विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की रफ्तार मंगलवार को थोड़ी धीमी पड़ती हुई नजर आई। बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी फिल्म रिलीज के 19वें दिन कमाई के मामले में कमजोर पड़ी। बावजूद इसके फिल्म ने प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 19वें दिन फिल्म ने ‘कल्कि 2898 एडी’ से ज्यादा कमाई की है। सोहम शाह की क्रेजी की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर यह भी सुस्त चल रही है। फिल्म की कमाई में रोज थोड़ी-थोड़ी गिरावट आ रही है। वहीं, ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ की कमाई 50 लाख के नीचे आ पहुंचा है। आइए जानते हैं मंगलवार को इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया।
Box Office Report: मंगलवार को ‘छावा’ ने तोड़ा ‘कल्कि 2898 एडी’ का ये रिकॉर्ड, जानिए अन्य फिल्मों का हाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Wed, 05 Mar 2025 08:17 AM IST
सार
Box Office Report: मंगलवार को विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की रफ्तार में कमी जरूर आई, लेकिन फिर भी फिल्म ने ‘कल्कि 2898 एडी’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सोहम शाह की ‘क्रेजी’ भी सिनेमाघरों में बने रहने की कोशिश में लगी है। ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ का खेल लगभग खत्म है। आइए जानते हैं मंगलवार को इन फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया।
विज्ञापन