सब्सक्राइब करें

RIP Liam Payne: लियाम पायने के निधन से टूटे 'वन डायरेक्शन' के सदस्य, जैन मलिक-लुई टॉमलिंसन ने लिखा भावुक नोट

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Fri, 18 Oct 2024 10:19 AM IST
विज्ञापन
RIP Liam Payne Boy band One direction members Zayn Malik Louis Tomlinson heartbroken write emotional note
लियाम पायने-जैन मलिक-लुईस टॉमलिंसन - फोटो : इंस्टाग्राम

'वन डायरेक्शन' के पूर्व सदस्य लियाम पायने का अचानक निधन कई लोगों के लिए सदमे जैसा था। 16 अक्तूबर को 31 साल की उम्र में अर्जेंटीना के होटल में तीसरी मंजिल की बालकनी से गिरने के बाद उनकी मौत हो गई। उनके निधन के कुछ घंटों बाद, उनके 'वन डायरेक्शन' बैंडमेट्स जैन मलिक और लुइस टॉमलिंसन ने उनकी याद में भावनात्मक श्रद्धांजलि साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

Trending Videos
RIP Liam Payne Boy band One direction members Zayn Malik Louis Tomlinson heartbroken write emotional note
जैन मलिक-लियाम पायने - फोटो : इंस्टाग्राम

जैन ने लियाम के साथ एक अनदेखी तस्वीर साझा की, जिसमें वह पायने की गोद में आराम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर 'वन डायरेक्शन' में उनके दौरे के दिनों की लगती है। उन्होंने लिखा, 'लियाम, मैंने खुद को आपके साथ जोर से बात करते हुए पाया है, उम्मीद करता हूं कि आप मुझे सुन पाओगे। मैं अपने मन से ये ख्याल नहीं निकाल पा रहा कि हमारे जीवन में अभी बहुत कुछ बाकी है जो हमें साथ में करना था।'

विज्ञापन
विज्ञापन
RIP Liam Payne Boy band One direction members Zayn Malik Louis Tomlinson heartbroken write emotional note
जैन मलिक पोस्ट - फोटो : इंस्टाग्राम

जैन मलिक ने आगे लिखा, 'मैं कभी आपको सही से शुक्रिया नहीं कह पाया, जब आपने मेरे जीवन के सबसे मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया। जब मैं 17 साल का था और मुझे घर की बहुत याद आती थी, आप हमेशा सकारात्मक ऊर्जा और हिम्मत भरी मुस्कान के साथ मेरे पास होते।' मलिक ने आगे जोड़ा, 'हालांकि, हम कभी-कभी एक-दूसरे से भिड़ जाते थे, लेकिन वे हमेशा पायने के जिद्दी स्वभाव का सम्मान करते थे। जब आप हमें छोड़कर गए, तब मैंने एक भाई को खो दिया। मैं आपको आखिरी बार गले लगाने और ये बताने के लिए कुछ भी दे सकता था कि मैं आपको कितना प्यार करता हूं और कितना मानता हूं। आपकी सारी यादें मेरे दिल में हमेशा रहेंगी। मेरे पास ये बताने के लिए सही शब्द नहीं हैं कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं, बस इतना कह सकता हूं कि मैं बहुत उदास हूं।'

Malaika Arora: अर्जुन से ब्रेकअप-पिता की मौत के बाद खुद को कैसे मजबूत रखती हैं मलाइका? बोलीं- गर्लफ्रेंड्स...

RIP Liam Payne Boy band One direction members Zayn Malik Louis Tomlinson heartbroken write emotional note
लियाम पायने-लुईस टॉमलिंसन - फोटो : इंस्टाग्राम
वहीं, इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक बयान में लुईस टॉमलिंसन ने कहा कि वह दोस्त लियाम पायने के निधन से सदमे में हैं। उन्होंने कहा कि वह दिवंगत गायक के आठ वर्षीय बेटे बियर के लिए हमेशा चाचा बने रहेंगे। लुईस ने लिखा, 'मैं यह लिखते हुए बेहद दुखी हूं लेकिन कल मैंने एक भाई खो दिया। लियाम एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें मैं प्रतिदिन देखता था, वह एक सकारात्मक, मजाकिया और दयालु व्यक्ति थे। मैं पहली बार लियाम से तब मिला था जब वह 16 साल के थे और मैं 18 साल का था, मैं उनकी आवाज से तुरंत चकित रह गया था लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि जैसे-जैसे समय बीतता गया मुझे उस दयालु भाई को देखने का मौका मिला जिसके लिए मैं जीवन भर तरसता रहा।'
 

Deepika Padukone: इम्तियाज अली ने की दीपिका पादुकोण की तारीफ, बोले- उनके साथ काम करना बहुत आसान है

विज्ञापन
RIP Liam Payne Boy band One direction members Zayn Malik Louis Tomlinson heartbroken write emotional note
लियाम पायने - फोटो : सोशल मीडिया

लुईस टॉमलिंसन ने आगे जोड़ा, 'और रिकॉर्ड के लिए, मेरी राय में लियाम वन डायरेक्शन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा थे। कम उम्र से उनका अनुभव, उनकी सही पिच, उनकी मंच उपस्थिति, लेखन के लिए उनका उपहार। सूची लंबी है। हमें आकार देने के लिए लियाम को धन्यवाद। आपके लिए एक संदेश लियाम, अगर आप सुन रहे हैं, मैं आपको अपने जीवन में पाकर बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं, लेकिन मैं वास्तव में अलविदा कहने के विचार से संघर्ष कर रहा हूं। मैं ऐसा हूं। आभारी हूं कि बैंड के बाद से हम और भी करीब आ गए, घंटों तक फोन पर बातें करना, साथ में बिताई गई हजारों अद्भुत यादों को याद करना एक विलासिता है, मैंने सोचा कि मैं जीवन भर आपके साथ मंच साझा करना पसंद करूंगा आपके साथ फिर से लेकिन ऐसा नहीं होना था।'



Box Office: 'जिगरा' को पछाड़ आगे निकली 'विक्की विद्या', बॉक्स ऑफिस पर पस्त 'देवरा', 'वेट्टैयन' का जानें हाल

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed