सब्सक्राइब करें

जन्मदिन : 27 साल के हुए पॉपुलर बैंड बीटीएस के लीडर किम नामजून, इस वजह से बदला था अपना स्टेज नेम

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Sun, 12 Sep 2021 11:12 AM IST
विज्ञापन
Happy Birthday: Kim Namjoon the leader of the popular band BTS turned 27 today changed his stage name because of this reason
किम नामजून - फोटो : सोशल मीडिया

लोकप्रिय पॉप बैंड बीटीएस लीडर आरएम यानी किम नामजून आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। किम आज 27 साल के हो चुके हैं। साउथ कोरियन यह रैपर इस बैंड ग्रुप में चुने जाने वाले पहले व्यक्ति थे। जिसके बाद से वह अभी तक इस बैंड का नेतृत्व कर रहे हैं। इस बैंड में उन्हें रैप मॉन्स्टर स्टेज नाम के साथ लॉन्च किया गया था। 

हालांकि, साल 2017 में, किम ने घोषणा की कि वह रैप मॉन्स्टर नाम का उपयोग करना छोड़ देंगे और इसके बजाय अब वह आरएम स्टेज नाम का उपयोग करेंगे। किम ने अपने स्टेज नेम को बदलने के बारे में बीटीएस के आधिकारिक प्रशंसक कैफे पर एक लेटर पोस्ट कर जानकारी दी। किम ने बताया कि आरएम नाम उस संगीत के साथ ज्यादा मेल खाता है जिसे बनाने का वह लक्ष्य रखते हैं। इसके साथ ही यह नाम उन्हें एक व्यापक पहुंच भी देता है। 

Trending Videos
Happy Birthday: Kim Namjoon the leader of the popular band BTS turned 27 today changed his stage name because of this reason
किम नामजून - फोटो : सोशल मीडिया

किम बताते हैं कि "मैं साल 2012 के अंत से रैप मॉन्स्टर नाम से प्रचार कर रहा हूं। यह एक स्टेज नेम था, जो मेरी कंपनी और परिवार के सदस्यों के बीच एक गाने की एक पंक्ति के बाद प्रचलित हो गया। लेकिन जब मैंने इस नाम के साथ प्रचार करना शुरू किया तो 'बीटीएस रैप मॉन्स्टर' नाम थोड़ा लंबा था। साथ ही यह नाम मेरे उस गाने से बिल्कुल अलग था जो मैं बीते पांच सालों से बना रहा था। इसलिए मैंने रैप मॉन्स्टर के पूरे नाम के बजाय खुद को रैपमोन या आरएम के रूप में पेश करना शुरू कर दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Happy Birthday: Kim Namjoon the leader of the popular band BTS turned 27 today changed his stage name because of this reason
किम नामजून - फोटो : सोशल मीडिया

किम कहते हैं कि चूंकि मैंने पहले ही आरएम के रूप में कुछ संगीत और मिक्सटेप जारी कर दिए हैं, मुझे लगता है कि कुछ प्रशंसकों ने पहले ही इसका अनुमान लगा लिया होगा। मैंने इस बारे में लंबे समय तक सोचा, क्योंकि मैं भविष्य में एक लंबे समय के लिए खुले दिमाग के साथ संगीत बनाना चाहता हूं।

Happy Birthday: Kim Namjoon the leader of the popular band BTS turned 27 today changed his stage name because of this reason
किम नामजून - फोटो : सोशल मीडिया

किम ने कहा कि वह जानते हैं कि अपने स्टेज का नाम बदलना थोड़ा अजीब है। क्योंकि मैं इस नाम से अपने डेब्यू के दिनों से बुलाया जा रहा है। हालांकि, मैं उम्मीद करता हूं कि आप लंबे समय के सोच-विचार के बाद लिए गए मेरे इस फैसले का स्वागत करेंगे।  

विज्ञापन
Happy Birthday: Kim Namjoon the leader of the popular band BTS turned 27 today changed his stage name because of this reason
किम नामजून - फोटो : सोशल मीडिया

आरएम के जन्मदिन के मौके पर बीटीएस के प्रशंसक सोशल मीडिया पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं और प्यार दे रहे हैं। वहीं, किम ने ट्विटर पर आभार व्यक्त करते हुए अपनी तीन तस्वीरें साझा कीं। साथ ही अपने प्रशंसकों को उनके प्यार के लिए धन्यवाद दिया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed