Weekend Box Office Collection : अक्टूबर का पहला वीकएंड काफी अच्छा रहा। हिंदी, तमिल और साउथ की अन्य फिल्मों ने मिलकर तीन दिन में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। खास बात यह है कि पीएस-1 को छोड़कर हर फिल्म की कमाई में शुक्रवार के मुकाबले रविवार को उछाल देखने को मिली है। अब सवाल यह उठता है कि वीकएंड पर सबसे ज्यादा कमाई आखिर किसने की है? इस बार वीकएंड बॉक्स ऑफिस का महारथी कौन बना है? आइए जानते हैं…
Weekend BO Report: बॉलीवुड के ब्रह्मास्त्र को साउथ की कांतारा ने दी मात, विक्रम वेधा को पछाड़ आगे निकली पीएस-1



विक्रम वेधा
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ पहले ही वीकएंड पर दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम रही। 170 करोड़ में बनी साउथ की यह रीमेक तीन दिनों में 40 करोड़ रुपये का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर मात्र 10.58 करोड़ की कमाई की थी। शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में थोड़ा उछाल आया और फिल्म ने 12.51 करोड़ का कारोबार किया। वहीं, रविवार को कमाई और बढ़ी और ‘विक्रम वेधा’ ने 14.50 करोड़ कमाए। हालांकि, कुल कलेक्शन मात्र 37.59 करोड़ ही रहा जो बजट के मुकाबले काफी कम है। Brahmastra BO Collection: क्या नहीं चल पाया बॉलीवुड के ब्रह्मास्त्र का जादू? जानें फिल्म की कमाई का लेखा-जोखा

ऐसा रहा वीकएंड कलेक्शन
दिन | वीकएंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन |
शुक्रवार | 10.58 करोड़ रुपये |
शनिवार | 12.51 करोड़ रुपये |
रविवार | 14.50 करोड़ रुपये |

पोन्नियिन सेल्वन-1
‘विक्रम वेधा’ ने तीन दिन में जितने करोड़ कमाए हैं, तकरीबन उतना मणिरत्न की फिल्म ‘पीएस-1’ ने ओपनिंग डे पर ही कमा डाले थे। यदि पहले वीकएंड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने तीन दिन में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म जहां पहले दिन 36.5 करोड़ का कारोबार किया था, वहीं दूसरे दिन 34.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। शुरुआती आंकड़ों की माने तो फिल्म ने तीसरे दिन यानी रविवार को करीब 37 करोड़ रुपये कमाए हैं। ऐसे में तकरीबन 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अपने पहले ही वीकएंड पर 108.10 करोड़ का करोबार कर लिया है। Box Office Report: पीएस-1 का बोलबाला, विक्रम वेधा की ठीक-ठाक कमाई, ऐसा रहा रविवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ऐसा रहा वीकएंड कलेक्शन
दिन | वीकएंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन |
शुक्रवार | 36.5 करोड़ रुपये |
शनिवार | 34.6 करोड़ रुपये |
रविवार | 37 करोड़ रुपये |