साउथ सुपरस्टार दलपति विजय ने हाल ही में राजनीति में एंट्री की घोषणा की। 2 फरवरी को उन्होंने अपनी पार्टी के नाम का भी एलान कर दिया। दलपति ने अपनी पार्टी का नाम 'तमिलागा वेट्री कजगम' रखा है। दलपति विजय के इस घोषणा के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गईं। सुपरस्टार रजनीकांत ने भी दलपति विजय की राजनीतिक शुरुआत को लेकर मीडिया से बात की।
Rajinikanth: राजनीति में एंट्री की विजय की घोषणा पर रजनीकांत ने दी प्रतिक्रिया, कही यह बात
मंगलवार को रजनीकांत हैदराबाद हवाई अड्डे पर देखे गए, इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की और दलपति विजय को आगामी राजनीतिक यात्रा के लिए बधाई दी है। मीडिया ने जब 'जेलर' अभिनेता से विजय के राजनीतिक प्रवेश को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'उनको ढेर सारी बार बधाई और राजनीतिक यात्रा के लिए शुभकामनाएं'।
बता दें कि इन रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म लाल सलाम को लेकर चर्चा में हैं, जो 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सोमवार को फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया। इसके अलावा रजनीकांत जय भीम फेम निर्देशक टीजे ज्ञानवेल की अगली फिल्म 'वेट्टैयन' में भी नजर आएंगे। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग जारी है। इस फिल्म का नाम पहले पहले 'थलाइवर 170' रखा गया था, जिसे बाद में बदला गया।
The Kerala Story: द केरल स्टोरी की ओटीटी रिलीज का इंतजार खत्म, जी 5 पर इस दिन दस्तक देगी सुदीप्तो सेन की फिल्म
वहीं, दलपति विजय वेंकट प्रभु की फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' में व्यस्त हैं। यह फिल्म जुलाई में रिलीज होने की संभावना है। चर्चा है कि इस फिल्म के जरिए दलपति विजय अपने अभिनय करियर का विराम देंगे।
Shahid Kapoor: शाहिद की फिल्म सेंसर बोर्ड के निशाने पर, 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के सीन पर चली कैंची
रिपोर्ट्स की मानें तो 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' दलपति विजय की आखिरी फिल्म होगी। इसके बाद 'लियो' एक्टर अपना सारा ध्यान अपने राजनीति करियर पर लगाएंगे और 2026 में उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। हालांकि, उनकी आखिरी फिल्म के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
OG Release Date: पवन कल्याण की फिल्म 'ओजी' की रिलीज डेट से उठा पर्दा, विलेन बन छाने को तैयार इमरान हाशमी