{"_id":"671fca1fcd53fa57060cbe86","slug":"jigra-box-office-collection-day-18-alia-bhatt-vasan-bala-vedang-raina-movie-earning-day-wise-2024-10-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jigra Box Office Collection Day 18: सिनेमाघरों से ‘जिगरा’ का बोरिया-बिस्तर उठना तय! लाखों में सिमटी कमाई","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Jigra Box Office Collection Day 18: सिनेमाघरों से ‘जिगरा’ का बोरिया-बिस्तर उठना तय! लाखों में सिमटी कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Mon, 28 Oct 2024 11:01 PM IST
सार
Jigra Box Office Collection Day 18: वासन बाला निर्देशित और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘जिगरा’ बॉक्स ऑफिस पर लगभग फ्लॉप हो चुकी है। इसकी कमाई लाखों में सिमट गई है। चंद दिनों में ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसके बाद सिनेमाघरों से इसका बोरिया-बिस्तर उठना तय है।
विज्ञापन
जिगरा
- फोटो : इंस्टाग्राम@aliaabhatt
वासन बाला निर्देशित और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘जिगरा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है। यह फिल्म ओपनिंग डे से ही संघर्ष कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कई शहरों में पहले दिन ही इसके शो रद्द कर दिए गए, क्योंकि इसे दर्शक नहीं मिल रहे थे। साथ ही फिल्म पर दिव्या खोसला कुमार ने कहानी चोरी का भी आरोप लगाया था, इसकी वजह से भी फिल्म की कमाई पर प्रभाव पड़ा। चंद दिनों में ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसके बाद सिनेमाघरों से इसका बोरिया-बिस्तर उठना तय है।
Trending Videos
जिगरा
- फोटो : इंस्टाग्राम@aliaabhatt
पहले हफ्ते में नहीं कर पाई प्रदर्शन
फिल्म ने ओपनिंग डे पर चार करोड़ 55 लाख का कलेक्शन किया। दूसरे दिन की कमाई में मामूली उछाल के साथ छह करोड़ 55 लाख रुपये जोड़े। वहीं, तीसरे दिन 5.5 करोड़ रुपये, चौथे दिन 70 प्रतिशत की गिरावट के साथ एक करोड़ 65 लाख, पांचवें दिन 1.6 करोड़ रुपये, छठे दिन एक करोड़ 35 लाख रुपये, सातवें दिन एक करोड़ 25 लाख रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ ‘जिगरा’ ने पहले सप्ताह में केवल 22.45 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया।
Bigg Boss 18: घर से बेघर होकर निराश हैं नायरा, कहा- मैंने तो अभी खेलना शुरू किया था, इन्हें कहा चुगली चाचियां
फिल्म ने ओपनिंग डे पर चार करोड़ 55 लाख का कलेक्शन किया। दूसरे दिन की कमाई में मामूली उछाल के साथ छह करोड़ 55 लाख रुपये जोड़े। वहीं, तीसरे दिन 5.5 करोड़ रुपये, चौथे दिन 70 प्रतिशत की गिरावट के साथ एक करोड़ 65 लाख, पांचवें दिन 1.6 करोड़ रुपये, छठे दिन एक करोड़ 35 लाख रुपये, सातवें दिन एक करोड़ 25 लाख रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ ‘जिगरा’ ने पहले सप्ताह में केवल 22.45 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया।
Bigg Boss 18: घर से बेघर होकर निराश हैं नायरा, कहा- मैंने तो अभी खेलना शुरू किया था, इन्हें कहा चुगली चाचियां
विज्ञापन
विज्ञापन
जिगरा
- फोटो : इंस्टाग्राम@aliaabhatt
दूसरे हफ्ते में घुटनों के बल आई फिल्म
दूसरे सप्ताह में फिल्म की कमाई में और गिरावट देखी गई। शुरुआत के कुछ दिनों को छोड़ दिया जाए तो फिल्म की कमाई सिमटकर लाखों में आ गई। इसने बॉक्स ऑफिस पर आठवें दिन 1.15 करोड़ रुपये, नौवें दिन 1.7 करोड़ रुपये, दसवें दिन यानी दूसरे वीकेंड पर 1.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ग्यारहवें दिन फिल्म की कमाई सिमटकर लाखों में पहुंच गई। इसने 11वें दिन 68.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ बॉक्स ऑफिस से 60 लाख रुपये कमाए। बारहवें दिन 55 लाख रुपये, 13वें दिन 51 लाख रुपये, चौदहवें दिन 45 लाख रुपये जोड़े। दूसरे सप्ताह में इसने बॉक्स ऑफिस से कुल 6.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
दूसरे सप्ताह में फिल्म की कमाई में और गिरावट देखी गई। शुरुआत के कुछ दिनों को छोड़ दिया जाए तो फिल्म की कमाई सिमटकर लाखों में आ गई। इसने बॉक्स ऑफिस पर आठवें दिन 1.15 करोड़ रुपये, नौवें दिन 1.7 करोड़ रुपये, दसवें दिन यानी दूसरे वीकेंड पर 1.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ग्यारहवें दिन फिल्म की कमाई सिमटकर लाखों में पहुंच गई। इसने 11वें दिन 68.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ बॉक्स ऑफिस से 60 लाख रुपये कमाए। बारहवें दिन 55 लाख रुपये, 13वें दिन 51 लाख रुपये, चौदहवें दिन 45 लाख रुपये जोड़े। दूसरे सप्ताह में इसने बॉक्स ऑफिस से कुल 6.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
फिल्म 'जिगरा'
- फोटो : इंस्टाग्राम@aliaabhatt
तीस करोड़ की कमाई करने में छूटे पसीने
फिल्म ने 11 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दिया। जिसके बाद इसे रिलीज हुए तीन हफ्ते हो गए हैं। 15वें दिन फिल्म ने 40 लाख की रुपये की कमाई की, 16वें दिन इसकी कमाई में उछाल देखने को मिला और इसने 65 लाख रुपये जोड़े, 17वें दिन भी फिल्म ने 65 लाख की कमाई की। 17 दिन के कलेक्शन की बदौलत फिल्म ने किसी तरह से 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है।
फिल्म ने 11 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दिया। जिसके बाद इसे रिलीज हुए तीन हफ्ते हो गए हैं। 15वें दिन फिल्म ने 40 लाख की रुपये की कमाई की, 16वें दिन इसकी कमाई में उछाल देखने को मिला और इसने 65 लाख रुपये जोड़े, 17वें दिन भी फिल्म ने 65 लाख की कमाई की। 17 दिन के कलेक्शन की बदौलत फिल्म ने किसी तरह से 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है।
विज्ञापन
'जिगरा' ट्रेलर
- फोटो : वीडियो ग्रैब
आखिर कितने दिन और टिकेगी ‘जिगरा’?
18वें की कमाई की बात की जाए तो ‘आलिया’ की ‘जिगरा’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस से 25 लाख रुपये कमाए हैं। अब देखना यह है कि फिल्म कितने दिनों और सिनेमाघरों में टिकी रहती है। अब तक इसने कुल 31.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
Darshan: रेणुकास्वामी हत्याकांड केस में दर्शन की जमानत याचिका की सुनवाई स्थगित, मेडिकल रिपोर्ट अदालत में जमा
18वें की कमाई की बात की जाए तो ‘आलिया’ की ‘जिगरा’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस से 25 लाख रुपये कमाए हैं। अब देखना यह है कि फिल्म कितने दिनों और सिनेमाघरों में टिकी रहती है। अब तक इसने कुल 31.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
Darshan: रेणुकास्वामी हत्याकांड केस में दर्शन की जमानत याचिका की सुनवाई स्थगित, मेडिकल रिपोर्ट अदालत में जमा