सब्सक्राइब करें

EXCLUSIVE: 6 अक्तूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी ‘ब्लैक विडो’, ‘लोकी’ एमसीयू का शो नंबर वन

Pankaj Shukla पंकज शुक्ल
Updated Sat, 12 Jun 2021 06:56 PM IST
विज्ञापन
Black Widow release date in india Disney plus Hotstar Loki is show number one from marvel
ब्लैक विडो, लोकी - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

मार्वेल सिनेमैटिक यूनीवर्स के लिए ये हफ्ता बहुत ही खुशनुमा एहसास के साथ बीत रहा है। पहले इसकी हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘लोकी’ के पहले एपिसोड ने उन्हें अच्छा रोमांचित किया। मार्वेल की किसी भी सीरीज का ये अब तक का सबसे ज्यादा देखा गया एपिसोड भी बन गया है। इसके पहले रिलीज हुईं मार्वेल की दो और सीरीज ‘वांडाविजन’ और ‘द फाल्कन एंड द विंटर सोल्जर’ से निराश हुए मार्वेल के फैंस को भी ‘लोकी’ का पहला एपिसोड अच्छा लगा है। तीनों सीरीज को लेकर इन फैंस की अपनी अनुमान कहानियां भी विकसित होने लगी हैं और ये फैंस इस गुंताड़े में हैं कि क्या मार्वेल की फिल्मों की तरह मार्वेल की इन नई सीरीज का भी एक अलग यूनीवर्स इनके निर्माता केविन फाइजी सोच रहे हैं। इस बीच बड़ी खबर फिल्म ‘ब्लैक विडो’ को लेकर भी आई है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार के सूत्र बताते हैं कि ये फिल्म ओटीटी पर 6 अक्तूबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज करने की तारीख अभी तक के हिसाब से 9 जुलाई है।

loader
Black Widow release date in india Disney plus Hotstar Loki is show number one from marvel
लोकी - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

अमेरिका में मार्वेल सीरीज की इस साल रिलीज हुई तीनों सीरीज को लेकर तुलनात्मक अध्ययन बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रेंड कर रहा है। वहां के सांबा टीवी की रिपोर्ट का हवाला देकर तमाम एंटरटेनमेंट पोर्टल इस बारे में खूब बातें कर रहे हैं। सांबा टीवी अमेरिका के 30 लाख घरों में स्मार्ट टीवी पर देखे जाने वाले ऐसे कंटेंट के आंकड़े जुटाता है जिसे दर्शकों ने कम से कम पांच मिनट तक जरूर देखा हो। मार्वेल की नई सीरीज ‘लोकी’ के पहले एपिसोड का ये आंकड़ा 8.90 लाख घरों को रहा जबकि ‘वांडा विजन’ का पहला एपीसोड 6.55 लाख घरों में और ‘द फाल्कन और द विंटर सोल्जर’ का पहला एपीसोड 7.59 लाख घरों में देखा गया था।अब मार्वेल सीरीज के शौकीनों की नजर उन आंकड़ों पर रहेगी जो वीकएंड पूरा होने के बाद सामने आएंगे। तीनों सीरीज क पहले दिन के आंकड़े बताते हैं कि दर्शकों के बीच मार्वेल सीरीज की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Black Widow release date in india Disney plus Hotstar Loki is show number one from marvel
ब्लैक विडो - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

मार्वेल सिनेमैटिक यूनीवर्स का चौथा फेज सिनेमाघरों में भी शुरू हो चुका है। ‘स्पाइडरमैन: फार फ्रॉम होम’ से शुरू हुआ सिलसिला जल्द ही ‘ब्लैक विडो’ तक पहुंचने वाला है। लेकिन, इस बीच मार्वेल की इन वेब सीरीज ने एमसीयू के फैंस का अच्छा मनोरंजन किया है। मार्वेल सिनेमैटिक यूनीवर्स यानी एमसीयू के दर्शकों की अमेरिका में बहुत बड़ी तादाद है। वहां इसकी इस साल की पहली वेब सीरीज ‘वांडा विजन’ को पहले वीकएंड में 16 लाख घरों में देखा गया। वहीं इसके बाद रिलीज हुई सीरीज ‘द फॉल्कन और द विंटर सोल्जर’ को पहले वीकएंड में 17 लाख घरों के लोगों ने देखा। लेकिन एमसीयू के दीवाने इन दिनों बेकरार हैं इसकी अगली फिल्म ‘ब्लैक विडो’ को लेकर। इस फिल्म का रोज कोई न कोई वीडियो मार्वेल स्टूडियो की तरफ से जारी हो रहा है।

Black Widow release date in india Disney plus Hotstar Loki is show number one from marvel
ब्लैक विडो - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

‘अमर उजाला’ को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मार्वेल की फिल्में व सीरीज प्रसारित करने वाली कंपनी डिज्नी ने फिल्म ‘ब्लैक विडो’ को अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस पर रिलीज करने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। अभी तक की सूचना के हिसाब से ये फिल्म सिनेमाघरों में 9 जुलाई को रिलीज होने वाली है। लेकिन, कोरोना की दूसरी लहर के असर को देखते हुए भारत में इसकी रिलीज डेट की पुष्टि डिज्नी के स्थानीय लोग भी नहीं कर रहे हैं।

विज्ञापन
Black Widow release date in india Disney plus Hotstar Loki is show number one from marvel
ब्लैक विडो - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

सूत्र बताते हैं कि भारत की स्थिति बेहतर नहीं हुई तो फिर यहां के दर्शकों को ये फिल्म सीधे ओटीटी पर ही देखने को मिलेगी। भारत में ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 6 अक्तूबर को रिलीज होने जा रही है। हालांकि इस बारे में भारत में अभी कोई कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। इस बीच, अमेरिका व तमाम दूसरे देशों में में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed