सब्सक्राइब करें

Anil Sharma Exclusive: 'वनवास' में नाना की एक्टिंग देखकर चौंक जाएंगे, ‘गदर’ के हैंडपंप वाले सीन का भी खुला राज

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Wed, 18 Dec 2024 07:00 AM IST
सार

Interview with Director Anil Sharma: नाना पाटेकर स्टारर फिल्म 'वनवास' में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। यहां पढ़ें अनिल शर्मा की अमर अजाला के साथ खास बातचीत के मुख्य अंश…

विज्ञापन
Gadar fame Director Anil Sharma Exclusive Interview on Nana Patekar and Utkarsh Sharma Starrer Vanvaas
अनिल शर्मा - फोटो : अमर उजाला

'गदर' और 'गदर 2' जैसी एक्शन ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले निर्देशक अनिल शर्मा अब दर्शकों के लिए फैमिली ड्रामा 'वनवास' लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म 20 दिसंबर को प्रदर्शित होगी। नाना पाटेकर स्टारर इस फिल्म में अनिल के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। सोमवार को डायरेक्टर अनिल शर्मा अमर अजाला के न्यूजरूम में आए और फिल्मों पर बात की। पढ़ें, उनसे बातचीत के मुख्य अंश…



Trending Videos
Gadar fame Director Anil Sharma Exclusive Interview on Nana Patekar and Utkarsh Sharma Starrer Vanvaas
वनवास फिल्म का पोस्टर - फोटो : इंस्टाग्राम @anilsharma_dir

जिनकी कहानियां बड़े पर्दे पर 'गदर' मचाती हैं वो 'वनवास' की बात क्यों कर रहे हैं?
आज घर-घर में वनवास है। 'गदर 2' के बाद मैं 'गदर 3' शूट कर लेता तो मेरे लिए यह बहुत आसान होता, लेकिन बीते कुछ वक्त से हम यह देख रहे हैं कि हर घर में वनवास जैसी स्थिति पैदा हो गई है। हर बुजुर्ग आदमी वनवासी की तरह रह रहा है। ऐसा नहीं कि बच्चे उनसे प्यार नहीं करते, लेकिन बस उनके पास माता-पिता के लिए समय नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Gadar fame Director Anil Sharma Exclusive Interview on Nana Patekar and Utkarsh Sharma Starrer Vanvaas
अनिल शर्मा - फोटो : इंस्टाग्राम @anilsharma_dir

आपने मथुरा का जिक्र किया। क्या आपके मन में वहां की कोई स्मृति थी?
वृंदावन में हजारों वृद्ध और विधवा औरतें हैं, जिन्हें उनके घर वालों ने वहां छोड़ दिया। अभी महाकुंभ आ रहा है, जो बेहद खूबसूरत होता है, लेकिन इसका एक दुखद पहलू भी है। कुंभ में हर बार कुछ ऐसे लोग भी आते हैं, जो अपने घर के बुजुर्गों को वहां छोड़ जाते हैं, इसलिए मैंने सोचा कि 'गदर 2' के बाद एक पारिवारिक फिल्म बनाएं। एक्शन के माहौल में यह फिल्म बसंत की बहार की तरह होगी। ऐसी फिल्म समाज के लिए जरूरी है। वक्त की धूल हम पर जम गई है और व्यस्तता की धूल में हम रम गए हैं। हम अपने बुजुर्गों की देखभाल नहीं कर पा रहे। मैं उस धूल को आपके चेहरे से हटाकर आईने में आपको हकीकत दिखाना चाहता हूं, ताकि बच्चे अपने बुजुर्गों के लिए वक्त निकाल सकें। 

Gadar fame Director Anil Sharma Exclusive Interview on Nana Patekar and Utkarsh Sharma Starrer Vanvaas
नाना पाटेकर के साथ अनिल शर्मा - फोटो : इंस्टाग्राम: @anilsharma_dir

नाना पाटेकर के साथ काम करने का कैसा अनुभव रहा?
वो बहुत प्यारे इंसान हैं। नाना के साथ हमें सबसे बड़ी दिक्कत यह होती थी कि वो एकदम कॉल टाइम पर आ जाते थे और अपने शॉट के लिए तैयार रहते थे। अब अगर हम कोई और सीन शूट कर रहे हों तो वो नाराज हो जाते थे कि मेरा शॉट तैयार क्यों नहीं है? हम बड़ी परेशानी में आ जाते थे। फिर हमें समझ आया कि नाना सर पूरा सीन अपने अंदर भरकर लाते हैं और जैसे ही आते हैं, सब उड़ेल देना चाहते हैं। वो तीन घंटे का सीन एक घंटे में खत्म कर देते हैं। फिर हमें समझ आया कि इनके काम करने का तरीका ही अलग है। दूसरे अभिनेता सेट पर आते हैं, वैन में बैठते हैं, कॉफी पीते हैं, निर्देशक के साथ बैठते हैं और फिर सब कुछ समझने के बाद अभिनय करते हैं, लेकिन नाना पाटेकर साहब रात में ही पूरी प्रक्रिया पर काम करते हैं तो रात से ही सीन उनके दिमाग में भर जाता है।

विज्ञापन
Gadar fame Director Anil Sharma Exclusive Interview on Nana Patekar and Utkarsh Sharma Starrer Vanvaas
वनवास फिल्म का पोस्टर - फोटो : इंस्टाग्राम: @anilsharma_dir

इस फिल्म के लिए आपने नाना पाटेकर को ही क्यों चुना?
हम जब स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे, तब नाना पाटेकर का नाम अचानक सामने आया। समस्या यह थी कि वो तो वनवास में हैं, उन्हें कहां से बुलाएं? उनका तो नंबर भी नहीं था। फिर जैसे-तैसे उनसे संपर्क किया। फिर मैंने सोचा कि अरे यह तो बहुत की कमाल की पसंद है। नाना को फिल्म में देखकर आज के बच्चों को हैरानी होगी कि नाना पाटेकर के लेवल का एक्टर भी हमारे बीच मौजूद है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed