सब्सक्राइब करें

Deepika Padukone: सिर्फ चार फिल्मों की कमाई पौने चार हजार करोड़, रेस में माधुरी, श्रीदेवी, हेमा को पीछे छोड़ा

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: दीक्षा पाठक Updated Tue, 06 Aug 2024 05:07 PM IST
विज्ञापन
Kalki 2898 AD Star Deepika Padukone four films have grossed at box office leaves Madhuri Dixit sridevi in race
दीपिका पादुकोण - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

हिंदी सिनेमा की बीते तीन दशकों की नंबर वन हीरोइनों हेमा मालिनी, श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित के मुकाबले इस दौर की नंबर वन हीरोइन दीपिका पादुकोण ने कामयाबी का अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है। उनकी सिर्फ बीती चार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की है, उसकी गिनती इन दिनों मुंबई फिल्म जगत में बीते दौर की नंबर वन हीरोइनों की कमाई को आज के हिसाब से जोड़कर खूब की जा रही है। सट्टा बाजार में दीपिका की अगली फिल्म शुरू होने के महीने पर अभी से सट्टा लग रहा है और इन सारे कयासों से दूर दीपिका इसी सर्दियों में अपने घर में किलकारी सुनने को बेताब हैं।

Trending Videos
Kalki 2898 AD Star Deepika Padukone four films have grossed at box office leaves Madhuri Dixit sridevi in race
दीपिका पादुकोण - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

भारतीय सिनेमा की हीरोइन नंबर वन दीपिका पादुकोण को जितने भी लोग करीब से जानते हैं, वह उनकी विनम्रता, परस्पर आदर की भावना और समावेशी विकास की कोशिशों की तारीफ करते नहीं थकते। बीते साल फिल्म ‘पठान’ से शुरू हुआ उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मो का सिलसिला ‘जवान’ से होता हुआ ‘कल्कि 2898 एडी’ तक आ पहुंचा है। बीच में ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के साथ भी उन्होंने उड़ान भरी और महज इन चार फिल्मों का कलेक्शन पौने चार हजार करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Kalki 2898 AD Star Deepika Padukone four films have grossed at box office leaves Madhuri Dixit sridevi in race
दीपिका पादुकोण - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

ट्रेड जानकारों की मानें तो दीपिका ने सिर्फ इन चार फिल्मों से वह कर दिखाया है, जो उनकी पूर्ववर्ती नंबर वन हीरोइनें जैसे हेमा मालिनी, श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित अपने पूरे करियर में कभी नहीं कर पाईं। लेकिन, दीपिका के लिए ये कामयाबी उस आसमान का बस एक ध्रुवतारा है जिसमें उन्हें अपनी सफलता के अभी कई सितारे टांकने बाकी हैं। फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में काम करने को वह अपने जीवन का एक ऐसा संयोग मानती हैं जो शायद ईश्वरीय संकेत रहा।

Kalki 2898 AD Star Deepika Padukone four films have grossed at box office leaves Madhuri Dixit sridevi in race
दीपिका पादुकोण - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फिल्मी परदे पर किसी गर्भवती महिला का किरदार निभा रही कोई अदाकारा खुद भी असल जीवन में गर्भवती हो, ऐसा पहले कभी देखा नहीं गया। फिल्म ‘जवान’ में भी उनका मां बनना लोगों को अब भी याद है। जन्माष्टमी पर बीते साल रिलीज हुई इस फिल्म में उन्होंने देवकी जैसी दमक दिखाई और इस बार वह फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अपने बच्चे के लिए आग से होकर गुजरीं। ‘पद्मावत’ में जौहर वाला दृश्य दीपिका की अभिनय यात्रा में अब तक जो मील का पत्थर रहा है, फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में वह उससे एक पड़ाव आगे निकल आई हैं।

विज्ञापन
Kalki 2898 AD Star Deepika Padukone four films have grossed at box office leaves Madhuri Dixit sridevi in race
दीपिका पादुकोण - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के निर्देशक नाग अश्विन इस बारे में कहते हैं, “कलयुग के विष्णु अवतार ‘कल्कि’ की ये फिल्म बात करती है। फिल्म में मां का जो किरदार है, उसके लिए दीपिका पादुकोण जैसी रूपवती और दमकती जैसी अभिनेत्री ही मेरी पहली पसंद थी, और जब खुद दीपिका मुझे मिल गईं तो मुझे भी ये किसी वरदान जैसा ही लगा।”

 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed