इन दिनों सिनेमाघरों में ‘धुरंधर’, ‘किस किसको प्यार करूं 2’, ‘अखंडा 2’ अपना दमखम दिखाने में लगी हैं। इसके अलावा ‘तेरे इश्क में’ और ‘शोले द फाइनल कट’ भी थिएटर में मौजूद है। एक तरफ ‘धुरंधर’ की कमाई लगातार बढ़ रही है, वहीं थिएटर में मौजूद बाकी फिल्मों के कलेक्शन में गिरावट दर्ज हुई है। जानिए, इन सभी फिल्मों ने सोमवार को कितना कलेक्शन किया है।
Box Office: सोमवार को 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर काटा गर्दा, जानें 'केकेपीके 2' और ‘अखंडा 2’ का क्या रहा हाल?
Dhurandhar Box Office Collection: मंडे टेस्ट में 'धुरंधर' न सिर्फ पास हुई है बल्कि अव्वल अंकों से फिल्म ने अपना नाम एक बार फिर दर्ज कर लिया है। कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' और बाकी फिल्मों का क्या रहा हाल, चलिए जानते हैं।
‘धुरंधर’ के लिए बेहतरीन रहा दूसरा सोमवार
सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘धुरंधर’ ने सोमवार को 31.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इससे पहले रविवार को इसकी कमाई 58 और शनिवार को 53 करोड़ रुपये थी। इस फिल्म ने अब तक कुल 396.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
एक नजर फिल्म के कलेक्शन पर-
5 दिसंबर (ओपनिंग डे)
28 करोड़ रुपये
6 दिसंबर
32 करोड़ रुपये
7 दिसंबर
43 करोड़ रुपये
8 दिसंबर
23.25 करोड़ रुपये
9 दिसंबर
27 करोड़ रुपये
10 दिसंबर
27 करोड़ रुपये
11 दिसंबर
27 करोड़ रुपये
12 दिसंबर
32.5 करोड़ रुपये
13 दिसंबर
53 करोड़ रुपये
14 दिसंबर
58 करोड़ रुपये
15 दिसंबर
29 करोड़ रुपये
दूसरे सोमवार को ‘धुरंधर’ का सबसे ज्यादा कलेक्शन
दूसरे सोमवार को कलेक्शन के मामले में रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने नया रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म ने इस मामले में अब तक रिलीज हुईं फिल्मों में सभी को पछाड़ दिया है, जिन्होंने रिलीज के 11वें दिन इतनी कमाई की है। फिल्म अब 400 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। इससे पहले पुष्पा 2 ने अपने दूसरे सोमवार को 20.50 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं 'स्त्री 2' ने 20.20 करोड़ और 'छावा' ने 19.10 करोड़ का कलेक्शन किया है।
'DHURANDHAR': THE VICTORY MARCH CONTINUES – AHEAD OF 'PUSHPA 2', 'STREE 2', 'CHHAAVA' ON *SECOND MONDAY*... #Dhurandhar is on a record-smashing rampage, rewriting the boxoffice rulebook.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 16, 2025
The film has posted phenomenal numbers on its *second Monday* [Day 11] – a day that… pic.twitter.com/MEUS1QdXmy
Majestic by scale and historic by impact! 🔥💥
— Jio Studios (@jiostudios) December 16, 2025
Book your tickets.
🔗 - https://t.co/cXj3M5DFbc#Dhurandhar Dominating Cinemas Worldwide.@RanveerOfficial #AkshayeKhanna @duttsanjay @ActorMadhavan @rampalarjun #SaraArjun @bolbedibol @AdityaDharFilms #JyotiDeshpande… pic.twitter.com/kHbog2r49t
'किस किसको प्यार करूं 2' की क्या रही कमाई?
फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' ने ओपनिंग डे पर 1.85 करोड़ रुपये कमाए थे। 'धुरंधर' के आगे कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म का जादू दर्शकों पर नहीं चल सका है। फिल्म अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को लाखों में सिमट चुकी है। जी हां, फिल्म ने चौथे दिन सिर्फ 90 लाख का बिजनेस किया। कुल मिलाकर अब तक फिल्म ने 8.15 करोड़ का कलेक्शन किया है।
यह खबर भी पढ़ें: Akhanda 2 Box Office: वीकएंड पर शानदार कमाई के बाद 'अखंडा 2' ने किस तरफ ली करवट? जानिए चौथे दिन का कलेक्शन
‘अखंडा 2’ ने कितना किया कलेक्शन?
सैकनिल्क के अनुसार साउथ फिल्म ‘अखंडा 2’ ने ओपनिंग डे पर 22.5 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद वीकेंड पर भी फिल्म ने अच्छा खासा परफॉर्म किया। अब फिल्म की सोमवार की कमाई काआंकड़ा भी सामने आ चुका है। फिल्म ने सोमवार को 5.4 करोड़ जोड़ लिए हैं। अब फिल्म की कुल कमाई 66.5 करोड़ हो चुकी है।