{"_id":"676427aed4fabffad400e4b8","slug":"luv-sinha-reacted-after-sonakshi-sinha-on-statement-of-mukesh-khanna-against-shatrughna-sinha-2024-12-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sonakshi-Mukesh: मुकेश खन्ना के विवादित बयान पर सोनाक्षी के बाद लव सिन्हा ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Sonakshi-Mukesh: मुकेश खन्ना के विवादित बयान पर सोनाक्षी के बाद लव सिन्हा ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Thu, 19 Dec 2024 07:35 PM IST
सार
Sonakshi-Mukesh: मुकेश खन्ना के सोनाक्षी सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर अब लव सिन्हा ने भी प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं लव ने इस पूरे मामले पर क्या कहा?
विज्ञापन
लव सिन्हा
- फोटो : इंस्टाग्राम luvsinha
मुकेश खन्ना अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने 2019 में 'कौन बनेगा करोड़पति' में रामायण से जुड़े एक सवाल के जवाब में सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश के बारे में अपने बयान से खूब सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने सोनाक्षी के पिता दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा पर टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने सवाल किया कि उन्होंने अपने बच्चे को हिंदू पौराणिक कथाओं के बारे में क्यों नहीं सिखाया? इस पर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। अब शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Trending Videos
लव सिन्हा
- फोटो : इंस्टाग्राम
पूरे मामले पर लव सिन्हा ने क्या कहा?
हाल ही में मुंबई में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अभिनेता लव सिन्हा ने शिरकत की। इस दौरान जब उनसे उनकी बहन सोनाक्षी के बारे में खन्ना द्वारा हाल ही में दिए गए बयान पर उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने इस पर न्यूट्रल रिएक्शन दिया। अभिनेता ने कहा, "देखिए, वो बयान जो देना है, वो आ गया, अभी मैं और कुछ कहूंगा, इसका कोई मतलब नहीं है। धन्यवाद।"
Dhirubhai Mukesh Bhai Ambani School Annual Day: बेटे-बहू के साथ दिखे बिग बी, तलाक की अफवाह पर दिया करारा जवाब
हाल ही में मुंबई में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अभिनेता लव सिन्हा ने शिरकत की। इस दौरान जब उनसे उनकी बहन सोनाक्षी के बारे में खन्ना द्वारा हाल ही में दिए गए बयान पर उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने इस पर न्यूट्रल रिएक्शन दिया। अभिनेता ने कहा, "देखिए, वो बयान जो देना है, वो आ गया, अभी मैं और कुछ कहूंगा, इसका कोई मतलब नहीं है। धन्यवाद।"
Dhirubhai Mukesh Bhai Ambani School Annual Day: बेटे-बहू के साथ दिखे बिग बी, तलाक की अफवाह पर दिया करारा जवाब
विज्ञापन
विज्ञापन
लव सिन्हा
- फोटो : इंस्टाग्राम
सोनाक्षी के दिए जवाब के बारे में क्या बोले लव सिन्हा?
वहीं, लव सिन्हा से जब सोनाक्षी के मुकेश खन्ना को दिए जवाब के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, "अभी मुझे क्या कहना है? उन्होंने पहले ही इसका जवाब दे दिया है।"
वहीं, लव सिन्हा से जब सोनाक्षी के मुकेश खन्ना को दिए जवाब के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, "अभी मुझे क्या कहना है? उन्होंने पहले ही इसका जवाब दे दिया है।"
सोनाक्षी सिन्हा
- फोटो : इंस्टाग्राम-@aslisona
सोनाक्षी ने मुकेश के बयान पर दी थी प्रतिक्रिया
मुकेश खन्ना के बयान के बाद अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम का सहारा लेते हुए उनकी आलोचना की थी। अभिनेत्री ने एक लंबे-चौड़े नोट में लिखा था, "हां, मैं उस दिन को भूल गई होगी, मानव प्रवृत्ति, और भूल गई कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी, लेकिन स्पष्ट रूप से, आप स्वयं भगवान राम द्वारा सिखाए गए क्षमा और विस्मृति के कुछ पाठ भी भूल गए हैं... यदि भगवान राम मंथरा को क्षमा कर सकते हैं, यदि वह कैकेयी को क्षमा कर सकते हैं ... यदि वह महान युद्ध समाप्त होने के बाद रावण को भी क्षमा कर सकते हैं, तो निश्चित रूप से आप तुलना में इस अत्यंत छोटी सी बात को छोड़ सकते हैं, लेकिन हां, मैं चाहती हूं कि आप भूल जाएं और एक ही घटना को बार-बार उछालना बंद करें, ताकि मैं और मेरा परिवार खबरों में आ जाएं।" उनके पिता, अभिनेता शत्रुघ्न ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "किसने उन्हें हिंदू धर्म का संरक्षक नियुक्त किया है?"
