सब्सक्राइब करें

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से ‘केसरी 2’ तक, जानिए अनन्या पांडे की अब तक की फिल्मी यात्रा; कौन सी हुई हिट या फ्लाप?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Thu, 30 Oct 2025 08:02 AM IST
सार

Ananya Panday Birthday: अनन्या पांडे बॉलीवुड की उभरती हुईं अभिनेत्रियों में शुमार हैं। आज गुरुवार को एक्ट्रेस के जन्मदिन पर जानेंगे उनके करियर के बारे में।

विज्ञापन
Ananya Panday Birthday Special Her Bollywood Journey from SOTY 2 to Dream Girl 2
अनन्या पांडे - फोटो : अमर उजाला

अनन्या पांडे बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता चंकी पांडे की बेटी हैं। अभिनेत्री अपनी मासूमियत, आत्मविश्वास और स्टाइलिश लुक्स के लिए पहचानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने साल 2019 में अपने फिल्मी सफर सफर की शुरुआत की थी। आज 30 अक्तूबर को अभिनेत्री अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए जानते हैं अनन्या पांडे की फिल्मों और उनके करियर ग्राफ के बारे में विस्तार से।

Ananya Panday Birthday Special Her Bollywood Journey from SOTY 2 to Dream Girl 2
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 - फोटो : एक्स

औसत रही थी डेब्यू फिल्म
अभिनेत्री अनन्या पांडे ने अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत साल 2019 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से की थी। इस फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया था। फिल्म में अभिनेत्री के साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया नजर आए थे। यह फिल्म 2012 की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल थी। आपको बताते चलें कि अनन्या पांडे की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 70.86 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर औसत रही थी। फिल्म में अभिनेत्री को उनकी भूमिका के लिए ‘फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस’ का अवॉर्ड मिला था।

विज्ञापन
विज्ञापन
Ananya Panday Birthday Special Her Bollywood Journey from SOTY 2 to Dream Girl 2
पति पत्नी और वो - फोटो : एक्स@bhumipednekar

'पति-पत्नी और वो' फिल्म ने दी पहली हिट
साल 2019 में ही अनन्या पांडे ने अपने करियर की दूसरी फिल्म 'पति पत्नी और वो' की। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी अहम किरदार में थे। फिल्म में अनन्या पांडे ने तपस्या सिंह का किरदार निभाया था। मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1978 की एक क्लासिक फिल्म का रीमेक थी। 'पति पत्नी और वो' फिल्म ने लगभग 90 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

 

Ananya Panday Birthday Special Her Bollywood Journey from SOTY 2 to Dream Girl 2
खाली पीली - फोटो : imdb

ओटीटी पर भी नजर आईं अनन्या पांडे
साल 2020 में अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की फिल्म 'खाली पीली' रिलीज हुई थी। कोविड के कारण यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही, लेकिन अनन्या के किरदार को पसंद किया गया था। 
शकुन बत्रा के निर्देशन में साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'गहराइयां' में अनन्या पांडे के साथ दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और मौजूद थे। फिल्म में अनन्या ने टिया का किरदार निभाया था, जिन्होंने एक संवेदनशील और मासूम लड़की की भूमिका अदा की थी।

विज्ञापन
Ananya Panday Birthday Special Her Bollywood Journey from SOTY 2 to Dream Girl 2
ड्रीम गर्ल 2 - फोटो : यूट्यूब

आयुष्मान खुराना के साथ की सुपरहिट फिल्म
राज शाण्डिल्य के निर्देशन में साल 2023 में एक फिल्म रिलीज हुई 'ड्रीम गर्ल 2'। यह फिल्म 2019 में आई 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल थी। इसमें अनन्या पांडे ने परी की भूमिका अदा की थी। आयुष्मान खुराना अभिनीत इस फिल्म ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। अनन्या पांडे की यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 140 करोड़ की कमाई की थी। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed