Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Hari Hara Veera Mallu Day 1 Box Office Collection: Pawan Kalyan Bobby Deol Nargis Movie Opening Day Earning
{"_id":"688260d3148f55ea7d091a4f","slug":"hari-hara-veera-mallu-day-1-box-office-collection-pawan-kalyan-bobby-deol-nargis-movie-opening-day-earning-2025-07-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hari Hara Veera Mallu Box Office: हिट या फ्लॉप 'हरि हर वीर मल्लु'? 'सैयारा' की आंधी के बीच पहले दिन कमाए इतने","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Hari Hara Veera Mallu Box Office: हिट या फ्लॉप 'हरि हर वीर मल्लु'? 'सैयारा' की आंधी के बीच पहले दिन कमाए इतने
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Thu, 24 Jul 2025 10:10 PM IST
सार
Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं अभिनेता पवन कल्याण अभिनीत फिल्म 'हरि हर वीर मल्लु' आज 24 जुलाई को सिनेमाघरों में लग गई है। पहले दिन फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया है? जानिए
फिल्म 'हरि हर वीर मल्लु' आज गुरुवार 24 जुलाई को रिलीज हो गई है। इसमें आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं अभिनेता पवन कल्याण लीड रोल में हैं। ऐसे वक्त में जब सिनेमाघरों में 'सैयारा' की कमाई की चर्चा है, तब 'हरि हर वीर मल्लु' को दर्शकों की कैसी प्रतिक्रिया मिली है? यह जानना दिलचस्प होगा...
Trending Videos
2 of 5
हरि हर वीर मल्लु
- फोटो : सोशल मीडिया
पहले दिन इतने करोड़ रहा कलेक्शन
फिल्म 'हरि हर वीर मल्लु' को दर्शकों से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है। कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने दोहरी संख्या में ओपनिंग ली है। 'सैयारा' की धूम के बीच फिल्म 'हरि हर वीर मल्लु' पर दर्शकों ने प्यार लुटाया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन 20.44 करोड़ रुपये कमाकर शुरुआत की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
'हर वीर मल्लु'
- फोटो : एक्स
ये सितारे हैं लीड रोल में
फिल्म 'हरि हर वीर मल्लू' में पवन कल्याण लीड रोल में हैं। उनके अलावा निधि अग्रवाल, बॉबी देओल और नरगिस फाखरी जैसे सितारे हैं। यह फिल्म 17वीं सदी के मुगल काल में सेट है। पवन कल्याण फिल्म में डकैत वीर मल्लु की भूमिका में हैं, जो मुगल सेना के अत्याचारों के खिलाफ बगावत करता है। वहीं, बॉबी देओल ने मुगल सम्राट औरंगजेब का किरदार निभाया है।
4 of 5
हिंदी में रिलीज हुईं साउथ की पिछली 5 फिल्मों का फर्स्ट डे क्लेक्शन
- फोटो : अमर उजाला
क्या है फिल्म की कहानी
यह पीरियड ड्रामा फिल्म पैन इंडिया स्तर पर रिलीज हुई है। इसमें पवन कल्याण और बॉबी देओल का एक्शन अवतार देखने को मिला है। फिल्म में मुगल सम्राट औरंगजेब के अत्याचारों और कोहिनूर हीरे की लूट को प्रमुखता से दिखाया गया है। फिल्म की कहानी की बात करें तो डाकू वीरा मल्लु को मुगलों से कोहिनूर हीरा चुराने का काम सौंपा जाता है।
विज्ञापन
5 of 5
हरि हर वीरा मल्लू
- फोटो : एक्स
बजट के मुकाबले कहां पहले दिन का कलेक्शन?
फिल्म 'हरि हर वीर मल्लु' को करीब 300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनाया गया है। फिल्म के बजट के मुताबिक फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन अभी कम ही है। माना जाता है कि अगर कोई फिल्म पहले दिन बजट का दस फीसदी कमाती है तो यह औसत मानी जाती है। इस हिसाब से 'हरि हर वीर मल्लु' पीछे ही चल रही है। इसके अलावा पवन कल्याण की पिछली फिल्म 'ब्रो' (2023) ने पहले दिन सिनेमाघरों में 30.05 करोड़ रुपये कमाए थे। एक्टर की पिछली फिल्म के मुकाबले भी 'हरि हर वीर मल्लु' की ओपनिंग कमतर है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।