सब्सक्राइब करें

Monday Box Office Report: स्काई फोर्स के सामने बेहाल हुईं इमरजेंसी-गेम चेंजर, ऐसा रहा अन्य फिल्मों का हाल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Tue, 28 Jan 2025 07:37 AM IST
सार

बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के बीच टक्कर चल रही है। सोमवार के कलेक्शन भी सामने आ चुके हैं, जिसमें 'स्काई फोर्स' ने बाजी मारी है। चलिए जानते हैं कि सोमवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की है।

विज्ञापन
Box Office report Monday sky force emergency game changer daaku maharaaj Azaad Fateh
इमरजेंसी-स्काई फोर्स - फोटो : इंस्टाग्राम

सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। नई फिल्मों के साथ साथ पुरानी फिल्में भी मैदान में जमी हुई हैं। इस हफ्ते अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। हालांकि, स्काई फोर्स के आने से पहले की फिल्मों की कमाई पर भारी असर पड़ा है। यहां तक कि इस हफ्ते की शुरुआत में ही अजय देवगन अभिनीत और अमन देवगन व राशा थडानी की फिल्म आजाद सिनेमाघरों से उतर गई थी। वहीं कंगना रनौत की इमरजेंसी और सोनू सूद की फतेह का हाल भी बुरा है। राम चरण की गेम चेंजर भी कमाई के मामले में संघर्ष कर रही है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि बीते दिन यानी सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर इन सभी फिल्मों का प्रदर्शन कैसा रहा।

Trending Videos
Box Office report Monday sky force emergency game changer daaku maharaaj Azaad Fateh
स्काई फोर्स - फोटो : इंस्टाग्राम@akshaykumar

स्काई फोर्स
अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया अभिनीत स्काई फोर्स लगातार ऊंची उड़ान भर रही है। इस फिल्म के शुरुआती दिनों के कलेक्शन ने कई फ्लॉप फिल्मों के बाद अक्षय के खाते में एक हिट फिल्म आने की उम्मीद जगाई है। फिल्म ने पहले दिन 15.30 करोड़ रुपये के साथ खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म ने 26 करोड़ 30 लाख रुपये कमाए। तीसरे दिन इसका कलेक्शन 31 करोड़ 60 लाख रुपये रहा। वहीं सोमवार को सिनेमाघरों में इसका चौथा दिन था। वीकडेज होने के कारण फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई। चौथे दिन स्काई फोर्स ने छह करोड़ 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया। अब फिल्म की कुल कमाई 79 करोड़ 45 लाख रुपये हो चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Box Office report Monday sky force emergency game changer daaku maharaaj Azaad Fateh
इमरजेंसी - फोटो : इंस्टाग्राम@kanganaranaut

इमरजेंसी
17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का भी बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल है। इस फिल्म में अभिनय के साथ कंगना ने इसका निर्देशन भी किया है। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आपातकाल के दौर को दिखाती यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। फिल्म का सिनेमाघरों में 11 दिन था। रविवार को फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं सोमवार को इसकी कमाई में गिरावट आई और यह 11वें दिन 20 लाख रुपये में ही सिमट गई।

Box Office report Monday sky force emergency game changer daaku maharaaj Azaad Fateh
गेम चेंजर - फोटो : इंस्टाग्राम@alwaysramcharan

गेम चेंजर
राम चरण की फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, दर्शकों से इस फिल्म को ठंडी प्रतिक्रिया मिली। वहीं अब फिल्म की हालात गुजरते दिनों के साथ और खराब होती जा रही है। सोमवार को गेम चेंजर का सिनेमाघरों में 18वां दिन था। सोमवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 16 लाख रुपये की ही कमाई की है, जबकि रविवार को फिल्म ने 42 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं अब फिल्म का कुल कारोबार 130 करोड़ रुपये हो चुका है।

विज्ञापन
Box Office report Monday sky force emergency game changer daaku maharaaj Azaad Fateh
डाकू महाराज - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

डाकू महाराज
नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले दिन फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली। फिल्म ने पहले दिन 25.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी। सोमवार को सिनेमाघरों में फिल्म का 16वां दिन था। फिल्म ने 16वें दिन गिरावट के साथ 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया। वहीं अब फिल्म की कुल कमाई 84.30 करोड़ रुपये हो चुकी है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed