साउथ सिनेमा के लिए साल 2022 काफी अच्छा साबित हो रहा है। इस साल दक्षिण भारतीय फिल्मों ने देशभर में ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद अब 68वें राष्ट्रीय पुरस्कार में बाजी मारी ली है। शुक्रवार को सरकार की तरफ से की गई घोषणा में साउथ की फिल्मों ने कई कैटेगरी में यह अवॉर्ड अपने नाम किए। इस बीच फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने साउथ एक्टर सूर्या और फिल्म 'सोरारई पोटरु' की टीम को नेशनल अवॉर्ड जीतने की बधाई देते हुए बॉलीवुड पर तंज कसा है। बता दें कि इस ट्वीट में उन्होंने अजय देवगन को भी बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीतने की बधाई दी है।
Vivek Agnihotri: नेशनल अवॉर्ड में पिछड़ने पर विवेक ने बॉलीवुड को दे डाली नसीहत, कहा- हिंदी सिनेमा को...
ताजा ट्वीट में विवेक ने अजय देवगन सहित साउथ कलाकारों बधाई देते हुए बॉलीवुड को बड़ी नसीहत भी दे डाली। इस ट्वीट में विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, 'सोरारई पोटरु', सूर्या, अपर्णा बालमुरली सुधा कोंगरा और अजय देवगन को राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के लिए बहुत बधाई। दक्षिण सिनेमा और सभी क्षेत्रीय लोगों के लिए यह एक अच्छा दिन है। हिंदी सिनेमा को और मेहनत करने की जरूरत है।
A big congratulations to #SooraraiPottru @Suriya_offl, #AparrnaBalamurali #SudhaKongara @ajaydevgn and all the winners of 2020 National Awards.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) July 23, 2022
It’s a great day for South cinema and all the regional ones. Hindi cinema needs to work harder.
बता दें कि हर साल अलग-अलग श्रेणियों में बॉलीवुड ज्यादातर ये अवॉर्ड अपने नाम करता था लेकिन इस बार दक्षिण भारतीय फिल्मों ने राष्ट्रीय पुरस्कार में अपना परचम लहरा दिया है। कई कैटेगरी में साउथ की फिल्मों में यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।
सूर्या की फिल्म ने 'सोरारई पोटरु' ने बॉक्स ऑफिस के साथ इस बार राष्ट्रीय पुरस्कारों में भी धमाल मचाया है। फिल्म को सरकार ने बेस्ट फीचर फिल्म अवॉर्ड दिया है। इसके अलावा सूर्या को इसी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है। वहीं, अपर्णा बालामुरली को बेस्ट एक्ट्रेस और जीवी प्रकाश को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर घोषित किया गया है।