साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' की दहाड़ वीकएंड पर और तेज हो गई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने तीसरे हफ्ते के दौरान भी दमदार कमाई कर रही है। आज फिल्म को सिनेमाघरों में पूरे 18 दिन हो गए हैं। पुष्पा 2 ने आज की कमाई के साथ सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। चलिए जानते हैं फिल्म ने आज कितना कलेक्शन किया...
Pushpa 2: तीसरे रविवार को 'पुष्पा 2' ने हासिल किया मील का पत्थर, बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म
Pushpa 2 Collection Day 17: तीसरे रविवार को 'पुष्पा 2' ने दमदार कमाई कर 'बाहुबली 2' का सबसे बड़ा रिकॉड तोड़ दिया। चलिए जानते हैं कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ने आज कितनी कमाई की।
18वें दिन फिल्म ने बटोरे इतने करोड़ रुपये
आज तीसरे रविवार को 'पुष्पा 2 द रूल' की कमाई में जबरदस्त उछाल देखा गया। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, पुष्पा 2 ने 18वें दिन 30.03 करोड़ रुपये की कमाई की। बीते दिन फिल्म ने 24.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। आज फिल्म के कलेक्शन में 21 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आया। तीसरे रविवार को इतनी मजबूत कमाई करना किसी फिल्म के लिए आसान बात नहीं है। चलिए फिल्म की अब तक की कमाई पर एक नजर डालते हैं...

पुष्पा 2 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
वहीं, फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो पुष्पा 2 का कुल कलेक्शन 1059.68 करोड़ रुपये हो चुका है और इसके साथ ही यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। इसने 'बाहुबली 2' के भारतीय बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया और पहला स्थान हासिल कर लिया। अब तक 'बाहुबली 2' 1030.42 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ पहले स्थान पर थी। चलिए अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों के बारे में जानते हैं...

तीसरे रविवार भी 'पुष्पा 2' ने मारी बाजी
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनने के साथ-साथ पुष्पा 2 ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पुष्पा 2 आज की कमाई के साथ तीसरे रविवार को भी सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म भी बन गई है। चलिए जानते हैं अन्य फिल्मों के तीसरे रविवार के कलेक्शन के बारे में...
फिल्में
तीसरे रविवार की कमाई (करोड़ रुपये में)
पुष्पा 2
30.03
स्त्री 2
22
बाहुबली 2
17.75
गदर 2
16.1
जवान
13.9
दंगल
13.68
'मुफासा' से आगे निकली 'पुष्पा 2'
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' 20 दिसंबर को रिलीज हुई 'मुफासा: द लॉयन किंग' से भी आगे निकल गई है। आज रविवार को 'मुफासा' की कमाई में भी उछाल दर्ज किया गया। फिल्म ने आज 17.78 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, इतनी दमदार कमाई के बावजूद भी 'मुफासा' आज 'पुष्पा 2' से पीछे रह गई। 'मुफासा' का कुल कलेक्शन 40.28 करोड़ रुपये हो चुका है।