सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bigg boss 19 tanya mittal vs amaal mallik fight neelam giri farhana bhatt

अमाल का बदला रूप देखकर तान्या मित्तल हुईं हैरान, 'बिग बॉस 19' में बदल गए समीकरण

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 24 Oct 2025 12:42 PM IST
विज्ञापन
सार

Bigg Boss 19 Tanya Mittal Vs Amaal Mallik: बिग बॉस 19 में घर के समीकरण एकदम से बदल गए हैं। कल तक अच्छे दोस्त माने जा रहे अमाल मलिक और तान्या मित्तल अब एक-दूसरे के खिलाफ हो गए हैं। 

Bigg boss 19 tanya mittal vs amaal mallik fight neelam giri farhana bhatt
बिग बॉस 19 - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टीवी का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 लगातार अपने कंटेस्टेंट्स के झगड़ों और ड्रामे को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। इस सीजन के होस्ट सलमान खान हैं, जो हर वीकेंड के वार में घरवालों को उनकी गलतियों के लिए डांटते हैं और उन्हें समझाते हैं। लेकिन अब घर में सिंगर अमाल मलिक और तान्या मित्तल के बीच हुए झगड़े ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। अमाल के बदले हुए रूप को देखकर तान्या भी हैरान हो गई हैं। क्या है पूरा मामला. चलिए जानते हैं। 
Trending Videos


अमाल का बदला रूप देख तान्या हुईं हैरान  
लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया कि तान्या और नीलम आपसी मतभेद को सुलझाने की कोशिश कर रही थीं, तभी अमाल बीच में आ गए। तान्या को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, 'मेरे बीच में घुस मत, क्योंकि मैं तुझसे बात नहीं कर रही हूं।' इस पर अमाल भड़कते हुए बोले, मैं बीच में आऊंगा और तू मुझे रोक कर दिखा। चल मुझसे भिड़ के दिखा।' यह बहस घर के अन्य सदस्यों को भी हैरान कर गई, वहीं कुछ ने अमाल के समर्थन में खड़े होकर उनकी बात का साथ भी दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

यह खबर भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं 'एक दीवाने की दीवानियत' की एक्ट्रेस सोनम बाजवा, पैपराजी से बोलीं- 'सुबह सात बजे कौन फोटो.....'

तान्या के गेम प्लान का किया खुलासा 
अमाल मलिक ने इस बहस के दौरान तान्या के गेम प्लान का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि तान्या इस बात को लेकर खुश है कि पूरा वीकेंड का वार उसी के इर्द-गिर्द चलेगा। अमाल का यह बयान घर में खलबली मचा देता है, क्योंकि इससे पता चलता है कि घर की कई गतिविधियां तान्या के इंटरेस्ट के इर्द-गिर्द घुम रही हैं। उनकी यह बात सुनकर तान्या झगड़ा छोड़कर बीच में चली जाती हैं, लेकिन इस घटना ने घर के माहौल को तनावपूर्ण बना दिया।

बीते दिनों से लगातार बटोर रहे सुर्खियां
बिग बॉस 19 में अमाल मलिक पहले भी कई बार विवादों में रहे हैं। हाल ही में उन्हें फरहाना भट्ट और उनकी मां को बी-ग्रेड कहने के लिए वीकेंड के वार में समझाया गया था। इस दौरान उनके पिता ने भी उन्हें जुबान पर काबू रखने की सलाह दी। अब तान्या के साथ हुए झगड़े ने यह साफ कर दिया है कि अमाल मलिक का व्यक्तित्व और उनके प्रतिक्रियाशील स्वभाव घर में और ड्रामा पैदा कर सकता है।

दर्शकों के लिए यह बहस शो में नई रंगत लेकर आई है। सोशल मीडिया पर इस एपिसोड को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया काफी उत्सुकता और आलोचना दोनों में बंटी हुई है। कुछ दर्शक अमाल की बातें सही मानते हुए उनका समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ तान्या के पक्ष में खड़े हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed