सब्सक्राइब करें

मनी हाइस्ट: असल जिंदगी में भी 'प्रोफेसर' थे अल्वारो मोर्ते, फिर एक्टिंग की दुनिया में आते ही बने 'द प्रोफेसर'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Fri, 25 Jun 2021 04:33 PM IST
विज्ञापन
money heist actor alvaro morte was a professor in real life too know more details
अल्वारो मोर्ते - फोटो : Instagram
loader
पूरी दुनिया में मशहूर वेब सीरीज 'मनी हाइस्ट' ने भारत में भी खूब सुर्खियां बटोरीं। इस सीरीज के हर नए सीजन के बाद दर्शकों को यही उत्सुकता थी कि अब आगे क्या होगा। इस सीरीज के चौथे सीजन को भारत में बहुत अधिक लोकप्रियता मिली। इसके बाद से प्रशंसक सीरीज के पांचवे सीजन का बेसब्री से इंतजार रहे हैं। इस सीरीज का हर किरदार काफी मशहूर हुआ। लेकिन इन सभी किरदारों में से अगर किसी ने सबसे अधिक लोकप्रियता हासिल की तो वो थे पूरी गैंग के मास्टरमाइंड 'प्रोफेसर।' जिनका दिमाग हमेशा पुलिस से 10 कदम आगे की सोचता था। इस किरदार को अभिनेता अल्वारो मोर्ते ने निभाया है। 

प्रोफेसर बनकर घर-घर में पाई अल्वारो मोर्ते ने लोकप्रियता

पूरी दुनियाभर में मनी हाइस्ट के इस प्रोफेसर को उनकी सबसे बड़ी डकैती की रणनीति बनाने के लिए जाना जाता है। जब भी इस सीरीज का नाम लोगों की जुबान पर आता है तो उनके दिल में सबसे पहले प्रोफेसर का ख्याल आता है। इस सीरीज के चार सीजन से इस अभिनेता के साथ-साथ उनके मास्क की भी अलग पहचान बन गई। अपनी मासूम शक्ल और तेज दिमाग से अपराध की दुनिया के राजा बन चुके अल्वारो मोर्ते की सोशल मीडिया पर एक बहुत बड़ी प्रशंसकों की लिस्ट है। लोग उनके करियर के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने के लिए भी उत्सुक रहते हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको उन्हीं से जुड़े  कुछ दिलचस्प राज बताएंगे।  
Trending Videos
money heist actor alvaro morte was a professor in real life too know more details
अल्वारो मोर्ते - फोटो : Instagram
असल जिंदगी में प्रोफेसर हैं अल्वारो मोर्ते

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अल्वारो मोर्ते असल जिंदगी में भी प्रोफेसर रह चुके हैं। हालांकि उनकी असल जिंदगी किसी भी मायने में मनी हाइस्ट के प्रोफेसर से मिलती जुलती नहीं है, लेकिन एक चीज है जो इन दोनों में बिलकुल समान है और वो है शो में इनको मिला प्रोफेसर का टाइटल। आज प्रोफेसर के रूप में पूरी दुनिया में मशहूर हुए अल्वारो मार्ते की असल जिंदगी में भी 'प्रोफेसर' शब्द का बहुत महत्व है। अल्वारो मोर्ते के पास इसकी कोई विशेषज्ञता या फिर कोई औपचारिक डिग्री नहीं है, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक वह अपने कॉलेज में कई क्लास के बच्चों को पढ़ा चुके हैं। फिनलैंड में मोर्ते 'टेम्पेरे विश्वविद्यालय' के बच्चों को साहित्य के साथ-साथ मंच प्रबंधन का पाठ भी दे चुके हैं इसलिए वहां पर उन्हें एक प्रोफेसर माना जाता है। विश्वविद्यालय में उनकी नौकरी से जुडी कुछ बारीकियां हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
money heist actor alvaro morte was a professor in real life too know more details
अल्वारो मोर्ते - फोटो : Instagram
एल प्रोफेसर का ऐसे जीता खिताब
 
मनी हाइस्ट के प्रोफेसर के बारे में एक दिलचस्प राज ये है कि ये खिताब अल्वारो मार्ते को इतनी आसानी से नहीं मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ऐतिहासिक आपराधिक ड्रामा सीरीज में एक प्रोफेसर के रूप में अपनी जगह बनाने के लिए और ये खिताब अपने नाम दर्ज करवाने के लिए मार्ते ने एक लड़ाई लड़ी। इस भूमिका के लिए उन्हें 'ब्लैकलिस्ट' सीरीज से रेमंड रेड्डिंगटन और 'प्रिजन ब्रेक' से माइकल स्कोफील्ड को पछाड़ना पड़ा।
money heist actor alvaro morte was a professor in real life too know more details
अल्वारो मोर्ते - फोटो : Instagram
निर्देशकों को 50 साल के प्रोफेसर की थी तलाश

इस सीरीज के निर्देशकों को एक ऐसे व्यक्ति की तलाश थी जिसकी उम्र 50 साल के लगभग हो और वो प्रोफेसर के रूप में काम कर चुका हो। उस समय पर मार्ते की उम्र 55 साल की थी। हालांकि निर्देशकों ने पहले भी उनके साथ साझेदारी की थी इसलिए इस अभिनेता को उनका पूरा सहयोग मिला। लेकिन वही दूसरी तरह अल्वारो मार्ते ने दो महीने में कई बार इस भूमिका के लिए ऑडिशन दिया। ऑडिशंस में कई दफा गलती करने के बाद उन्हें ये भूमिका मिली। दरअसल जब मार्ते ये स्क्रिप्ट पढ़ रहे थे तो उन्हें ये किरदार ओशन इलेवन में जॉर्ज क्लूनी के किरदार की तरह ही लगा, लेकिन जब उन्होंने प्रोफेसर के किरदार की तकनीकियों को समझा तब इस भूमिका में वो पूरी तरह ढल गए।
विज्ञापन
money heist actor alvaro morte was a professor in real life too know more details
अल्वारो मोर्ते - फोटो : Instagram
जल्द ही आएगा मनी हाइस्ट का पांचवा पार्ट

मनी हाइस्ट के चार सफल सीजन देखने के बाद हर कोई इस सीरीज के पांचवें सीजन का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हर कोई यही जानना चाहता है कि बैंक में फंसे प्रोफेसर की इस गैंग के साथ आखिरकार क्या होता है। हालांकि प्रशंसकों के इन सवालों के जवाब जल्द ही उन्हें मिल जाएंगे, क्योंकि इस सीरीज का पांचवा और फाइनल पार्ट सितंबर में रिलीज होगा। इसका बात का खुलासा खुद प्रोफेसर ने भी एक तस्वीर साझा करके किया था। जिसमें कैप्शन में लिखा था, 'मैं वापस आ गया हूं, प्रोफेसर वापस आ गया है।' बीते साल मार्च की शुरुआत में मनी हाइस्ट के चौथे सीजन को रिलीज किया गया था। आखिरी सीजन में वेब सीरीज की चर्चित किरदार नैरोबी की मौत हो गई थी। ऐसे में फैंस को किसी ट्विस्ट का इंतजार है। वहीं, प्रशंसक इस बात का भी इंतज़ार कर रहे हैं कि प्रोफेसर और रकेल की लव स्टोरी कहां तक पहुंचती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed