भारतीय सिनेप्रेमियों के लिए साल 2024 अब तक काफी खास रहा है। इस साल अब तक कई बहुप्रतीक्षित फिल्में रिलीज हुई हैं और कई अभी होने वाली हैं। इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'कल्कि 2898 एडी' भी रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक ही प्रदर्शन किया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी पैसे कमा रही है। इसके अलावा इस साल की एक और बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इंडियन 2' भी जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में भी कमल हासन नजर आएंगे, जिन्होंने कल्कि 2898 एडी में काम किया है। कुल मिलाकर सिनेमाप्रेमियों के लिए ये साल अब तक बेहद शानदार रहा है, इसके साथ ही कुछ फिल्म निर्माताओं के लिए भी ये साल अब तक बेहद शानदार रहा है, उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कारोबार किया है। आज हम इस लेख में चर्चा करेंगे उन शीर्ष पांच फिल्मों की, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
Indian Films 2024: इस साल की पहली छमाही रही इन पांच फिल्मों के नाम, बॉक्स ऑफिस पर की सबसे ज्यादा कमाई
भारतीय सिनेप्रेमियों के लिए साल 2024 अब तक काफी खास रहा है। इस साल अब तक कई बहुप्रतीक्षित फिल्में रिलीज हुई हैं और कई अभी होने वाली हैं। इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'कल्कि 2898 एडी' भी रिलीज हो चुकी है।
'कल्कि 2898 एडी'
इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में सबसे पहला नाम आता है 'कल्कि 2898 एडी' का। इस फिल्म ने मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड करीब 800 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी चाल अभी बहुत सुस्त होने नहीं दी है। यह अभी भी काफी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच ले रही है। ऐसे में लोगों का मानना है कि फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ रुपये का कारोबार पूरा कर लेगी। बता दें कि फिल्म में कई बड़े सितारों ने काम किया है। फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण आदि कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।
South Actors: फिल्मों के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं ये सितारे, फीस देने में निर्माताओं के छूट जाते हैं पसीने
'फाइटर'
'फाइटर' इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी 2024 को रिलीज हुई थी। फिल्म में ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण मुख्य किरदारों में नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। वायकॉम 18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया गया है। यह एक एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी की पहली कड़ी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब साबित हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 358 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
Child Abuse: साई धरम ने बाल शोषण के लिए की यूट्यूबर पर कार्रवाई की मांग, तेलंगाना के डिप्टी सीएम ने दिया जवाब
'हनुमान'
यह फिल्म तेलुगु भाषा की सुपरहीरो वाली फिल्म है, जिसे पैन-इंडियन फिल्म के तौर पर रिलीज किया गया था। फिल्म को प्रशांत वर्मा ने लिखा और निर्देशित किया है। वहीं, फिल्म का निर्माण प्राइमशो एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है। फिल्म में तेजा सज्जा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। उनके अलावा फिल्म में अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, समुथिरकानी, वेनेला किशोर आदि कलाकार नजर आए थे। फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई की थी।
Bad Newz: 'बैड न्यूज' के नए गाने में विक्की-तृप्ति के बीच दिखेगी जबर्दस्त केमिस्ट्री, इस दिन रिलीज होगा 'जानम'
'मंजुम्मेल ब्वॉय्ज'
यह फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म है। यह एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी चिदंबरम ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म का निर्माण सौबिन शाहिर, बाबू शाहिर और शॉन एंटनी ने परवा फिल्म्स के बैनर तले किया है। इसमें सौबिन शाहिर,श्रीनाथ शाहिर, बालू वर्गीस, गणपति एस. पोडुवल, लाल जूनियर आदि कलाकार नजर आए। यह साल 2006 की एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस काफी अच्छी कमाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 241 करोड़ रुपये कमाए।
एक्स की बहन के साथ मस्ती करती दिखीं दिशा पाटनी