{"_id":"661388b33be3759b570defde","slug":"animal-star-ranbir-kapoor-spotted-in-his-barnd-bentley-continental-gt-v8-car-asked-paps-what-time-is-it-2024-04-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ranbir Kapoor: देर रात अपनी नई कार में आलिया भट्ट संग दिखे रणबीर कपूर, पैपराजी को गुस्से में किया ये इशारा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Ranbir Kapoor: देर रात अपनी नई कार में आलिया भट्ट संग दिखे रणबीर कपूर, पैपराजी को गुस्से में किया ये इशारा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अनुपमा कुमारी
Updated Mon, 08 Apr 2024 11:34 AM IST
विज्ञापन
रणबीर कपूर
- फोटो : इंस्टाग्राम
पिछले कुछ दिनों से रणबीर कपूर की नई कार बॉलीवुड में चर्चा का विषय बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'एनिमल' स्टार की इस कार की कीमत लगभग आठ करोड़ रुपये बताई जा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर आज रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं क्या खास है उस वीडियो में--
Trending Videos
रणबीर कपूर
- फोटो : इंस्टाग्राम
रणबीर कपूर इन दिनों अपनी कार की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी नई कार बेंटले कॉन्टिनेंटल की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं। पिछली रात अभिनेता अपनी पत्नी आलिया संग घर से बाहर निकले। रणबीर को देखते ही पैपराजी ने उन्हें घेर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रणबीर कपूर
- फोटो : इंस्टाग्राम
रणबीर कपूर देर रात यूं पैपराजी को कार के सामने देख कर थोड़े परेशान नजर आए। उन्होंने झुंझालते हुए कैमरा की तरफ देखा और इशारों में पूछा कि क्या टाइम हो रहा है। सोशल मीडिया रणबीर का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
रणबीर कपूर
- फोटो : इंस्टाग्राम
रणबीर कपूर की वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में जाकर कई यूजर्स अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'रणबीर का व्यवहार बिल्कुल सही था। इस तरह से कार के सामने आने से कोई दुर्घटना भी घट सकती थी।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, 'अरे इन्हें थोड़ी जगह तो दो निकलने के लिए।'
विज्ञापन
रणबीर कपूर
- फोटो : इंस्टाग्राम
आपको बताते चलें रणबीर कपूर आने वाले दिनों में फिल्म 'रामायण' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं। दर्शकों में अभी से ही इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के रिश्ते में आई खटास!
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के रिश्ते में आई खटास!