हॉलीवुड फिल्म डेडपूल एंड वूल्वरिन इन दिनों कई हिंदी फिल्मों की तुलना में अच्छी कमाई कर रही है। विदेशी फिल्म होने के बावजूद यह अब भी भारतीय दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। तीसरे हफ्ते में भी यह फिल्म सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी हुई है। हालांकि, वक्त के साथ इसकी रफ्तार अब धीमी हो चुकी है। आइए जानते हैं कि 20वें दिन फिल्म ने कितनी कमाई की।
Deadpool and Wolverine Collection: हिंदी फिल्मों पर भारी पड़ रही डेडपूल एंड वूल्वरिन, जानें 20वें दिन की कमाई
डेडपूल एंड वूल्वरिन में ह्यू जैकमैन और रयान रेनॉल्ड्स ने अपने अभिनय से हिंदुस्तानी दर्शकों को अपना कायल कर दिया है। यही वजह है कि फिल्म अन्य देशों के साथ भारत में भी लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही है। मौजूदा समय में यह फिल्म अजय देवगन की औरों में कहां दम था और उलझ से काफी बेहतर कमाई कर रही है।
17वें दिन भी फिल्म ने तीन करोड़ 45 लाख रुपये का बिजनेस किया था। हालांकि, सोमवार को कामकाज वाले दिन की वजह से फिल्म की कमाई में एक बार फिर से गिरावट नजर आई थी। 18वें दिन इस फिल्म ने एक करोड़ 20 लाख रुपये की कमाई की थी। वहीं, 19वें दिन एक करोड़ 15 लाख रुपये का कलेक्शन किया था।
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 20वें दिन खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 78 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया था। देर रात तक फिल्म के कलेक्शन में और इजाफा होने की उम्मीद है। इन आंकड़ों के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 129.98 करोड़ रुपये हो गई है। डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस (131.14 करोड़ रुपये) और ओपनेहाइमर (131.75 करोड़ रुपये) के भारतीय कलेक्शन को पीछे छोड़ने में यह फिल्म महज एक कदम की दूरी पर है।
Rajesh Khanna: 'बिग बॉस' में आते-आते रह गए थे राजेश खन्ना, एक एपिसोड के लिए मिलते इतने करोड़ रुपये