{"_id":"6464c548360fc503ff00244a","slug":"vivah-actress-says-she-was-flooded-with-wedding-proposals-from-us-and-canada-after-film-got-released-read-2023-05-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Amrita Rao: 'विवाह' में पूनम बन लोगों के दिलों पर छा गई थीं अमृता, अमेरिका और कनाडा से आ रहे थे शादी के रिश्ते","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Amrita Rao: 'विवाह' में पूनम बन लोगों के दिलों पर छा गई थीं अमृता, अमेरिका और कनाडा से आ रहे थे शादी के रिश्ते
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी पांडेय
Updated Wed, 17 May 2023 06:46 PM IST
विज्ञापन
अमृता राव
- फोटो : सोशल मीडिया
अभिनेत्री अमृता राव भले ही इन कुछ समय से पर्दे से दूर हैं। मगर एक्ट्रेस की गिनती बी-टाउन की दमदार अभिनेत्रियों में होती है। साल 2006 में आई सूरज बड़जात्या की फिल्म 'विवाह' उनके करियर की सबसे लोकप्रिय और सुपरहिट फिल्म साबित हुई। हाल ही में अमृता ने खुलकर फिल्म में काम करने का अनुभव साझा किया है। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर शाहिद कपूर भी नजर आए थे।
Trending Videos
अमृता राव
एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए, अमृता ने विवाह के प्रभाव को याद किया है। उन्होंने कहा, "जब विवाह रिलीज हुई, तो मुझे शादी के प्रस्ताव मिले, और हमारे पास तब इतने स्मार्ट फोन नहीं थे, इसलिए मुझे पत्र ज्यादातर कनाडा और अमेरिका के लोगों से मिलते थे। वे मुझे अपने घर, अपनी मां और अपनी कारों की तस्वीरें भेजा करते थे। तब मुझे इन बातों पर हंसी आती थी, लेकिन अब जब मैं इसे पीछे देखती हूं, तो मुझे लगता है कि एक भूमिका के प्रभाव के बारे में सोचते हैं, वे सिर्फ आपसे शादी करना चाहते हैं। यह बहुत ही जादुई था।”
विज्ञापन
विज्ञापन
अमृता राव
इससे पहले भी एक साक्षात्कार में अभिनेत्री ने यह साझा किया था कि कैसे जब उनके अब-साथी अनमोल ने विवाह को अपनी मां के साथ देखा था, तो वह चाहती थीं कि अनमोल 'उन्हें पूनम (अमृता के चरित्र) जैसी बहू दिलाएं।'
Sanya Malhotra: फिल्म 'पगलैट' नहीं करना चाहती थीं सान्या मल्होत्रा, एक्ट्रेस ने बताई यह बड़ी वजह
अमृता ने इस दौरान फीचर की शुरुआती मिश्रित समीक्षाओं के बारे में भी बात की। आलोचकों के एक वर्ग ने उनके चरित्र को 'प्रतिगामी' कहा। एक फिल्म का भाग्य, जैसा कि पता चला विवाह ने अपनी सफलता के साथ अपने प्रमुख सितारों अमृता और शाहिद के करियर को पुनर्जीवित किया, क्योंकि इसने टिकट काउंटर पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।
विज्ञापन
अमृता राव
सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म 'विवाह' में शाहिद कपूर और राव का चौथी बार साथ नजर आए थे। दर्शकों को फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी।
यह भी पढ़ें- Rob Marshall: राम चरण Jr NTR के साथ काम करने इच्छुक हैं निर्देशक रॉब मार्शल, बोले- उन्होंने मेरा दिल जीत लिया
यह भी पढ़ें- Rob Marshall: राम चरण Jr NTR के साथ काम करने इच्छुक हैं निर्देशक रॉब मार्शल, बोले- उन्होंने मेरा दिल जीत लिया