{"_id":"6902f41b27573839700c3a12","slug":"sara-ali-khan-on-dealing-with-trolling-says-i-developed-mental-filter-2025-10-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"इस परेशानी से बचने के लिए सारा अली खान ने बनाया मानसिक फिल्टर, कहा- सार्वजनिक हस्ती के लिए चीजें आसान नहीं","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
इस परेशानी से बचने के लिए सारा अली खान ने बनाया मानसिक फिल्टर, कहा- सार्वजनिक हस्ती के लिए चीजें आसान नहीं
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Thu, 30 Oct 2025 10:44 AM IST
सार
Sara Ali Khan: हाल ही में सारा अली खान ने खुद को ट्रोल किए जाने के बारे में बात की है। उन्होंने उदासी को लेकर भी बात की है।
विज्ञापन
सारा अली खान
- फोटो : इंस्टाग्राम @saraalikhan95
अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। कई बार ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करते हैं। अभिनेत्री मानती हैं कि लगातार ट्रोलिंग और आलोचना का सामना करना आसान नहीं है, खासकर जब यह व्यक्तिगत हो जाए। हालांकि सारा कहती हैं कि समय के साथ उन्होंने मानसिक फिल्टर विकसित कर लिए हैं और जरूरी चीजों पर ध्यान केंद्रित करना सीख लिया है।
सारा अली खान
- फोटो : इंस्टाग्राम @saraalikhan95
मानसिक फिल्टर बनाना सीखा
सारा अली खान ने 2018 में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने 'सिम्बा', 'कुली नंबर 1', 'अतरंगी रे' और 'जरा हटके जरा बचके' जैसी कई फिल्मों में काम किया।
एचटी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा 'जब आप एक सार्वजनिक हस्ती होते हैं, तो चीजें आसान नहीं होतीं, हर तरफ से मशवरे दिए जाते हैं, चाहे आप इसे मानें या न मानें। हालांकि समय के साथ, मैंने एक मानसिक फिल्टर बनाना सीख लिया है।'
यह खबर भी पढ़ें: पति के साथ रोमांटिक हुईं प्रियंका चोपड़ा, जलपरी के साथ बेटी मालती ने दिए पोज; यूजर्स बोले- आप पर आशीर्वाद है
सारा अली खान ने 2018 में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने 'सिम्बा', 'कुली नंबर 1', 'अतरंगी रे' और 'जरा हटके जरा बचके' जैसी कई फिल्मों में काम किया।
एचटी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा 'जब आप एक सार्वजनिक हस्ती होते हैं, तो चीजें आसान नहीं होतीं, हर तरफ से मशवरे दिए जाते हैं, चाहे आप इसे मानें या न मानें। हालांकि समय के साथ, मैंने एक मानसिक फिल्टर बनाना सीख लिया है।'
यह खबर भी पढ़ें: पति के साथ रोमांटिक हुईं प्रियंका चोपड़ा, जलपरी के साथ बेटी मालती ने दिए पोज; यूजर्स बोले- आप पर आशीर्वाद है
विज्ञापन
विज्ञापन
सारा अली खान
- फोटो : इंस्टाग्राम @saraalikhan95
हर कोई आपको नहीं जानता
30 वर्षीय सारा का कहना है, 'मैं मानती हूं कि रचनात्मक आलोचना काम के बारे में होती है और यह मुझे आगे बढ़ने, सीखने और बेहतर बनने में मदद करती है। मैं इसकी बहुत कद्र करती हूं लेकिन जब यह व्यक्तिगत हो जाती है या जब इरादा आपको नीचे गिराने का हो, तो मैं इसे अंदर नहीं आने देती। मुझे एहसास हुआ है कि हर कोई आपको नहीं जानता और हर किसी को जानने की जरूरत भी नहीं है। मैं चाहती हूं कि मैं उन लोगों से जुड़ी रहूं जो मुझे स्क्रीन के बाहर जानते हैं।'
30 वर्षीय सारा का कहना है, 'मैं मानती हूं कि रचनात्मक आलोचना काम के बारे में होती है और यह मुझे आगे बढ़ने, सीखने और बेहतर बनने में मदद करती है। मैं इसकी बहुत कद्र करती हूं लेकिन जब यह व्यक्तिगत हो जाती है या जब इरादा आपको नीचे गिराने का हो, तो मैं इसे अंदर नहीं आने देती। मुझे एहसास हुआ है कि हर कोई आपको नहीं जानता और हर किसी को जानने की जरूरत भी नहीं है। मैं चाहती हूं कि मैं उन लोगों से जुड़ी रहूं जो मुझे स्क्रीन के बाहर जानते हैं।'
सारा अली खान
- फोटो : इंस्टाग्राम- @saraalikhan95
उदास होना ठीक है
मायूसी को लेकर सारा ने कहा 'मैं ज्यादातर समय ऊर्जावान रहती हूं, लेकिन यकीन मानिए, मेरे भी कुछ आराम के दिन होते हैं! हम सब इंसान हैं, लेकिन मैंने सीखा है कि चिंतित और उदास होना बिल्कुल ठीक है।'
मायूसी को लेकर सारा ने कहा 'मैं ज्यादातर समय ऊर्जावान रहती हूं, लेकिन यकीन मानिए, मेरे भी कुछ आराम के दिन होते हैं! हम सब इंसान हैं, लेकिन मैंने सीखा है कि चिंतित और उदास होना बिल्कुल ठीक है।'
विज्ञापन
सारा अली खान
- फोटो : इंस्टाग्राम@saraalikhan95
सारा का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो सारा अली खान हाल ही में फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल और फातिमा सना शेख भी थीं। वह जल्द ही फिल्म 'पति पत्नी और वो दो' में नजर आने वाली हैं।
काम की बात करें तो सारा अली खान हाल ही में फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल और फातिमा सना शेख भी थीं। वह जल्द ही फिल्म 'पति पत्नी और वो दो' में नजर आने वाली हैं।