मुकेश खन्ना के बयान के बाद अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम का सहारा लेते हुए उनकी आलोचना की थी। अभिनेत्री ने एक लंबे-चौड़े नोट में लिखा था, "हां, मैं उस दिन को भूल गई होगी, मानव प्रवृत्ति, और भूल गई कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी, लेकिन स्पष्ट रूप से, आप स्वयं भगवान राम द्वारा सिखाए गए क्षमा और विस्मृति के कुछ पाठ भी भूल गए हैं... यदि भगवान राम मंथरा को क्षमा कर सकते हैं, यदि वह कैकेयी को क्षमा कर सकते हैं ... यदि वह महान युद्ध समाप्त होने के बाद रावण को भी क्षमा कर सकते हैं, तो निश्चित रूप से आप तुलना में इस अत्यंत छोटी सी बात को छोड़ सकते हैं, लेकिन हां, मैं चाहती हूं कि आप भूल जाएं और एक ही घटना को बार-बार उछालना बंद करें, ताकि मैं और मेरा परिवार खबरों में आ जाएं।" उनके पिता, अभिनेता शत्रुघ्न ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "किसने उन्हें हिंदू धर्म का संरक्षक नियुक्त किया है?"
विज्ञापन
मुकेश खन्ना
- फोटो : एक्स
मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी के बयान पर दी प्रतिक्रिया
सोनाक्षी सिन्हा की प्रतिक्रिया के बाद मुकेश खन्ना ने कहा कि उनका इरादा सोनाक्षी या उनके पिता को बदनाम करने का नहीं था। अभिनेता ने कहा था, 'मुझे पता था कि केबीसी में मैं उनके बारे में टिप्पणी कर के उनको नाराज कर रहा था, लेकिन मैं बता दूं कि मेरा उनको या उनके पिता को बदनाम करने का कोई इरादा नहीं था क्योंकि वह मेरे सीनियर भी हैं। मेरे उनके साथ काफी अच्छे संबंध भी हैं।' अभिनेता ने आगे कहा, 'मेरे कमेंट का उद्देश्य सिर्फ आज की जनरेशन पर कटाक्ष करने का था। आज की पीढ़ी गूगल और मोबाइल फोन के गुलाम बन गए हैं। आज के बच्चों का ज्ञान पूरी तरह से यूट्यूब और विकिपीडिया तक ही सीमित रह गया है। वह इससे आगे भी नहीं बढ़ पा रहे हैं। मेरा कमेंट करने का उद्देश्य सिर्फ इतना ही था।'
Bigg Boss 18: 'कहानी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है', विवियन की पत्नी ने धमाकने वाले आरोप को किया खारिज
सोनाक्षी सिन्हा की प्रतिक्रिया के बाद मुकेश खन्ना ने कहा कि उनका इरादा सोनाक्षी या उनके पिता को बदनाम करने का नहीं था। अभिनेता ने कहा था, 'मुझे पता था कि केबीसी में मैं उनके बारे में टिप्पणी कर के उनको नाराज कर रहा था, लेकिन मैं बता दूं कि मेरा उनको या उनके पिता को बदनाम करने का कोई इरादा नहीं था क्योंकि वह मेरे सीनियर भी हैं। मेरे उनके साथ काफी अच्छे संबंध भी हैं।' अभिनेता ने आगे कहा, 'मेरे कमेंट का उद्देश्य सिर्फ आज की जनरेशन पर कटाक्ष करने का था। आज की पीढ़ी गूगल और मोबाइल फोन के गुलाम बन गए हैं। आज के बच्चों का ज्ञान पूरी तरह से यूट्यूब और विकिपीडिया तक ही सीमित रह गया है। वह इससे आगे भी नहीं बढ़ पा रहे हैं। मेरा कमेंट करने का उद्देश्य सिर्फ इतना ही था।'
Bigg Boss 18: 'कहानी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है', विवियन की पत्नी ने धमाकने वाले आरोप को किया खारिज