{"_id":"6618c3a804b1d1c2a40ba01b","slug":"emraan-hashmi-mallika-sherawat-stole-the-show-in-anand-pandit-s-daughter-s-reception-click-here-to-see-photo-2024-04-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mallika Sherawat: इमरान हाशमी और मल्लिका के बीच दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री, लोगों को याद आए 'मर्डर' वाले दिन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Mallika Sherawat: इमरान हाशमी और मल्लिका के बीच दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री, लोगों को याद आए 'मर्डर' वाले दिन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अनुपमा कुमारी
Updated Fri, 12 Apr 2024 10:48 AM IST
विज्ञापन
इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत
- फोटो : इंस्टाग्राम
इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे मशहूर जोड़ियों में से एक है। दर्शकों को आज भी उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री याद है। दोनों ने एक साथ 'मर्डर' फिल्म में काम किया था। वहीं कल रात एक बार फिर दोनों सितारों को एक साथ देखा गया। सोशल मीडिया पर मल्लिका और इमरान की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। आइए आपको बताते हैं दोनों कब और कहां मिले---
Trending Videos
मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी
- फोटो : इंस्टाग्राम
बॉलीवुड के मशहूर निर्माता आनंद पंडित की बेटी की रिशेप्शन के मौके पर बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई, लेकिन महफिल मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी लूट कर ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इमरान और मल्लिका
- फोटो : इंस्टाग्राम
'मर्डर' फेम मल्लिका शेरावत कल रात एक रिशेप्शन पार्टी में पहुंची। जिस समय वे पैपराजी को पोज देने के लिए आ रही थीं उसी समय वहां इमरान हाशमी भी मौजूद दिखे। दोनों एक-दूसरे से प्यार से मिले और बातें करने लगे। यह देखकर पैपराजी ने इमरान और मल्लिका से आग्रह किया कि वे एक साथ पोज दें और फिर क्या था दोनों कैमरे के सामने कई प्यारे पोज देते नजर आए।
मल्लिका और इमरान
- फोटो : इंस्टाग्राम
सोशल मीडिया पर मल्लिका और इमरान को यूं एक साथ देखकर दर्शक उनकी फिल्म 'मर्डर' की यादों में खो गए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'मल्लिका जरा भी नहीं बदली हैं।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, 'दोनों एक साथ कितने प्यारे लग रहे हैं, इन्हें फिर से साथ में काम करना चाहिए।'
विज्ञापन
मल्लिका और इमरान
- फोटो : इंस्टाग्राम
आपको बताते चलें मल्लिका शेरावत गुलाबी रंग के लो-कट गाउन में बेहद हसीन लग रही थीं। वहीं 'शोटाइम' स्टार इमरान काले रंग के कोट में जंच रहे थे। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
Tsahi Halevi: इजराइली एक्टर त्साही हलेवी ने गाया DDLJ का गाना, शाहरुख के इस 28 साल पुराने गाने के हुए मुरीद!
Tsahi Halevi: इजराइली एक्टर त्साही हलेवी ने गाया DDLJ का गाना, शाहरुख के इस 28 साल पुराने गाने के हुए मुरीद!