे वह अपने सबसे बड़े लाइव प्रदर्शन के लिए उत्साहित है।
Vicky Kaushal
- फोटो : amar ujala
इसके अलावा, वरुण धवन, इस हफ्ते की शुरुआत में, रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित, एबीसीडी श्रृंखला की तीसरी किस्त का पहला शेड्यूल फिल्माने के लिए पंजाब पहुंचे चुके है। फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की अपार सफ़लता का आनंद ले रहे विक्की कौशल और यामी गौतम इस कार्यक्रम में सभी का जोश बढ़ाते हुए नज़र आये थे।
विज्ञापन
Yami Gautam
- फोटो : amar ujala
इस मौके पर एथनिक लुक में दोनों की जोड़ी शानदार लग रही थी और प्रशंसकों और दर्शकों का प्यार देख कर दोनों अभिभूत महसूस कर रहे थे।