सब्सक्राइब करें

L2 Empuraan: मोहन लाल ने दो घंटे रुक कर किया कर्मचारियों का सम्मान, अपने इस ड्राइवर को बना दिया कंपनी का मालिक

कोच्चि से पंकज शुक्ल Published by: सुवेश शुक्ला Updated Mon, 27 Jan 2025 05:47 PM IST
सार

L2 Empuraan: छह साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘लुसिफर’ का जोर इस बात पर रहा कि कैसे चुनावों में काले धन से मतदाताओं को प्रभावित किया जाता है। राजनीति की परदे के पीछे की इसी कहानी का सीक्वल अब ‘एल 2: एमपुरान’ 27 मार्च को देश की सभी प्रमुख भाषाओं मे रिलीज होने जा रहा है। इस बीच ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अभिनेता मोहनलाल ने कंपनी के कर्मचारियों को सम्मानित किया। 

विज्ञापन
L2 empuraaan teaser launch event mohanlal and Prithivraj Sukumaran with producer Antony of Aashirvad Cinema
एंटनी पेरुंबवूर, ममूटी और मोहनलाल - फोटो : अमर उजाला, कोच्चि

छह साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘लुसिफर’ का जोर इस बात पर रहा कि कैसे चुनावों में काले धन से मतदाताओं को प्रभावित किया जाता है। राजनीति की परदे के पीछे की इसी कहानी का सीक्वल अब ‘एल 2: एमपुरान’ 27 मार्च को देश की सभी प्रमुख भाषाओं मे रिलीज होने जा रहा है। मलयालम सिनेमा ने बीते कुछ साल से अपनी कहानियों के चलते दुनिया भर में न सिर्फ अपनी प्रतिष्ठा को बढ़ाया है बल्कि इन फिल्मों का कारोबार भी इस अवधि में बल्लियों उछला है। लंदन की फिल्म निर्माण कंपनी लाइका प्रोडक्शंस ने फिल्म ‘एल टू: एमपुरान’ में निवेश किया है। लाइका की ये पहली मलयालम फिल्म होगी। फिल्म के टीजर रिलीज कार्यक्रम में लाइका के मालिक सुभाषकरण को भी आना था, लेकिन उनका आना ऐन मौके पर रद्द हो गया।

Trending Videos
L2 empuraaan teaser launch event mohanlal and Prithivraj Sukumaran with producer Antony of Aashirvad Cinema
मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन - फोटो : अमर उजाला, कोच्चि

मलयालम सिनेमा की बल्ले बल्ले
अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन, जो हाल ही में रिलीज हिंदी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में बतौर विलेन नजर आए थे, इस परिवर्तन को एक शुभ संकेत मानते हैं। वह कहते हैं, “मलयालम सिनेमा इस समय एक बेहतरीन दौर से गुजर रहा है। इन फिल्मों के कथानक में गुणात्मक परिवर्तन दिख रहा है और ये परिवर्तन जब निर्माता के लिए मुनाफा लेकर भी आता है तो इससे पूरे एक फिल्म उद्योग को लाभ होता है। और, इस लाभ का अंश निर्माता से लेकर निर्देशक, कलाकार और तकनीशियन, सब तक पहुंचता है।” 

विज्ञापन
विज्ञापन
L2 empuraaan teaser launch event mohanlal and Prithivraj Sukumaran with producer Antony of Aashirvad Cinema
पृथ्वीराज सुकुमारन - फोटो : अमर उजाला, कोच्चि

पृथ्वीराज की बतौर निर्देशक तीसरी फिल्म
छह साल पहले पृथ्वीराज सुकुमारन ने बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म ‘लुसिफर’ बनाई। ये फिल्म इतनी बड़ी हिट रही कि हिंदी सिनेमा के एक दिग्गज सितारे के अलावा तमिल सिनेमा के सितारे रजनीकांत तक ने उनसे अपनी अगली फिल्मों के लिए संपर्क किया। लेकिन, पृथ्वीराज तब तक अपना समय बीते साल रिलीज फिल्म ‘आडुजीवितम’ को दे चुके थे। कोरोना काल में उन्होंने एक और फिल्म ‘ब्रो डैडी’ भी निर्देशित की और अब वह बतौर निर्देशक तीसरी फिल्म ‘लुसिफर 2’  यानी ‘एल टू: एमपुरान’ के साथ तैयार हैं। फिल्म ‘एल टू: एमपुरान’ का टीजर लॉन्च 26 जनवरी के दिन कोच्चि में हुआ। इस दिन को ही टीजर लॉन्च के लिए चुनने की वजह रही इसे बनाने वाली कंपनी आशीर्वाद सिनेमाज के इसी दिन 25 साल पूरे होना। इस कंपनी की पहली फिल्म ‘नरसिम्हम’ ठीक 25 साल पहले 26 जनवरी को ही रिलीज हुई थी। मोहनलाल ही कंपनी की पहली फिल्म के भी हीरो थे और ‘लुसिफर’ व ‘लुसिफर 2’ के हीरो भी मोहनलाल ही हैं।

L2 empuraaan teaser launch event mohanlal and Prithivraj Sukumaran with producer Antony of Aashirvad Cinema
एल 2: एमपुरान टीजर लॉन्च इवेंट - फोटो : अमर उजाला, कोच्चि

पूरा मलयालम सिनेमा एक साथ
इस मौके पर पूरे मलयालम सिनेमा ने एक साथ आकर मोहन लाल की नई फिल्म के टीजर रिलीज का जश्न मनाया। मोहन लाल के समकालीन सितारे ममूटी ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इस बात का एहसास कराया कि साउथ सिनेमा की तरक्की की एक बड़ी वजह पूरी इंडस्ट्री का एक दूसरे के साथ खड़ा रहना भी है। इस मौके पर मोहन लाल ने फिल्म के निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन को सख्त निर्देशक बताया। उन्होंने कहा, “पृथ्वीराज सुकुमार एक बहुत ही सख्त मिजाज और सर्वोत्तम की चाहत रखने वाले निर्देशक हैं। वह अपने कलाकारों से उनका सौ फीसदी निकलवाने का हुनर जानते हैं और मैं ये कह सकता हूं कि वह आने वाले दिनों में देश के सर्वोत्तम फिल्म निर्देशक साबित होंगे।”

विज्ञापन
L2 empuraaan teaser launch event mohanlal and Prithivraj Sukumaran with producer Antony of Aashirvad Cinema
मोहनलाल आशीर्वाद सिनेमाज के कर्मचारियों के साथ - फोटो : अमर उजाला, कोच्चि

हर कर्मचारी को खुद सौंपी ट्रॉफी
मलयालम सिनेमा में ये सबको पता है कि फिल्म निर्माण कंपनी आशीर्वाद सिनेमाज के सर्वेसर्वा मोहन लाल ही हैं। मोहन लाल कंपनी के छोटे से छोटे कर्मचारी को प्यार भी इसीलिए खूब करते हैं। फिल्म ‘एल 2: एमपुरान’ के टीजर लॉन्च का सार्वजनिक कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद मोहन लाल ने इस फिल्म से और आशीर्वाद सिनेमाज से जुड़े छोटे से छोटे कलाकार, तकनीशियन और कर्मचारी को अपने हाथों से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। 
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Pankaj Shukla (@iampanshu)


विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed