{"_id":"60d734868ebc3e335a0aaeb0","slug":"happy-birthday-ariana-grande-interesting-facts-about-the-grammy-award-winner-american-singer","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जन्मदिन: 13 साल की उम्र से एरियाना ग्रांडे ने कर दिया था गाना शुरू, जस्टिन बीबर भी हैं दीवाने","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
जन्मदिन: 13 साल की उम्र से एरियाना ग्रांडे ने कर दिया था गाना शुरू, जस्टिन बीबर भी हैं दीवाने
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: शुभांगी गुप्ता
Updated Sat, 26 Jun 2021 07:42 PM IST
दुनियाभर में मशहूर अमेरिकन पॉप सिंगर और अभिनेत्री एरियाना ग्रांडे (Ariana Grande) अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं और फैंस भी अपनी पसंदीदा सिलेब्रिटी के ताजा अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं। बीते दिनों एरियाना अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में आ गई थीं। एरियाना ने डाल्टन गोमेज को अपना जीवन साथी चुना है। आज एरियाना अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए खास मौके पर बताते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में ...
छोटी सी उम्र में म्यूजिक इंडस्ट्री में इतना नाम कमाने के लिए एरियाना को तीन बाद अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा उन्हें ग्रैमी अवॉर्ड भी मिल चुका है। 26 जून 1993 को अमेरिका के फ्लोरिडा में जन्मीं एरियाना का पूरा नाम एरियाना ग्रांडे बुटेरा है। ग्रांड की मां का नाम जोन ग्रांड बुटेरा है जो नेवी के उपकरण बनाने वाली एक कंपनी चलाती हैं। वहीं ग्रांड के पिता एडवर्ड बुटेरा एक ग्राफिक डिजाइनर हैं और आईबीआई डिजाइन नाम से एक कंपनी चलाते हैं। जब एरियाना नौ साल की थीं तब उनके माता-पिता ने तलाक ले लिया था।
Trending Videos
2 of 5
एरियाना ग्रांडे
- फोटो : Instagram
एरियाना का एक सौतेला भाई फ्रैंकी भी है जो उनसे 10 साल छोटा है। फ्रैंकी एक म्यूजिक थिएटर एक्टर और प्रोड्यूसर है। एरियाना ने 13 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था। एरियाना एक एक्ट्रेस भी हैं जिन्होंने कई थिएटर प्ले और टेलीविजन शो में काम किया है। साल 2009 में आए टीवी शो 'विक्टोरियस' से एरियाना को पहचान मिली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
एरियाना ग्रांडे
- फोटो : सोशल मीडिया
एरियाना का पहला एल्बम साल 2011 में रिलीज हुआ था। इस एल्बम का नाम 'साउंडट्रैक म्यूजिक फ्रॉम विक्टोरियस' था। इसके बाद से एरियाना "Problem", "Break Free", "Bang Bang" और "Love Me Harder" जैसे एल्बम लॉन्च हो चुके हैं। जिसे एरियाना के फैंस ने काफी पसंद किया था। साल 2014 में एरियाना का नाम टॉप 10 सिंगल आर्टिस्ट में शामिल किया गया था।
4 of 5
एरियाना ग्रांडे, डाल्टन गोमेज
- फोटो : Instagram
एरियाना पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। ग्रांडे पहले ‘सैटरडे नाइट लाइव’ (Saturday Night Live) कॉमेडियन पीट डेविसन (Pete Davison) के साथ रिश्ते में थीं। सगाई 2018 में हुई थी, लेकिन पांच महीने बाद यह टूट गई थी। 28 वर्षीय गायिका इससे पहले रैपर मैक मिलर (Mac Miller) के साथ भी रिलेशनशिप में थीं। मैक मिलर की 2018 में अलग होने के चार महीने बाद ड्रग्स के ओवरडोज के कारण मृत्यु हो गई थी। कुछ समय पहले ही एरियाना डाल्टन गोमेज के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं।
विज्ञापन
5 of 5
एरियाना ग्रांडे के साथ जस्टिन बीबर
- फोटो : ट्विटर
एरियाना और जस्टिस बीबर भी काफी काफी अच्छे दोस्त रह चुके हैं। जब जस्टिन डिप्रेशन का शिकार हो गए थे, उस समय एरियाना ही थीं जिन्होंने उनका साथ दिया और उस मुश्किल दौर से निकलने की हिम्मत दी। जस्टिन बीबर ने अपनी डॉक्यूमेंट्री जस्टिन बीबर: सीजन्स के शुरुआती एपिसोड में इसका खुलासा किया। इस डॉक्यूमेंट्री में जस्टिन ने बताया कि एरियाना ग्रांडे ने उन्हें कहा था- जहां से खत्म किया दोबारा वहीं से शुरुआत करो। ये पहला मौका नहीं है जब एरियाना ने जस्टिन का साथ दिया हो। दोनों अकसर दोस्ती की मिसाल पेश करते रहते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।