सब्सक्राइब करें

Hindi Movies: रिलीज के पहले सप्ताह में सर्वाधिक कमाई करने वाली शीर्ष पांच फिल्में, दो सीक्वेल भी हैं शामिल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सर्वजीत कृष्णा Updated Fri, 23 Aug 2024 03:03 PM IST
विज्ञापन
Jawan Pathaan Animal Stree 2 Gadar 2 are top five movies that earned maximum at box office in first week
गदर 2-जवान-स्त्री 2 - फोटो : इंस्टाग्राम @shraddhakapoor/iamsrk/zee5

भारत में हर साल हजार से ज्यादा फिल्में बनती हैं। हर शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली फिल्मों की किस्मत तय होती है। इस दौरान कई ऐसी फिल्में होती हैं, जिन्हें दर्शक सिरे से नकार देते हैं। वहीं, कई ऐसी फिल्में भी होती हैं, जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिलता है और फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाती है। आज इस कड़ी में हम बात करेंगे उन फिल्मों की, जिन्होंने रिलीज के पहले सप्ताह में ही सबसे ज्यादा कमाई की है। 

Trending Videos
Jawan Pathaan Animal Stree 2 Gadar 2 are top five movies that earned maximum at box office in first week
'जवान' - फोटो : इंस्टाग्राम @jawanmovie

'जवान'
इस कड़ी में सबसे पहले नंबर पर पिछले साल रिलीज हुई फिल्म जवान है। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा प्यार दिया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी। फिल्म ने रिलीज के पहले सप्ताह में ही 391.33 करोड़ रुपये जुटा लिए थे। इस एक्शन ड्रामा में शाहरुख खान के अलावा विजय सेतुपति और नयनतारा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर निर्देशन एटली ने किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Jawan Pathaan Animal Stree 2 Gadar 2 are top five movies that earned maximum at box office in first week
पठान - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

'पठान'
इस सूची में दूसरे नंबर पर भी किंग अभिनेता शाहरुख खान की ही फिल्म है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए आयाम गढ़े थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हजार करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार किया था। फिल्म ने पहले सप्ताह में ही 364.15 करोड़ रुपये कमा लिए थे। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी नजर आए थे। 

Jawan Pathaan Animal Stree 2 Gadar 2 are top five movies that earned maximum at box office in first week
एनिमल फिल्म पोस्टर - फोटो : इंस्टाग्राम @animalthefilm

'एनिमल'
रणबीर कपूर की पिछले साल रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल भी इस प्रतिष्ठित सूची का हिस्सा है। फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया, जो इसकी कमाई में भी साफ झलकता है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। इस फिल्म ने रिलीज के पहले सप्ताह में ही 338.63 करोड़ रुपये कमा लिए थे। फिल्म काफी विवादों में भी रही और इसे काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा, लेकिन उससे फिल्म के कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ा।
 

विज्ञापन
Jawan Pathaan Animal Stree 2 Gadar 2 are top five movies that earned maximum at box office in first week
स्त्री 2 पोस्टर - फोटो : इंस्टाग्राम @maddockfilms

'स्त्री 2'
मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिला है। फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई स्त्री की सीक्वेल है, जिसमें मूल फिल्म के सभी कलाकार अपनी भूमिका को दोहराते हुए नजर आए हैं। फिल्म ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया है। फिल्म ने रिलीज के पहले सप्ताह में ही 290.85 करोड़ रुपये बटोर लिए थे। फिल्म पहले सप्ताह में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की सूची में चौथे नंबर पर है। 
पहले सप्ताह में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली शीर्ष पांच फिल्में

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed