{"_id":"6871313a57533c6ac60bed57","slug":"superman-box-office-collection-day-1-friday-total-earning-american-superhero-david-corenswet-james-gunn-film-2025-07-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Superman Collection Day 1: सुपर हीरो फिल्म 'सुपरमैन' की बंपर ओपनिंग, जानिए डेविड कोरेन्सवेट की फिल्म की कमाई","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Superman Collection Day 1: सुपर हीरो फिल्म 'सुपरमैन' की बंपर ओपनिंग, जानिए डेविड कोरेन्सवेट की फिल्म की कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 11 Jul 2025 09:23 PM IST
सार
Superman Box Office Collection Day 1: डेविड कोरेन्सवेट अभिनित हॉलीवुड फिल्म 'सुपरमैन' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
विज्ञापन
फिल्म 'सुपरमैन'
- फोटो : X
आज सिनेमाघरों में तीन फिल्में रिलीज हुई हैं। इस लिस्ट में राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की 'मालिक', शनाया कपूर और विक्रांत मैसी की 'आंखों की गुस्ताखियां' और डेविड कोरेन्सवेट की फिल्म 'सुपरमैन' शामिल हैं। इन तीनों फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर सुपमैन ने बंपर ओपमिंग की है। आइए जानते हैं सुपरमैन का पहले दिन का कलेक्शन...
Trending Videos
फिल्म 'सुपरमैन'
- फोटो : X
'सुपरमैन' की फिल्में
12 साल के लंबे इंतजार के बाद 'सुपरमैन' आज 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 2013 में आई हेनरी केविल की 'मैन ऑफ स्टील' सुपरहीरो की आखिरी सोलो फिल्म थी। हालांकि, इसके पांच साल बाद सुपरमैन 2016 की 'बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस' में दिखा था, लेकिन ये फिल्म डीसी के बाकी सुपरहीरो की टीम की फिल्म थी।
12 साल के लंबे इंतजार के बाद 'सुपरमैन' आज 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 2013 में आई हेनरी केविल की 'मैन ऑफ स्टील' सुपरहीरो की आखिरी सोलो फिल्म थी। हालांकि, इसके पांच साल बाद सुपरमैन 2016 की 'बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस' में दिखा था, लेकिन ये फिल्म डीसी के बाकी सुपरहीरो की टीम की फिल्म थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्म 'सुपरमैन'
- फोटो : X
'सुपरमैन' का पहले दिन का कलेक्शन
sacnilk डॉट कॉम के मुताबिक, जेम्स गन द्वारा निर्देशित और लिखित फिल्म 'सुपरमैन' ने आज पहले दिन शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 4.93 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला। पहले दिन फिल्म का कलेक्शन बाकी दोनों बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा रहा। बॉलीवुड फिल्म 'मालिक' ने 2.43 करोड़ रुपये और 'आंखों की गुस्ताखियां' ने 0.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। आज ओपनिंग डे पर इन तीनों फिल्मों में 'सुपरमैन' ने सबसे ज्यादा कमाई की है।
sacnilk डॉट कॉम के मुताबिक, जेम्स गन द्वारा निर्देशित और लिखित फिल्म 'सुपरमैन' ने आज पहले दिन शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 4.93 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला। पहले दिन फिल्म का कलेक्शन बाकी दोनों बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा रहा। बॉलीवुड फिल्म 'मालिक' ने 2.43 करोड़ रुपये और 'आंखों की गुस्ताखियां' ने 0.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। आज ओपनिंग डे पर इन तीनों फिल्मों में 'सुपरमैन' ने सबसे ज्यादा कमाई की है।
फिल्म 'सुपरमैन'
- फोटो : X
फिल्म की स्टार कास्ट
'सुपरमैन' एक अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है, जो डीसी कॉमिक्स के इसी नाम के किरदार पर आधारित है। यह डीसी यूनिवर्स (डीसीयू) की पहली फिल्म है, जिसका निर्माण डीसी स्टूडियोज ने किया था और यह सुपरमैन फिल्म सीरीज का दूसरा रीबूट है। डेविड कोरेंसवेट ने क्लार्क केंट/सुपरमैन की भूमिका निभाई है। उनके अलावा फिल्म में रेचल ब्रोसनाहन, निकोलस हॉल्ट, एडी गैथेगी, एंथनी कैरिगन, नाथन फिलियन और इसाबेला मर्सेड ने भी अहम भूमिका निभाई है।
'सुपरमैन' एक अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है, जो डीसी कॉमिक्स के इसी नाम के किरदार पर आधारित है। यह डीसी यूनिवर्स (डीसीयू) की पहली फिल्म है, जिसका निर्माण डीसी स्टूडियोज ने किया था और यह सुपरमैन फिल्म सीरीज का दूसरा रीबूट है। डेविड कोरेंसवेट ने क्लार्क केंट/सुपरमैन की भूमिका निभाई है। उनके अलावा फिल्म में रेचल ब्रोसनाहन, निकोलस हॉल्ट, एडी गैथेगी, एंथनी कैरिगन, नाथन फिलियन और इसाबेला मर्सेड ने भी अहम भूमिका निभाई है।
विज्ञापन
फिल्म 'सुपरमैन'
- फोटो : X
फिल्म की कहानी
फिल्म 'सुपरमैन' में अरबपति लेक्स लूथर द्वारा सुपरमैन के खिलाफ जनमत बनाने की योजना बनाने के बाद, सुपरमैन को दुनिया के सामने यह साबित करना होगा कि वह उनका रक्षक है न की भक्षक।
फिल्म 'सुपरमैन' में अरबपति लेक्स लूथर द्वारा सुपरमैन के खिलाफ जनमत बनाने की योजना बनाने के बाद, सुपरमैन को दुनिया के सामने यह साबित करना होगा कि वह उनका रक्षक है न की भक्षक।