बॉलीवुड के कुछ कलाकार ऐसे भी हैं, जो कभी न कभी टीचर भी रह चुके हैं। चंद्रचूड़ सिंह, नंदिता दास, अक्षय कुमार और अनुपम खेर ऐसे ही कलाकारों की सूची में शामिल हैं। आज ये सभी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके हैं, लेकिन ये सभी टीचिंग प्रोफेशन से जुड़े रहे हैं। इनमें से अनुपम खेर तो अभी भी इससे जुड़े हुए हैं। आइए जानते हैं कि इन सभी कलाकारों ने अपने छात्रों को क्या-क्या सिखाया है।
Bollywood Celebrities: टीचर रह चुके हैं ये कलाकार, किसी ने सिखाया मार्शल आर्ट्स तो किसी ने संगीत
एक्शन फिल्मों से इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार मार्शल आर्ट्स में भी माहिर हैं। अक्षय अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं।
अक्षय कुमार
एक्शन फिल्मों से इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार मार्शल आर्ट्स में भी माहिर हैं। अक्षय अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने थाईलैंड से मार्शल आर्ट्स सीखा है। अक्षय कुमार कुछ स्कूलों में बच्चों को इसकी ट्रेनिंग दिया करते थे।
अनुपम खेर
अनुपम खेर फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकारों में से एक हैं। वो अब तक 500 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं और अभी भी फिल्म जगत में सक्रिय हैं। अनुपम खेर 'एक्टर्स प्रीपेयर्स' नाम से खुद का एक एक्टिंग स्कूल चलाते हैं, जिसमें वो अभिनय के गुर सिखाते हैं।
चंद्रचूड़ सिंह
'आर्या' वेब सीरीज के बाद 'कठपुतली' फिल्म से सुर्खियां बटोरने वाले अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह भी टीचर रह चुके हैं। बहुत कम लोग जानते होंगे कि वो एक अच्छे गायक भी हैं। चंद्रचूड़ अभिनेता बनने से पहले दून स्कूल में बच्चों को संगीत सिखाया करते थे।
Kalki 2898 AD: कल्कि 2898 एडी के ट्रेलर लॉन्च को भव्य बनाने की तैयारी, जानें क्या खास करने जा रहे हैं निर्माता
नंदिता दास
नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ 'मंटो' फिल्म बनाने वाली निर्देशक और अभिनेत्री नंदिता दास भी टीचिंग प्रोफेशन से जुड़ी हुई हैं। फिल्मों के अलावा वो थिएटर कलाकार भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडस्ट्री में आने से पहले नंदिता दास ऋषि वैली स्कूल में पढ़ाया करती थीं। 'फायर', 'बिफॉर द रेन्स', 'अर्थ' और 'फिराक' उनकी कुछ प्रमुख फिल्में हैं।
Box Office Collection: शनिवार को कैसा रहा बॉक्स ऑफिस का हाल? जानें 'मुंजा' से लेकर 'श्रीकांत' तक की कमाई