सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   after salman khan abhinav kashyap accuses aamir khan calls him chalaak lomdi

सलमान के बाद अब आमिर खान पर बरसे अभिनव कश्यप, अभिनेता को बताया चालाक लोमड़ी; बयान के बाद मचा बवाल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 24 Oct 2025 01:13 PM IST
विज्ञापन
सार

Abhinav Kashyap Lashes on Aamir Khan: सलमान खान पर ऊट-पटांग बयान देने के बाद अब आमिर खान पर भी एक्टर-डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने आरोप लगाया है। क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं। 

after salman khan abhinav kashyap accuses aamir khan calls him chalaak lomdi
अभिनव कश्यप और आमिर खान - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड निर्देशक अभिनव कश्यप ने हाल ही में आमिर खान पर तीखे आरोप लगाए हैं। उन्होंने ‘बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ को लेकर कई बातें सार्वजनिक कीं, जो अब चर्चा का विषय बन गई हैं। अभिनव कश्यप का कहना है कि आमिर खान न केवल अपने काम में अत्यंत पर्टिकुलर हैं, बल्कि हर चीज में हस्तक्षेप करते हैं और अपने कामकाज को लेकर बहुत नियंत्रित हैं। अभिनव ने क्या कुछ कहा, चलिए जानते हैं। 
Trending Videos


अभिनव ने आमिर पर क्या कुछ कहा? 
'बॉलीवुड ठिकाना' से बातचीत करते हुए अभिनव कश्यप ने खुलासा किया कि उन्होंने आमिर खान के साथ कई विज्ञापन शूट किए हैं। उनके अनुसार, आमिर खान के साथ काम करना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैंने आमिर के साथ 2-3 विज्ञापन किए हैं। वो बहुत पर्टिकुलर हैं और उनके साथ काम करना थका देने वाला है। वो एडिटिंग, डायरेक्शन, हर चीज में दखल देते हैं। ये एक पूरा इकोसिस्टम है, जिसे सख्त कंट्रोल के लिए मेंटेन किया गया है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

यह खबर भी पढ़ें: ‘स्पिरिट’ के टीजर में बड़ा दावा, शाहरुख-प्रभास के फैंस आपस में भिड़े; नेटिजंस बोले- ‘अच्छा मजाक है…’


चालाक लोमड़ी से की आमिर की तुलना
अभिनव ने आमिर की तुलना एक चालाक लोमड़ी से करते हुए कहा कि वो शातिर और मैनिपुलेटिव हैं। उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान की तुलना में भी आमिर को अधिक चालाक और शातिर बताया। अभिनव ने कहा, 'वो सबसे चालाक लोमड़ी है। बटला। वो सलमान से भी छोटा है हाइट में, लेकिन क्या मैनिपुलेटिव आदमी है और सबसे शातिर है।'

अभिनव ने आमिर के हर टेक को लेकर भी अपनी राय साझा की। उनका कहना है कि आमिर कई बार एक ही सीन को कई टेक देते हैं, लेकिन उनका पहला और आखिरी टेक अक्सर लगभग समान ही होता है। वे हर टेक का बारीकी से निरीक्षण करते हैं और कहते हैं कि ‘एक और, थोड़ा और, यह बाकी है, वह बाकी है’, लेकिन आखिरकार बदलाव कम ही दिखाई देता है।

अभिनव कश्यप का आरोप
इसके अलावा अभिनव ने यह सवाल उठाया कि इतने बड़े और सफल फिल्ममेकर जैसे राजकुमार हिरानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा आदि अक्सर आमिर के घर क्यों जाते हैं। उनका कहना है कि आमिर में ऐसा क्या है जो उन्हें दूसरों में नहीं मिलता। उन्होंने आमिर के समाजिक योगदान पर भी सवाल उठाया और उदाहरण के तौर पर ‘दंगल’ फिल्म और चीन से हुई कमाई का जिक्र किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed