सब्सक्राइब करें

Wednesday Box Office Report: ओपनिंग डे पर गॉडफादर की धीमी शुरुआत, कांतारा को कड़ी टक्कर दे रही विक्रम वेधा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: निधि पाल Updated Thu, 06 Oct 2022 08:17 AM IST
विज्ञापन
wednesday box office collection report godfather ponniyin selvan ps 1 vikram vedha and kantara
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट - फोटो : सोशल मीडिया

बीते हफ्ते सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म पोन्नियन सेल्वन पार्ट-1 रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्में अपने आप में जबरदस्त हैं। एक तरफ जहां पीएस 1 विक्रम वेधा को पछाड़ती हुई आगे निकली जा रही है, तो वहीं साउथ की फिल्म कांतारा विक्रम वेधा को तगड़ी टक्कर दे रही है। ऐसे में एक बार फिर से बॉलीवुड बनाम साउथ देखने को मिल रहा है। इसी बीच बीते दिन हुई फिल्मों की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं। तो चलिए जानते हैं बुधवार को कैसा रहा सभी फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड- 

Trending Videos
wednesday box office collection report godfather ponniyin selvan ps 1 vikram vedha and kantara
गॉडफादर - फोटो : सोशल मीडिया

गॉडफादर
मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म 'गॉडफादर' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म की ओपनिंग खास नहीं रही है। सलमान खान के कैमियो के बाद भी यह फिल्म बंपर ओपनिंग करने में नाकाम साबित हुई है। फिल्म के पहले दिन की आंकड़े आ चुके हैं। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 18 करोड़ का बिजनेस किया है। चिंरजीवी और सलमान जैसे सितारों के बाद भी फिल्म की यह कमाई उम्मीद से कम है।

Box Office Report: पीएस-1 की कमाई में फिर हुई बढ़ोतरी, टिकट खिड़की पर विक्रम वेधा फेल, गॉडफादर मचाएगी धमाल?
 

विज्ञापन
विज्ञापन
wednesday box office collection report godfather ponniyin selvan ps 1 vikram vedha and kantara
पीएस-1 - फोटो : सोशल मीडिया

पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1
साउथ के साथ-साथ हिंदी पट्टी तक फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। तीन दिनों के अंदर ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली इस फिल्म की कमाई में जहां बीते दिन उछाल देखने को मिला था, वहीं बुधवार को सामने आए शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से फिल्म एक बार फिर टिकट खिड़की पर पिछड़ गई है। 'पीएस 1' को दशहरा की छुट्टी का कोई फायदा मिलता नहीं दिख रहा है। छठे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। 'पोन्नियिन सेल्वन' बुधवार को सिर्फ 20.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में ही सफल रही है, जिसके बाद अब इसका कुल कलेक्शन 171.85 करोड़ रुपये हो चुका है।

wednesday box office collection report godfather ponniyin selvan ps 1 vikram vedha and kantara
विक्रम वेधा - फोटो : सोशल मीडिया

विक्रम वेधा
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा सिनेमाघरों में असफल साबित हो रही है। लेकिन मंगलवार के मुकाबले बुधवार को फिल्म की कमाई में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऐसे में कहा जा सकता है कि विक्रम वेधा को दशहरा की छुट्टी का फायदा मिला है। विक्रम वेधा के छठे दिन के कारोबार की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से फिल्म ने करीब 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। विक्रम वेधा की कुल कमाई 55.10 करोड़ रुपये हो चुकी है।

विज्ञापन
wednesday box office collection report godfather ponniyin selvan ps 1 vikram vedha and kantara
कांतारा - फोटो : सोशल मीडिया

कांतारा
वीकएंड पर जबरदस्त कमाई करने वाली कांतारा से हिंदी फिल्मों को भी पीछे छोड़ रही है। एक तरफ जहां फिल्म ने रविवार को 7.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, दूसरी तरफ फिल्म ने सोमवार को 4.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पांचवें दिन यानि मंगलवार को कांतारा ने 6.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब कांतारा के छठे दिन के कारोबार की बात की जाए तो फिल्म की कमाई में उछाल आया है। शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से कांतारा ने 8.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 33.50 करोड़ रुपये हो गई है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed