हैंडसम अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद उत्तर से अब दक्षिण की ओर सफर तय करने की योजना बना रहे हैं। सूत्रों ने जानकारी दी है कि सिद्धार्थ इस समय तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता प्रभास से बातचीत कर रहे हैं ताकि वह उन्हें अपनी एक फिल्म में लेकर अपनी पहुंच को सिर्फ हिंदी फिल्मों तक सीमित न रखकर पैन इंडिया निर्देशक बनें। इस कोशिश में सिद्धार्थ ने प्रभास को एक कहानी भी सुनाई है।
‘वॉर’ और ‘पठान’ के निर्देशक की लंबी छलांग, शाहरुख, ऋतिक के बाद अब प्रभास के साथ फिल्म की तैयारी
सिद्धार्थ आनंद ने अब तक ऋतिक रोशन के साथ 'वॉर', 'बैंग बैंग' जैसी एक्शन थ्रिलर फिल्में बनाई हैं। और, अब वह चाहते हैं कि एक एक्शन थ्रिलर फिल्म वह प्रभास के साथ भी बनाएं। इस फिल्म को लेकर वह हैदराबाद जाकर प्रभास से मुलाकात भी कर चुके हैं। जब उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर प्रभास से बातचीत की तो प्रभास को सिद्धार्थ के विचार पसंद आए। साथ ही उन्होंने सिद्धार्थ से पटकथा को अंतिम रूप देने के बाद एक मुलाकात करने की बात कही। उस मुलाकात को सिद्धार्थ ने काफी सकारात्मक लिया है।
सिद्धार्थ आजकल हिंदी फिल्मों के बादशाह रह चुके अभिनेता शाहरुख खान के साथ फिल्म 'पठान' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और हैंडसम हंक अभिनेता जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। जासूसी पर आधारित यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। इसकी शूटिंग पिछले साल नवंबर से चल रही है। इस फिल्म के दो शेड्यूल सिद्धार्थ शाहरुख खान के साथ मुंबई में ही पूरे कर चुके हैं और अब उनकी तैयारी है कि फिल्म के कुछ एक्शन सीक्वेंस को दुबई में जाकर फिल्माया जाए।
फिल्म 'पठान' को खत्म करने के बाद सिद्धार्थ के पास एक और घोषित फिल्म 'फाइटर' मौजूद है जिसकी तैयारी वह इस साल सितंबर के आसपास से शुरू करेंगे। इस फिल्म में भी अभिनेता ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में होंगे और उनका साथ देंगी नंबर वन अभिनेत्री दीपिका पादुकोण। इस फिल्म की शूटिंग सिद्धार्थ दिसंबर के आसपास से शुरू कर देंगे और यह फिल्म वर्ष 2022 में गांधी जयंती पर रिलीज होगी। उसके बाद सिद्धार्थ को समय मिलेगा प्रभास के साथ फिल्म बनाने का। उससे पहले प्रभास भी खाली नहीं हैं।
प्रभास इस समय प्रशांत नील के साथ अपनी फिल्म 'सालार' की शूटिंग करने की तैयारी में हैं। इसे खत्म करने के बाद प्रभास ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' में काम करेंगे। इस फिल्म में ही प्रभास को लगभग पूरा 2021 बीत जाएगा। अगले साल बारी आएगी उनकी साइंस फिक्शन फिल्म की जिसका निर्देशन नाग अश्विन करेंगे। यहां प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिकाओं में होंगे। जब इन सभी फिल्मों को प्रभास अगले साल गर्मियों तक खत्म करेंगे तब वह सिद्धार्थ की फिल्म के बारे में सोच सकते हैं।