{"_id":"66138fa09d3e5f32860a729c","slug":"know-about-box-office-collection-of-hindi-films-in-the-first-quarter-of-2023-and-2024-2024-04-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Box Office Collection: 2023 और 2024 की पहली तिमाही में फिल्मों ने छापे इतने पैसे, एक ही फिल्म पड़ी सब पर भारी","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Box Office Collection: 2023 और 2024 की पहली तिमाही में फिल्मों ने छापे इतने पैसे, एक ही फिल्म पड़ी सब पर भारी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: विशाल वर्मा
Updated Mon, 08 Apr 2024 12:36 PM IST
सार
साल 2023 में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने अकेले ही 1,055 करोड़ कमाए थे। खास बात यह है कि 2023 और 2024 की पहली हिट फिल्म में दीपिका पादुकोण ने काम किया हैं।
विज्ञापन
1 of 5
बॉलीवुड फिल्में
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
साल 2024 के पहले तीन महीने पूरे हो चुके हैं। अभी तक कई ऐसी फिल्में रिलीज हो चुकी है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया है। पिछले साल के शुरुआती तीन महीने में भी ऐसा ही देखने को मिला था। आज हम आपको साल 2023 और 2024 के पहले तीन महीनों में हिंदी फिल्मों के कारोबार की तुलना करके बताएंगे। इससे एक तस्वीर हमारे सामने होगी कि पहली तिमाही में कारोबार के लिहाज के कौन सा साल बेहतर रहा।
Trending Videos
2 of 5
फाइटर
- फोटो : सोशल मीडिया
साल 2024 में बड़े बजट के साथ-साथ छोटे बजट की फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। साल की पहली हिट फिल्म 'फाइटर' थी। इसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर नजर आए थे। फिल्म 250 करोड़ रुपये में बनी थी। इसने 358 करोड़ का कारोबार किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
आर्टिकल 370
- फोटो : सोशल मीडिया
फिल्म 'आर्टिकल 370' एक छोटे बजट की फिल्म थी। केवल 20 करोड़ में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। इस साल आर माधवन और अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' ने भी रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। फिल्म ने लगभग 200 करोड़ रुपये कमाए थे। विकास बहल की इस फिल्म का बजट 65 करोड़ रुपये था।
साल 2023 पर नजर घुमाए तो उस साल शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने अकेले ही 1,055 करोड़ कमाए थे। खास बात यह है कि 2023 और 2024 की पहली हिट फिल्म में दीपिका पादुकोण ने काम किया हैं। 2023 के रफ्तार पकड़ने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्मों ने रफ्तार पकड़ी थी। लव रंजन की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' ने दुनिया भर में 223 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसके बाद अजय देवगन की फिल्म 'भोला' ने बॉक्स ऑफिस पर झंड़े गाढ़ते हुए 123 करोड़ रुपये कमाए। रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' 25 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई थी। इस फिल्म ने 38 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
विज्ञापन
5 of 5
शैतान
- फोटो : सोशल मीडिया
साल 2023 के पहले तीन महीनों में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों ने लगभग 1500 करोड़ रुपये छापे थे। वहीं, 2023 के पहले तीन महीनों में जितनी भी बड़ी फिल्में रिलीज हुई है, उनका बजट लगभग 710 करोड़ रुपये का था। इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1040 करोड़ रुपये की मोटी कमाई की। इस कमाई में अभी और भी इजाफा देखने को मिल सकता है। इसकी वजह यह है कि करीना कपूर की फिल्म 'क्रू' अभी भी कमाई करने में लगी हुई है। ऐसे में साफ है कि कारोबार के मामले में साल 2023 के पहले तीन महीने 2024 पर भारी पड़े।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।