सब्सक्राइब करें

Heeramandi: अदिति ने मुजरे से शुरू की थी 'हीरामंडी' की शूटिंग, 'सईयां हटो जाओ' को लेकर बताई दिलचस्प बातें

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Sun, 04 Aug 2024 12:23 PM IST
सार

निर्देशक संजय लीला भंसाली की पहली वेस सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' ने अपने प्रदर्शन से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था। इस सीरीज में कई बॉलीवुड की अभिनेत्रियों ने अपने अभिनय कौशल से लोगों का दिल जीत लिया। इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल मेहता और ताहा शाह बादुशा के अलावा फरीदा जलाल, शेखर सुमन, फरदीन खान, श्रुति शर्मा और अध्ययन सुमन आवर्ती ने अहम भूमिकाएं निभाई है। वहीं फिल्म में बिब्बोजान के किरदार में नजर आईं अदिति राव हैदरी ने सीरीज में अपने पहले मुजरे को लेकर दिलचस्प बातें बताई है।

विज्ञापन
Heeramandi Aditi Rao Hydari recalls performing first mujra saiyaan hatto jaao say brain was not taking anymore
हीरामंडी - फोटो : सोशल मीडिया
निर्देशक संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' ने अपने प्रदर्शन से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था। इस सीरीज में कई बॉलीवुड की अभिनेत्रियों ने अपने अभिनय कौशल से लोगों का दिल जीत लिया। इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल मेहता और ताहा शाह बादुशा के अलावा फरीदा जलाल, शेखर सुमन, फरदीन खान, श्रुति शर्मा और अध्ययन सुमन आवर्ती ने अहम भूमिकाएं निभाई है। वहीं फिल्म में बिब्बोजान के किरदार में नजर आईं अदिति राव हैदरी ने सीरीज में अपने पहले मुजरे को लेकर दिलचस्प बातें बताई हैं।
Trending Videos
Heeramandi Aditi Rao Hydari recalls performing first mujra saiyaan hatto jaao say brain was not taking anymore
हीरामंडी - फोटो : सोशल मीडिया
अदिति राव हैदरी ने संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में बिब्बोजान की भूमिका से सभी दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक इंटरव्यू के दौरान अदिति ने बताया कि वह फिल्म निर्माता की इच्छा के अनुसार काम नहीं कर पाने की वजह से खुद से बेहद निराश थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Heeramandi Aditi Rao Hydari recalls performing first mujra saiyaan hatto jaao say brain was not taking anymore
हीरामंडी - फोटो : सोशल मीडिया
संजय लीला भंसाली ने अपनी पहली ओटीटी सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' के लिए एक प्रभावशाली स्टार कास्ट साथ लेकर आए। उनमें से एक अभिनेत्री अदिति राव हैदरी भी थीं, जिन्हें सीरीज में बिब्बोजान के किरदार के लिए काफी सराहना मिली। जहां दर्शकों ने उनकी आकर्षक चाल पर दिल खोलकर तारीफों के पुल बांधे, तो वहीं उनके बेहतरीन अभिनय ने दर्शकों के मन में गहरी छाप छोड़ी।
 
Heeramandi Aditi Rao Hydari recalls performing first mujra saiyaan hatto jaao say brain was not taking anymore
हीरामंडी - फोटो : सोशल मीडिया
अदिति के लिए इस चुनौतीपूर्ण किरदार के लिए शूटिंग करना बिल्कुल भी आसान नहीं था। सीरीज में अपना पहला मुजरा करने के लिए अभिनेत्री को बहुत कुछ करना पड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अदिति राव हैदरी ने एक इवेंट के दौरान पीरियड ड्रामा के सेट से खुद का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे फिल्म निर्माता ने एक विशेष दृश्य की शूटिंग के दौरान उन्हें डांटा था।
 
विज्ञापन
Heeramandi Aditi Rao Hydari recalls performing first mujra saiyaan hatto jaao say brain was not taking anymore
हीरामंडी - फोटो : सोशल मीडिया
अदिति ने कहा कि उन्होंने वेब सीरीज 'हीरामंडी' की शूटिंग अपने पहले मुजरा गाने 'सईयां हटो जाओ' से शुरू की थी। उस समय, वह अभी-अभी कोविड-19 से ठीक हुई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अदिति ने कहा, "पहले दिन से लेकर शूटिंग के आखिर तक पोशाक भारी हो गई थीं और मेरा दिमाग अब और नहीं समझ पा रहा था की क्या करूं। अदिति ने कहा कि उन्हें पता था कि वह जो कुछ भी कह रही थीं वह पूरी तरह से सही था, लेकिन बावजूद इसके वह खुद से निराश हो रही थी क्योंकि वह जानती थी कि निर्देशक को वह नहीं मिल रहा था जो वह चाहते थे। लेकिन शुक्र है कि सीरीज खत्म होने से ठीक पहले उन्हें वही मिला जिसकी उन्हें जरूरत थी। अदिति ने आगे कहा, "मेरे हिसाब से उन्हें हम पर इतना भरोसा था कि मैं खुद उन्हें कभी भी निराश नहीं देखना चाहती थी।" बता दें कि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई 'हीरामंडी' लाहौर के हीरा मंडी के रेड-लाइट जिले में रहने वाली वेश्याओं के जीवन और संघर्ष और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को दर्शाता है। जल्द ही सीरीज का दूसरा भाग आएगा।
Rajkummar Rao: राजकुमार ने पत्नी पत्रलेखा के अभिनय की तारीफ की, 'IC 814: द कंधार हाईजैक' को लेकर बोले- इंतजार
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed