फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जान्हवी कपूर की गिनती आज इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में होती है। महज छह साल में जान्हवी ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है। अगले कुछ महीनों में जान्हवी की कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा जान्हवी साउथ की भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इस दौरान वे जूनियर एनटीआर और राम चरण जैसे सुपरस्टार्स के साथ नजर आएंगी। इस बीच यह भी खबर सामने आ रही है कि जान्हवी ने इन फिल्मों के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है।
{"_id":"65c8b2bd97a10b1d4b042fb0","slug":"janhvi-kapoor-hikes-her-fees-for-her-upcoming-south-indian-film-with-telugu-superstars-jr-ntr-and-ram-charan-2024-02-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Janhvi Kapoor: साउथ मूवी के लिए जान्हवी ने बढ़ाई फीस, जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्मों के लिए मांगे इतने पैसे!","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Janhvi Kapoor: साउथ मूवी के लिए जान्हवी ने बढ़ाई फीस, जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्मों के लिए मांगे इतने पैसे!
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: शुभम शर्मा
Updated Sun, 11 Feb 2024 05:13 PM IST
विज्ञापन
जूनियर एनटीआर, राम चरण और जान्हवी कपूर
- फोटो : सोशल मीडिया
Trending Videos
देवरा
- फोटो : सोशल मीडिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'देवरा' में जान्हवी सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन कोराटाला शिवा ने किया है, जो पहले 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, बाद में मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया। इस बीच यह भी खबर सामने आई कि जान्हवी को राम चरण की अगली फिल्म 'आरसी 16' में मुख्य भूमिका के लिए साइन किया गया। इस फिल्म का निर्देशन बुची बाबू सना कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जान्हवी
- फोटो : सोशल मीडिया
अब चर्चा है कि इन फिल्मों के लिए जान्हवी ने अपनी फीस बढ़ा दी है। रिपोर्ट्स की माने तो जान्हवी कपूर ने जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 'देवरा' के लिए पहले 5 करोड़ रुपए की फीस मांगी थी, लेकिन उन्होंने अपनी फीस को बढ़ा दिया है। जान्हवी अब इस फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये की मांग कर रही हैं। हालांकि, अभी तक जान्हवी या उनकी टीम की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
Shahid Kapoor: 'फर्जी' की रिलीज को एक साल पूरे, शाहिद कपूर ने वीडियो साझा कर खास अंदाज में मनाया जश्न
Shahid Kapoor: 'फर्जी' की रिलीज को एक साल पूरे, शाहिद कपूर ने वीडियो साझा कर खास अंदाज में मनाया जश्न
राम चरण
- फोटो : सोशल मीडिया
इसके अलावा जान्हवी राम चरण की अगली फिल्म 'असली 16' के लिए 6 करोड़ रुपये की भारी फीस चार्ज कर रही हैं, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके सामान्य फीस से काफी अधिक हैं। गौरतलब है कि मेकर्स द्वारा 'आरसी 16' में सामंथा रुथ प्रभु को मुख्य भूमिका निभाने के लिए बातचीत चल रही है। हालांकि, इससे जुड़ी किसी भी जानकारी की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।
Raha Kapoor: दादा ऋषि कपूर की गोद में क्यूट राहा! नानी सोनी राजदान ने पोस्ट की प्यारी सी तस्वीर
Raha Kapoor: दादा ऋषि कपूर की गोद में क्यूट राहा! नानी सोनी राजदान ने पोस्ट की प्यारी सी तस्वीर
विज्ञापन
जान्हवी कपूर, जूनियर एनटीआर
- फोटो : सोशल मीडिया
वहीं, अगर 'देवरा' की बात करे तो यह जान्हवी कपूर की पहली साउथ फिल्म है। वहीं, निर्देशक कोराटाला शिवा के साथ के जूनियर एनटीआर इस फिल्म के साथ दूसरी बार काम कर रहे हैं। इस पहले जूनियर एनटीआर ने साल 2016 में फिल्म 'जनता गैराज' में काम किया था।
Mahaan 2: क्या बनने जा रहा 'महान' का सीक्वल? विक्रम की सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाई हलचल
Mahaan 2: क्या बनने जा रहा 'महान' का सीक्वल? विक्रम की सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाई हलचल