हर हफ्ते की तरह इस बार भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन का बड़ा धमाका देखने को मिलेगा। इस वीकेंड दर्शकों के लिए ऐसी कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं, जो हर स्वाद के दर्शकों के लिए कुछ खास लेकर आई हैं- चाहे वो रोमांस पसंद करने वाले हों, या पौराणिक कथाओं के दीवाने। इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार और जी5 जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर कई चर्चित रिलीज एक साथ टकरा रही हैं।
{"_id":"68fb058f61557c53be05bdf5","slug":"ott-releases-this-weekend-they-call-him-og-param-sundari-kurukshetra-part-2-2025-10-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"'कुरुक्षेत्र सीजन 2' से लेकर 'महाभारत' तक, ओटीटी पर थ्रिलर-सस्पेंस और पौराणिक कहानियों ने दी दस्तक","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'कुरुक्षेत्र सीजन 2' से लेकर 'महाभारत' तक, ओटीटी पर थ्रिलर-सस्पेंस और पौराणिक कहानियों ने दी दस्तक
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Fri, 24 Oct 2025 10:28 AM IST
सार
Kurukshetra Season 2: ओटीटी पर इस हफ्ते कई फिल्में और सीरीज दस्तक दे रही हैं। वीकेंड पर रोमांस, थ्रिलर और सस्पेंस से लेकर पौराणिक कहानियां रिलीज हो रही हैं। चलिए जानते हैं आपके पास कौन-कौन से ऑप्शन होंगे।
विज्ञापन
ओटीटी रिलीज
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
दे कॉल हिम ओजी
- फोटो : एक्स
'दे कॉल हिम ओजी'
तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण की एक्शन थ्रिलर 'दे कॉल हिम ओजी' इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है। फिल्म में इमरान हाशमी और प्रियंका मोहन भी अहम किरदार निभा रहे हैं। कहानी ओजस गम्भीरा नाम के पूर्व गैंगस्टर की है, जो दस साल बाद मुंबई लौटता है अपने पुराने दोस्त से बदला लेने। डायरेक्टर सुजीत ने फिल्म को एक स्टाइलिश एक्शन टच दिया है, जिसमें दोस्ती, धोखा और बदले की एक मजबूत कहानी बुनी गई है।
तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण की एक्शन थ्रिलर 'दे कॉल हिम ओजी' इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है। फिल्म में इमरान हाशमी और प्रियंका मोहन भी अहम किरदार निभा रहे हैं। कहानी ओजस गम्भीरा नाम के पूर्व गैंगस्टर की है, जो दस साल बाद मुंबई लौटता है अपने पुराने दोस्त से बदला लेने। डायरेक्टर सुजीत ने फिल्म को एक स्टाइलिश एक्शन टच दिया है, जिसमें दोस्ती, धोखा और बदले की एक मजबूत कहानी बुनी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परम सुंदरी
- फोटो : यूट्यूब
'परम सुंदरी'
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ अमेजन प्राइम वीडियो पर 24 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है। यह एक हल्की-फुल्की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जो उत्तर भारत के एक बिजनेसमैन और केरल की एक महिला की कहानी दिखाती है। दोनों की संस्कृतियों, सोच और जीवनशैली के टकराव में पनपता प्यार दर्शकों को भावनाओं के साथ खूब हंसी भी देगा।
यह खबर भी पढ़ें: पद्मश्री विजेता विज्ञापन गुरू पीयूष पांडे का निधन, 70 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ अमेजन प्राइम वीडियो पर 24 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है। यह एक हल्की-फुल्की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जो उत्तर भारत के एक बिजनेसमैन और केरल की एक महिला की कहानी दिखाती है। दोनों की संस्कृतियों, सोच और जीवनशैली के टकराव में पनपता प्यार दर्शकों को भावनाओं के साथ खूब हंसी भी देगा।
यह खबर भी पढ़ें: पद्मश्री विजेता विज्ञापन गुरू पीयूष पांडे का निधन, 70 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
महाभारत एक धर्मयुद्ध
- फोटो : एक्स
'महाभारत: एक धर्मयुद्ध'
जियोहॉटस्टार पर आने वाली ‘महाभारत: एक धर्मयुद्ध’ को भारत की पहली एआई-जनरेटेड सीरीज कहा जा रहा है। बिना किसी लाइव कास्ट के बनाई गई इस एनिमेटेड सीरीज में कुरुक्षेत्र के युद्ध को एक नए दृष्टिकोण से दिखाया गया है। इसमें युद्ध के बाद के परिणामों और पात्रों की मानसिक स्थिति को भी गहराई से दिखाया गया है। यह सीरीज जियोहॉटस्टार पर 25 अक्टूबर 2025 से स्ट्रीमिंग शुरू होगी।
जियोहॉटस्टार पर आने वाली ‘महाभारत: एक धर्मयुद्ध’ को भारत की पहली एआई-जनरेटेड सीरीज कहा जा रहा है। बिना किसी लाइव कास्ट के बनाई गई इस एनिमेटेड सीरीज में कुरुक्षेत्र के युद्ध को एक नए दृष्टिकोण से दिखाया गया है। इसमें युद्ध के बाद के परिणामों और पात्रों की मानसिक स्थिति को भी गहराई से दिखाया गया है। यह सीरीज जियोहॉटस्टार पर 25 अक्टूबर 2025 से स्ट्रीमिंग शुरू होगी।
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र पार्ट-2
- फोटो : सोशल मीडिया
'कुरुक्षेत्र पार्ट 2'
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही ‘कुरुक्षेत्र पार्ट 2’ एनिमेशन और पौराणिक कथाओं का शानदार संगम है। इसे अनु सिक्का ने बनाया है। इस सीरीज में 18 योद्धाओं की नजरों से युद्ध की कहानी कही गई है — अर्जुन की उलझन, भीष्म की विवेकशीलता, और द्रौपदी का साहस। यह सीरीज दर्शकों को महाभारत के भावनात्मक पहलुओं से जोड़ती है। यह सीरीज आज यानी 24 अक्तूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।
‘शक्ति थिरुमगन’
तेलुगु थ्रिलर ‘शक्ति थिरुमगन’ में विजय एंटनी एक सरकारी अफसर के रूप में दिखेंगे जो एक बड़े राजनीतिक स्कैंडल का पर्दाफाश करता है। फिल्म सत्ता, भ्रष्टाचार और इंसानियत के टकराव पर आधारित है। अपनी थिएट्रिकल रिलीज के बाद ‘शक्ति तिरुमगन‘ अब 24 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही ‘कुरुक्षेत्र पार्ट 2’ एनिमेशन और पौराणिक कथाओं का शानदार संगम है। इसे अनु सिक्का ने बनाया है। इस सीरीज में 18 योद्धाओं की नजरों से युद्ध की कहानी कही गई है — अर्जुन की उलझन, भीष्म की विवेकशीलता, और द्रौपदी का साहस। यह सीरीज दर्शकों को महाभारत के भावनात्मक पहलुओं से जोड़ती है। यह सीरीज आज यानी 24 अक्तूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।
‘शक्ति थिरुमगन’
तेलुगु थ्रिलर ‘शक्ति थिरुमगन’ में विजय एंटनी एक सरकारी अफसर के रूप में दिखेंगे जो एक बड़े राजनीतिक स्कैंडल का पर्दाफाश करता है। फिल्म सत्ता, भ्रष्टाचार और इंसानियत के टकराव पर आधारित है। अपनी थिएट्रिकल रिलीज के बाद ‘शक्ति तिरुमगन‘ अब 24 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है।