{"_id":"68b1cde3b188772cb00b7628","slug":"war-2-vs-coolie-box-office-collection-day-16-friday-earnings-rajnikant-hrithik-roshan-jr-ntr-kiara-advani-2025-08-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"War 2 Vs Coolie: 'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर दी 'वॉर 2' को जोर की पटखनी, जानें 16वें दिन का कलेक्शन","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
War 2 Vs Coolie: 'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर दी 'वॉर 2' को जोर की पटखनी, जानें 16वें दिन का कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 29 Aug 2025 09:35 PM IST
सार
War 2 Vs Coolie Collection Day 16: रजनीकांत की फिल्म 'कुली' और ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' लगातार बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। लेकिन लगता है आज के कलेक्शन में 'वॉर 2' फिल्म 'कुली' से मात खाती नजर आ रही है।
'कुली' और 'वॉर 2' एक साथ 16 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस के बीच क्रेज साफ देखने को मिल रहा है। जानिए आज शुक्रवार को 16वें दिन रजनीकांत की फिल्म 'कुली' और ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कितने का कारोबार किया है।
Trending Videos
2 of 5
वॉर 2
- फोटो : एक्स
'वॉर 2' का अब तक कलेक्शन
निर्देशक अयान मुखर्जी की एक्शन ड्रामा फिल्म 'वॉर 2' ने पहले दिन 52 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं पहले हफ्ते में 'वॉर 2' ने कुल 204.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म ने महज 27 करोड़ रुपये की कमाई की। आज 16वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
'वॉर 2'
- फोटो : X
'वॉर 2' का आज की कमाई
'वॉर 2' ने आज तीसरे शुक्रवार को सिर्फ 41 लाख रुपये का कलेक्शन किया। ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 231.66 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
4 of 5
कुली
- फोटो : एक्स
'कुली' का अब तक कारोबार
16 अगस्त को रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म 'कुली' ने पहले दिन 65 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं फिल्म ने पहले हफ्ते कुल 229.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दूसरे हफ्ते फिल्म ने कुल 41.85 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं आज 16वें दिन तीसरे शुक्रवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
विज्ञापन
5 of 5
'कुली'
- फोटो : X
'कुली' की आज की कमाई
‘कुली’ फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, उपेंद्र, आमिर खान, सत्यराज, श्रुति हासन जैसे कलाकार हैं। रजनीकांत की फिल्म 'कुली' ने आज 16वें दिन तीसरे शुक्रवार को 1.32 करोड़ रुपये की कारोबार किया है। वहीं फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 272.82 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।