सब्सक्राइब करें

Riddhima Kapoor: ऋषि कपूर के निधन के बाद हुई ट्रोलिंग पर छलका रिद्धिमा का दर्द, कहा- आपको घर आकर देखना चाहिए..

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सर्वजीत कृष्णा Updated Mon, 28 Oct 2024 08:20 PM IST
सार

Riddhima Kapoor : दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बाद रिद्धिमा कपूर समेत अन्य परिवार के सदस्यों की सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग हुई थी, जिसमें कहा गया था कि वो लोग काफी खुश नजर आ रहे थे। अब इस पर रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपना पक्ष रखा है। 

विज्ञापन
Riddhima Kapoor Sahni opened up on trolling for looking happy after her father Rishi Kapoor demise
रिद्धिमा कपूर - फोटो : इंस्टाग्राम@riddhimakapoorsahniofficial

रिद्धिमा कपूर साहनी इन दिनों फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स के तीसरे सीजन में नजर आ रही हैं। इस बीच उन्होंने ऋषि कपूर निधन के दौरान हुए ट्रोलिंग को लेकर बात की है। जाहिर है कि ऋषि कपूर के निधन से पूरा परिवार सदमे में आ गया था। हालांकि, इस दौरान सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों ने खुश दिखने का आरोप लगाते हुए ट्रोल किया था, जिस पर अब रिद्धिमा ने बात की है। 

Trending Videos
Riddhima Kapoor Sahni opened up on trolling for looking happy after her father Rishi Kapoor demise
रिद्धिमा कपूर रणवीर कपूर - फोटो : इंस्टाग्राम @riddhimakapoorsahniofficial

मां को बताया बहादुर 
ऋषि कपूर के निधन के बाद हुए ट्रोलिंग को लेकर रिद्धिमा ने कहा कि लोगों को ये नहीं पता कि उनके परिवार ने क्या झेला है। उन्होंने ट्रोलिंग को असंवेदनशील बताया, जिसमें ये कहकर उनकी ट्रोलिंग की गई थी कि ऋषि कपूर के मौत के बाद सभी खुश नजर आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने साझा किया कि उन्हें अपनी मां नीतू कपूर पर गर्व है, जिन्होंने इस स्थिति का बहादुरी से सामना किया। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Riddhima Kapoor Sahni opened up on trolling for looking happy after her father Rishi Kapoor demise
रिद्धिमा कपूर - फोटो : इंस्टाग्राम @riddhimakapoorsahniofficial

ट्रोलिंग पर कहा- लोगों को घर आ कर देखना चाहिए
रिद्धिमा ने आगे कहा कि लोग उनसे कहते थे कि वो लोग बहुत खुश दिख रहे हैं, लेकिन हकीकत में ये पल उनके लिए काफी कठिन था। उन्होंने कहा, "लोग हमसे कहते थे, 'ओह वे बहुत खुश दिखते हैं और वे बाहर जा रहे हैं या वे ऐसा कर रहे हैं', लेकिन आपको घर आकर देखना होगा कि क्या होता है।" उन्होंने कहा कि वो लोग सतही तौर पर ठीक नजर आ रहे थे, लेकिन निजी जिंदगी में वो काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि चूंकि उन्होंने उदासी जाहिर नहीं की, इसलिए इसका ये मतलब नहीं था कि वो पीड़ित नहीं थे और लोगों को यह समझना चाहिए था। 
Love And War: इस दिन से शुरू होगी 'लव एंड वॉर' की शूटिंग, रणबीर-आलिया और विक्की के साथ संजय ने बनाई यह योजना

Riddhima Kapoor Sahni opened up on trolling for looking happy after her father Rishi Kapoor demise
रिद्धिमा कपूर - फोटो : इंस्टाग्राम @riddhimakapoorsahniofficial

बताया कैसे ऋषि कपूर के निधन ने सबको करीब ला दिया
ऋषि कपूर के निधन को लेकर सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक पुराने इंटरव्यू में भी उन्होंने कहा था, "हम अलग-अलग कमरों में जाकर रोते थे, जैसे कि सब कुछ बाहर निकाल दें और फिर आकर सामान्य हो जाएं या सामान्य व्यवहार करें, लेकिन इसने हमें वास्तव में करीब ला दिया है।" इस दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से आने पर मिलने वाले विशेषाधिकारों को लेकर भी बात की है। उन्होंने कहा,"लोग कहते हैं कि फलां व्यक्ति को विशेषाधिकार प्राप्त है, फलां व्यक्ति के पास सब कुछ है; जरूरी नहीं कि आप जान सकें कि दूसरा व्यक्ति किस असुरक्षा का सामना कर रहा है?" गौरतलब है कि फिल्म इंडस्ट्री से आने वाले सेलेब्स को लगातार ये सुनने को मिलता है कि उन्हें विशेषाधिकार प्राप्त हैं। 
Neelam Kothari: जब चंकी पांडे की वजह से नीलम कोठारी हो गईं चोटिल, अभिनेत्री ने साझा किया दिलचस्प किस्सा

विज्ञापन
Riddhima Kapoor Sahni opened up on trolling for looking happy after her father Rishi Kapoor demise
रिद्धिमा कपूर - फोटो : इंस्टाग्राम

साल 2020 में कैंसर से हुआ था ऋषि कपूर का निधन 
बताते चलें कि ऋषि कपूर का साल 2020 में कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया था।  उनकी बेटी रिद्धिमा हमेशा लाइमलाइट से दूर रहीं। उन्होंने ज्वेलरी डिजाइन में अपना करियर बनाया। इन दिनों वह करण जौहर के सीरीज फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स के सीजन 3 में नजर आ रही हैं। इस सीरीज में वो महीप कपूर, भावना पांडे, नीलम कोठारी, सीमा सजदेह, शालिनी पासी और कल्याणी के साथ नजर आ रही हैं। 
Singham Again: अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए कितना है फिल्म का रन टाइम

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed