Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Year Ender 2024: Top Controversy This Year From Poonam Pandey Fake Death to Salman Khan Death Threat
{"_id":"67640504425c50a4de05a95d","slug":"year-ender-2024-top-controversy-this-year-from-poonam-pandey-fake-death-to-salman-khan-death-threat-2024-12-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Year Ender 2024: सलमान के घर पर गोलीबारी, साउथ सुपरस्टार ने अपने ही फैन की जान ली; ये रहे साल के 10 बड़े विवाद","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Year Ender 2024: सलमान के घर पर गोलीबारी, साउथ सुपरस्टार ने अपने ही फैन की जान ली; ये रहे साल के 10 बड़े विवाद
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Tue, 31 Dec 2024 07:52 PM IST
सार
Year Ender 2024: कोई भी साल हो। तमाम अच्छी चीजें होती हैं। मगर, रायते न फैलें ऐसा भला कैसे हो सकता है? एंटरटेनमेंट की दुनिया भी इससे अछूती नहीं। इस साल कई मामलों में खूब विवाद भी हुए। जानते हैं...
साल 2024 खत्म हो रहा है। इस साल इंडस्ट्री में कई नई चीजें देखने को मिलीं। कई स्टारकिड्स ने डेब्यू किया। धमाकेदार फिल्में रिलीज हुईं। किसी सितारे के परिवार ने विस्तार लिया तो कुछ ने शादी करके घर बसाया। लेकिन, कोई भी साल ऐसा नहीं होता, जब विवाद न रहे हों। इस साल भी यह सिलसिला जारी रहा। किसी की फिल्मों पर झूठे कलेक्शन दिखाने के आरोप लगे तो किसी फिल्म के सीन पर विवाद हुआ। इसके अलावा और भी कई विवाद छाए रहे। आइए जानते हैं...
Trending Videos
2 of 11
सलमान खान-लॉरेन्स बिश्नोई
- फोटो : अमर उजाला
सलमान खान को मिली धमकियां
सालभर सलमान खान को बिश्नोई गैंग से कथित तौर पर धमकी मिलने की खबरें आती रहीं। जनवरी में अभिनेता के फार्म हाउस में दो अज्ञात युवकों के घुसने की खबर आई। इस पर जांच हुई। फिर, अप्रैल में उनके आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबार की घटना भी हुई। मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ पांच गोलियां चलाईं। पुलिस जांच में इसके तार गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई से जुड़े पाए गए। अभिनेता की सुरक्षा बढ़ाई गई। अक्तूबर में मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। इसमें भी बिश्नोई गैंग का हाथ होने का पता चला। कहा गया कि सलमान खान के साथ नजदीकियों के चलते बाबा सिद्दीकी को निशाना बनाया गया। मालूम हो कि बाबा सिद्दीकी एक्टर सलमान के करीबी दोस्त थे। सलमान उनकी ईद पार्टी में हमेशा उपस्थिति दर्ज कराते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 11
दर्शन-पवित्रा
- फोटो : अमर उजाला
रेणुकास्वामी मर्डर केस
इसके अलावा रेणुकास्वामी मर्डर केस भी खबरों में रहा है और अब तक है। साउथ एक्टर दर्शन थुगुदीपा पर रेणुका स्वामी नाम के एक प्रशंसक की हत्या का आरोप है। इसमें उनकी दोस्त पवित्रा भी आरोपी हैं। दर्शन ने अपनी दोस्त पवित्रा की शिकायत के बाद रेणुकास्वामी को सबक सिखाने की ठानी और कथित तौर पर उन्होंने रेणुकास्वामी के मर्डर की साजिश रची। यह हाईप्रोफाइल मर्डर केस इस साल जून में सामने आया। दर्शन, पवित्रा व अन्य आरोपियों को जेल हुई। हाल ही में इस मामले में दर्शन, पवित्रा सहित अन्य आरोपियों को कर्नाटक हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है।
4 of 11
फाइटर
- फोटो : अमर उजाला
'फाइटर' के किसिंग सीन पर बवाल
इस साल जनवरी में फिल्म 'फाइटर' रिलीज हुई, जिसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आए। इसके एक किसिंग सीन पर भी काफी बवाल हुआ। यह सीन ऋतिक और दीपिका के बीच फिल्माया गया। एक पूर्व आईपीएस अधिकारी ने ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के किसिंग सीन पर निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा था। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई।
विज्ञापन
5 of 11
पूनम पांडे
- फोटो : अमर उजाला
पूनम पांडे के निधन की झूठी खबर
इस साल सबसे ज्यादा सनसनी मचा देने वाली और कंट्रोवर्सी वाली खबर रही पूनम पांडे के निधन की झूठी खबर। यह अपने आप में अनोखी घटना हुई और अपनी किस्म की पहली भी। पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट से सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया गया और उसमें उनके निधन की बात कही गई। मीडिया में भी अभिनेत्री के न रहने की खबरें चल पड़ीं। फिर अगले दिन पूनम पांडे के सोशल मीडिया अकाउंट से एक और पोस्ट साझा कर सच्चाई बताई गई। उन्होंने कहा कि गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के मकसद से उन्होंने अपनी मौत की झूठी खबर का नाटक किया। इस झूठी खबर की वजह से इस साल गूगल सर्च लिस्ट 2024 में पूनम पांडे सातवें नंबर पर रही हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।