सब्सक्राइब करें

Nazneen Patni: जिसको एकता कपूर के दफ्तर से धक्के देकर निकाला, उसी ने मुसीबत में बालाजी की टीम को उबारा

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: साक्षी Updated Tue, 29 Oct 2024 08:17 AM IST
सार

‘गंदी बात’ की जिस हीरोइन को कभी एकता कपूर के यहां से धक्के देकर निकाला गया था, उसी हीरोइन नाजनीन पाटनी को उनके दफ्तर से बुलाकर इस फिल्म में किरदार दिया गया।

विज्ञापन
Nazneen Patni shares exclusive anecdotes for Ekta Kapoor Balaji Telefilms Sabarmati Report Gandi Baat Season 2
नाजनीन पाटनी - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

निर्माता एकता कपूर की नई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के टीजर में उनकी चर्चित सीरीज ‘गंदी बात’ की एक हीरोइन को देखकर लोग चौंक गए हैं। जी हां, जिस हीरोइन को कभी एकता कपूर के यहां से धक्के देकर निकाला गया था, उसी हीरोइन नाजनीन पाटनी को न सिर्फ उनके दफ्तर से बुलाकर इस फिल्म में किरदार दिया गया, बल्कि उनकी इन दिनों खूब सुर्खियां बना रही सीरीज ‘गंदी बात’ के एक एपिसोड के लिए भी इस हीरोइन ने आधी रात के वक्त उनकी कंपनी की मदद की थी।

Trending Videos
Nazneen Patni shares exclusive anecdotes for Ekta Kapoor Balaji Telefilms Sabarmati Report Gandi Baat Season 2
नाजनीन पाटनी - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

नाजनीन पाटनी गुजरात से हैं। सोमनाथ शहर में उनका जन्म हुआ और पिता की नौकरी के चलते वह गुजरात और महाराष्ट्र के कई स्थानों पर रहीं। बचपन में उनका परिवार लंबे समय तक अहमदाबाद में भी रहा और वहां उनके परिवार पर दंगे के दौरान जानलेवा हमला भी हुआ। नाजनीन सेल्फ मेड एक्टर हैं। बिना किसी फिल्मी पृष्ठभूमि के मुंबई में आकर रहना और लगातार काम पाते रहना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। ‘अमर उजाला’ से एक एक्सक्लूसिव मुलाकात में नाजनीन बताती हैं, ‘मैंने कभी हिम्मत नहीं हारी और रिजेक्शन को कभी दिल से नहीं लगाया।’

विज्ञापन
विज्ञापन
Nazneen Patni shares exclusive anecdotes for Ekta Kapoor Balaji Telefilms Sabarmati Report Gandi Baat Season 2
नाजनीन पाटनी - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

नाजनीन पाटनी के मुताबिक, ‘मुंबई आने के बाद एक ऑटो वाले ने मुझे खूब बेवकूफ बनाया। फिल्मी दफ्तरों में ले जाने के नाम पर उसने मुझसे खूब पैसे ऐंठे और एक दिन वह जब मुझे एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स के दफ्तर छोड़कर आया तो वहां लोगों ने मुझे धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। वहीं पर एक बुजुर्ग वॉचमैन भी थे, उन्हें इसका बहुत बुरा लगा। वह बस इतना कह पाए कि बेटी इनका बुरा मत मानना, यही लोग एक दिन तुम्हें बुलाकर काम देंगे।’

Nazneen Patni shares exclusive anecdotes for Ekta Kapoor Balaji Telefilms Sabarmati Report Gandi Baat Season 2
नाजनीन पाटनी - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

और उन बुजुर्ग वॉचमैन की जुबान पर जैसे उस दिन सरस्वती बैठी थी। कुछ ही दिन बाद नाजनीन के पास आधी रात को बालाजी टेलीफिल्म्स के द्फ्तर से फोन आया। फोन करने वाला हड़बड़ाया हुआ था। किसी हीरोइन ने ऐन मौके पर सुबह शूट पर आने के लिए मना कर दिया था। नाजनीन को उस बुजुर्ग वॉचमैन का कहा याद आया, लेकिन डर ये भी था कि पता नहीं कैसा किरदार उनसे करा लिया जाए। तो उन्होंने रात में ही स्क्रिप्ट मंगवाई, रात में ही इस पर डिस्कशन हुआ और स्क्रिप्ट सुनने के बाद ही इसे करने निर्णय किया। 

विज्ञापन
Nazneen Patni shares exclusive anecdotes for Ekta Kapoor Balaji Telefilms Sabarmati Report Gandi Baat Season 2
नाजनीन पाटनी - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

नाजनीन बताती हैं, ‘वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के दूसरे सीजन का मैंने बस वही एपिसोड किया है। उसमें मैंने एक ऐसी युवती का किरदार निभाया है जो समाज में प्रचलित बॉडी शेमिंग का खुलकर मुकाबला करती है। अपने मंगेतर से खुद ही रिश्ता तोडती है और एक मिसाल कायम करती है उन युवतियों के लिए जिनको समाज उनकी शारीरिक कमियों को लेकर ताने देता रहता है।’ इस सीरीज में काम करने के बाद नाजनीन ने बालाजी टेलीफिल्म्स की जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में भी काम किया है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed