{"_id":"646c48edee759fb07304b5cc","slug":"kkk-13-fame-sheezan-khan-share-his-picture-wearing-alibaba-costume-in-south-africa-says-i-am-ali-2023-05-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sheezan Khan: 'मैं अली था मैं अली हूं', तुनिशा की मौत के महीनों बाद अली बाबा शो में वापसी को तैयार शीजान?","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Sheezan Khan: 'मैं अली था मैं अली हूं', तुनिशा की मौत के महीनों बाद अली बाबा शो में वापसी को तैयार शीजान?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Tue, 23 May 2023 10:34 AM IST
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में आरोपी शीजान खान को कोर्ट ने हाल ही में, उनके प्रोफेशनल लाइफ को देखते हुए विदेश की यात्रा करने की अनुमति दी है, लेकिन इसके बाद भी एक्टर की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। शीजान टीवी के सबसे पॉपुलर स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 13 का हिस्सा हैं। अब हाल ही में, अभिनेता को एक बार ‘अली बाबा’ के कॉस्ट्यूम में देखा गया है, जिसके बाद लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
Trending Videos
2 of 5
शीजान खान
- फोटो : सोशल मीडिया
अली बाबा फेम शीजान खान इन दिनों रोहित शेट्टी के स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का हिस्सा बने हैं। कोर्ट से विदेश यात्रा की मंजूरी मिलने के बाद शीजान अफ्रीका में इस शो की शूटिंग कर रहे हैं। यही नहीं, शीजान अपने दोस्तों के संग शूटिंग सेट से फैंस के साथ शो की कुछ अनदेखी तस्वीर भी साझा करते रहते हैं। अब हाल ही में, अभिनेता ने सेट से अली बाबा के कॉस्ट्यूम में कुछ तस्वीरें साझा की है और एक खास मैसेज भी दिया है।
अली बाबा फेम शीजान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अलीबाबा के आउटफिट में एक फोटो पोस्ट की। साथ ही में, उन्होंने अपनी जिंदगी की यात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अली बाबा के हुए विवाद का जिक्र किया । वीडियो में अभिनेता ने यह भी साझा किया कि शो अली बाबा उनके दिल के बेहद करीब है और उनके साथ हुए नाइंसाफी के बाद ही उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ को चुना।
शीजान ने कहा, ‘अभी भी जब मैं कही जाता हूं तो लोग मुझसे पूछते हैं कि आपने अली बाबा शो को क्यों छोड़ा । इसपर मैं जवाब देते हुए कहता हूं कि मैंने नहीं छोड़ा, बस एक बंधन से टूट के दूसरे बंधन में आ गए, और क्या। मुझे लगता है कि यही एक कलाकार की खूबी होती है जो अपने आप को एक जगह रोकता नहीं है। आगे बढ़ता रहता है और बढ़ना भी चाहिए, उसी को कला कहते हैं।’
बता दें, तुनिशा शर्मा ने अपने शो 'अली बाबा दास्तान ए काबुल' के सेट पर सुसाइड कर लिया था। अभिनेत्री महज 20 साल की थीं। उनके निधन के बाद तुनिशा की मां ने अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था, जिसके तहत पुलिस ने अभिनेता को धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर लिया था। शीजान को कई महीनों बाद वसई कोर्ट ने एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी है।’
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।