{"_id":"6883110b3ce7a6a9b805ddac","slug":"preity-zinta-to-farah-khan-bollywood-mothers-who-opted-for-ivf-2025-07-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"World Embryologist Day: प्रीति जिंटा से लेकर फराह खान तक, आईवीएफ के जरिए ये सेलेब्स बने माता-पिता","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
World Embryologist Day: प्रीति जिंटा से लेकर फराह खान तक, आईवीएफ के जरिए ये सेलेब्स बने माता-पिता
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Fri, 25 Jul 2025 10:37 AM IST
सार
Celebrities Who Opted for IVF and Surrogacy: बॉलीवुड के कई सेलेब्स हैं जिन्होंने आईवीएफ या सरोगेसी का सहारा लिया है और माता-पिता बने हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
आज पूरी दुनिया में 'विश्व भ्रूणविज्ञानी दिवस' मनाया जा रहा है। साल 1978 में आज ही के दिन आईवीएफ की मदद से सबसे पहले बच्चे का जन्म हुआ था। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि वह कौन से बॉलीवुड सेलेब्स हैं जो आईवीएफ या सरोगेसी के जरिए मां-बाप बने हैं।
Trending Videos
2 of 6
फराह खान
- फोटो : इंस्टाग्राम@farahkhankunder
फराह खान
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने साल 2008 में तीन बच्चों, जार, दिवा और आन्या को जन्म दिया। वह 43 साल की उम्र में आईवीएफ की मदद से मां बनीं। फराह खान ने साल 2004 में फिल्म निर्माता शिरीष कुंदर से शादी की थी। वह प्राकृतिक तरीके से मां नहीं बन पाईं। इसके बाद उन्होंने मां बनने के लिए आईवीएफ का सहारा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
प्रीति जिंटा
- फोटो : इंस्टाग्राम-@realpz
प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा बॉलीवुड की उन हस्तियों में शामिल हैं जिन्होंने आईवीएफ अपनाया है। प्रीति जिंटा ने 2021 में आईवीएफ उपचार का विकल्प चुना और अपने पति जीन गुडइनफ के साथ जुड़वां बच्चों, जय और जिया को जन्म दिया। उन्होंने 2016 में लॉस एंजिल्स में एक निजी समारोह में जीन गुडइनफ से शादी की थी।
किरण राव
आमिर खान की पूर्व पत्नी और फिल्म निर्माता किरण राव भी आईवीएफ सरोगेसी के जरिए 2011 में मां बनीं थीं। उनके बेटे का नाम आजाद है। बताया जाता है कि उन्होंने पांच साल तक प्राकृतिक रूप से मां बनने की कोशिश की थी। किरण राव ने साल 2005 में आमिर खान के साथ शादी की थी। दोनों 2021 में तलाक के जरिए अलग हो गए।
विज्ञापन
5 of 6
गौरी खान
- फोटो : इंस्टाग्राम-@gaurikhan
गौरी खान
फिल्म निर्माता गौरी खान भी उन बॉलीवुड हस्तियों में से एक हैं जिन्होंने आईवीएफ सरोगेसी अपनाया। गौरी खान पहले दो बच्चों आर्यन खान और सुहाना खान की मां बन चुकी थीं। इसके बाद उन्होंने आईवीएफ सरोगेसी की मदद ली। इसके बाद उनके बेटे अबराम खान का जन्म हुआ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।