
{"_id":"6884f1d0a95210bd220568e0","slug":"hari-hara-veera-mallu-box-office-collection-day-3-pawan-kalyan-period-film-performance-2025-07-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hari Hara Veera Mallu Collection Day 3: अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई फिल्म, जानें तीसरे दिन का कलेक्शन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Hari Hara Veera Mallu Collection Day 3: अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई फिल्म, जानें तीसरे दिन का कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Sat, 26 Jul 2025 08:50 PM IST
सार
Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 3: साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की मच अवेटेड फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' ने तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया है, चलिए आपको बताते हैं।
विज्ञापन

हरि हर वीरा मल्लू
- फोटो : एक्स
साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की ऐतिहासिक एक्शन फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ दिखाई, लेकिन वीकेंड आते-आते फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई है। 24 जुलाई को रिलीज हुई इस मेगा बजट फिल्म से जहां फैंस को काफी उम्मीदें थीं, वहीं इसकी कमाई में अस्थिरता ने निर्माताओं की चिंता बढ़ा दी है।

Trending Videos

हरि हर वीर मल्लु
- फोटो : इंस्टाग्राम
ओपनिंग में दिखा स्टार पावर का असर
फिल्म ने अपने प्रीव्यू डे पर ही करीब 12.75 करोड़ की कमाई कर ये संकेत दे दिया था कि पवन कल्याण का स्टारडम अब भी दर्शकों को थिएटर तक खींचने में सक्षम है। पहले दिन यानी गुरुवार को फिल्म ने 34.75 करोड़ का बड़ा कलेक्शन किया, जिसने इसे एक अच्छी शुरुआत दिलाई।
फिल्म ने अपने प्रीव्यू डे पर ही करीब 12.75 करोड़ की कमाई कर ये संकेत दे दिया था कि पवन कल्याण का स्टारडम अब भी दर्शकों को थिएटर तक खींचने में सक्षम है। पहले दिन यानी गुरुवार को फिल्म ने 34.75 करोड़ का बड़ा कलेक्शन किया, जिसने इसे एक अच्छी शुरुआत दिलाई।
विज्ञापन
विज्ञापन

हरि हर वीर मल्लु
- फोटो : सोशल मीडिया
दूसरे दिन से गिरावट शुरू
हालांकि दूसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म के कलेक्शन में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। फिल्म केवल 8 करोड़ ही कमा सकी, जो पहले दिन की तुलना में लगभग 77% कम है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक खबर लिखे जाने तक तीसरे दिन शनिवार को भी फिल्म ने 6.66 करोड़ का आंकड़ा ही छुआ। इस तरह तीन दिनों का कुल नेट इंडिया कलेक्शन 62.16 करोड़ के करीब रहा।
हालांकि दूसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म के कलेक्शन में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। फिल्म केवल 8 करोड़ ही कमा सकी, जो पहले दिन की तुलना में लगभग 77% कम है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक खबर लिखे जाने तक तीसरे दिन शनिवार को भी फिल्म ने 6.66 करोड़ का आंकड़ा ही छुआ। इस तरह तीन दिनों का कुल नेट इंडिया कलेक्शन 62.16 करोड़ के करीब रहा।

हरि हर वीर मल्लु
- फोटो : एक्स
इतिहास और फिक्शन का मिश्रण
फिल्म की कहानी 17वीं सदी की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है, जिसमें पवन कल्याण ‘वीरा मल्लू’ नाम के एक बागी योद्धा की भूमिका में हैं। फिल्म की कथा एक साहसिक मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें मुगलों से कोहिनूर हीरा चुराने की योजना रची जाती है। हालांकि कहानी ऐतिहासिक पात्रों पर आधारित होते हुए भी काफी हद तक काल्पनिक है, जिसका असर दर्शकों की समझ और जुड़ाव पर पड़ा।
ये खबर भी पढ़ें: Marvel Universe: 'लोकी' से 'थॉर' तक, मार्वल यूनिवर्स के इन किरदारों का दुनियाभर में जलवा; आपका फेवरेट कौन?
फिल्म की कहानी 17वीं सदी की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है, जिसमें पवन कल्याण ‘वीरा मल्लू’ नाम के एक बागी योद्धा की भूमिका में हैं। फिल्म की कथा एक साहसिक मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें मुगलों से कोहिनूर हीरा चुराने की योजना रची जाती है। हालांकि कहानी ऐतिहासिक पात्रों पर आधारित होते हुए भी काफी हद तक काल्पनिक है, जिसका असर दर्शकों की समझ और जुड़ाव पर पड़ा।
ये खबर भी पढ़ें: Marvel Universe: 'लोकी' से 'थॉर' तक, मार्वल यूनिवर्स के इन किरदारों का दुनियाभर में जलवा; आपका फेवरेट कौन?
विज्ञापन

हरि हर वीर मल्लु
- फोटो : एक्स
कलाकारों की मौजूदगी बनी चर्चा का विषय
फिल्म में पवन कल्याण के साथ निधि अग्रवाल, बॉबी देओल और नरगिस फाखरी नजर आते हैं। बॉबी देओल को औरंगजेब जैसे गंभीर किरदार में पहली बार देखा गया है। कलाकारों के अभिनय को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है, खासतौर पर पवन कल्याण की दमदार स्क्रीन प्रजेंस की सराहना की जा रही है।
फिल्म में पवन कल्याण के साथ निधि अग्रवाल, बॉबी देओल और नरगिस फाखरी नजर आते हैं। बॉबी देओल को औरंगजेब जैसे गंभीर किरदार में पहली बार देखा गया है। कलाकारों के अभिनय को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है, खासतौर पर पवन कल्याण की दमदार स्क्रीन प्रजेंस की सराहना की जा रही है।