{"_id":"642cf821b52f3fc37404a0c7","slug":"kannada-star-kiccha-sudeep-is-going-to-join-bjp-before-karnataka-assembly-election-2023-2023-04-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kiccha Sudeep: बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर किच्चा सुदीप ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं केवल प्रचार करूंगा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Kiccha Sudeep: बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर किच्चा सुदीप ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं केवल प्रचार करूंगा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 05 Apr 2023 09:55 AM IST
कन्नड़ के लोकप्रिय अभिनेता और फिल्म स्टार किच्चा सुदीप अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। फैंस किच्चा की फिल्मों को देखना काफी पसंद करते हैं। ऑडियंस किच्चा को काफी पसंद भी करती है। अब खबर आ रही है कि फिल्म स्टार सुदीप और दर्शन तुगुदीपा आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने होने वाले हैं। अभिनेता किच्चा दक्षिण भारतीय फिल्मों के ही नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा के भी लोकप्रिय चेहरा हैं।
Trending Videos
2 of 5
किच्चा सुदीप
- फोटो : सोशल मीडिया
खबरों की मानें तो कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले अभिनेता किच्चा और दर्शन तुगुदीपा के पार्टी में शामिल होने की खबरें लगातार आ रही है। यही नहीं, औसा माना जा रहा है कि दोनों कलाकार आज दोपहर दो बजे के आसपास कर्नाटक के बंगलुरु के एक निजी होटल में पार्टी में शामिल होंगे। हालांकि, अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
किच्चा सुदीप
- फोटो : सोशल मीडिया
खबरों की मानें तो दोनों कलाकार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पार्टी के अन्य नेताओं की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होंगे। आपको बता दें कि इससे पहले फरवरी के महीने में कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने किच्चा सुदीप से उनके घर पर मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया था कि किच्चा कांग्रेस से जुड़ने जा रहे हैं, लेकिन अब माहौल बदला हुआ लग रहा है।
4 of 5
किच्चा सुदीप
- फोटो : सोशल मीडिया
आपको बता दें कि कर्नाटक में एक ही चरण में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव के वोटों की गिनती 13 मई को होगी। हालांकि अभी कर्नाटक में भाजपा की सरकार राज कर रही है। ऐसे में, वह अपनी सत्ता को कायम रखने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। खबरों का मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि पार्टी ने इस बार राज्य में पूर्ण बहुमत हासिल करने का लक्ष्य रखा है।
विज्ञापन
5 of 5
किच्चा सुदीप
- फोटो : सोशल मीडिया
भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच किच्चा सुदीप को मिला धमकी भरा पत्र। पुलिस ने दर्ज किया मामला। इस पत्र में कुच्ची के निजी तस्वीरों और वीडियोज को सोशल मीडिया पर जारी करने की धमकी मिली है। भाजप में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए कुच्ची ने बयान दिया है कि वह भाजपा के लिए चुनाव में प्रचार करेंगें ना कि पार्टी में शामिल होंगे। उन्होंने कहा, "बीजेपी ने कठिन समय में मेरा साथ दिया था, मैं अब उनका समर्थन करूंगा. मैं केवल भाजपा के लिए प्रचार करूंगा, चुनाव नहीं लड़ूंगा।"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।