बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर बहुप्रीक्षित फिल्म 'विक्रम वेधा' आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। साउथ की इसी नाम से आई फिल्म की हिंदी रीमेक का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म को आलोचकों सहित सोशल मीडिया पर भी दर्शकों की ओर से रिव्यू दिया जा रहा है। वहीं, इस सबके बीच ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने अपना भी फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया है और लोगों से अपील भी की है।
{"_id":"6336ae311fa5a8048b56d1ce","slug":"vikram-vedha-hrithik-roshan-ex-wife-sussanne-khan-and-girlfriend-saba-azad-give-reaction-to-actor-movie","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vikram Vedha: ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ और गर्लफ्रेंड ने दिया विक्रम वेधा का रिव्यू, एक चूक पड़ गई सुजैन पर भारी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Vikram Vedha: ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ और गर्लफ्रेंड ने दिया विक्रम वेधा का रिव्यू, एक चूक पड़ गई सुजैन पर भारी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Fri, 30 Sep 2022 02:23 PM IST
विज्ञापन

सबा आजाद, ऋतिक रोशन, सुजैन खान
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos

सुजैन खान
- फोटो : सोशल मीडिया
सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ सुजैन ने लिखा, 'रा रा रा रा...रूम। यह मेरी अब तक की फेवरेट फिल्मों में से एक है। क्या शानदार फिल्म बनाई है थ्रिलर से भरपुर। ऋतिक रोशन, सैफ अली खान और पूरी टीम को शानदार फिल्म बनाने के लिए बधाई। ये एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी।' हालांकि सुजैन ने एक गलती भी कर दी, जिस वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, सैफ अली खान इंस्टाग्राम पर नहीं हैं और सुजैन ने किसी गलत अकाउंट को टैग कर दिया। अब लोग सुजैन के पोस्ट पर कमेंट कर तरह-तरह की बातें लिख रहे हैं।
Vikram Vedha Review: अवधी की नब्ज पकड़ने से चूके ऋतिक रोशन, ये हैं फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की पांच कमजोर कड़ियां
Vikram Vedha Review: अवधी की नब्ज पकड़ने से चूके ऋतिक रोशन, ये हैं फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की पांच कमजोर कड़ियां
विज्ञापन
विज्ञापन

ऋतिक रोशन, सबा आजाद
- फोटो : Instagram
इसके अलावा सबा आजाद ने पोस्ट शेयर कर लोगों से फिल्म देखने की अपील की है। सबा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर कर लिखा, 'विक्रम वेधा रिलीज हो गई है। अपने पास थिएटर में जाकर देखें।' इसके साथ सबा ने फिल्म के लिए टिकट बुक करने का लिंक भी शेयर किया है। ऋतिक की एक्स वाइफ और गर्लफ्रेंड के फिल्म को लेकर किए गए ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
Vikram Vedha Twitter Review: दर्शकों को पसंद आई ऋतिक- सैफ की विक्रम वेधा, सोशल मीडिया पर दी ऐसी प्रतिक्रिया

Vikram Vedha Twitter Review: दर्शकों को पसंद आई ऋतिक- सैफ की विक्रम वेधा, सोशल मीडिया पर दी ऐसी प्रतिक्रिया


विक्रम वेधा
- फोटो : सोशल मीडिया
'विक्रम वेधा' की बात करें तो यह फिल्म साउथ की फिल्म का हिंदी रीमेक है, जिसमें आर माधवन और विजय सेतुपति ने मुख्य भूमिका निभाई है। पुष्कर और गायत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राधिका आप्टे, रोहित सराफ, योगिता बिहानी, शारिब हाशमी और सत्यदीप मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म को अभी तक दर्शकों को भी अच्छा रिस्पांस मिला है, ऐसे में यह देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर यह क्या कमाल करती है।
Adipurush Poster: दर्शकों को नहीं पसंद आया प्रभास का लुक, बोले- इससे ज्यादा अच्छे तो फैन मेड पोस्टर बने हैं
Adipurush Poster: दर्शकों को नहीं पसंद आया प्रभास का लुक, बोले- इससे ज्यादा अच्छे तो फैन मेड पोस्टर बने हैं